WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष क्या है?

(A) सन् 1986-87

(B) सन् 1999-2000

(C) सन् 2004-05

(D) सन् 2011-12

Answer: B

राजस्थान थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष 1999-2000 है। जबकि अखिल भारत स्तर पर सामान्य थोक मूल्य सूचकांक (WPI) का आधार वर्ष वर्तमान में 2011-12 है।

आर्थिक और सांख्यिकी विभाग के कार्यालय ने राजस्थान में 1 जनवरी 2005 से प्रभाव में आने वाले थोक मूल्य सूचकांक (आधार 1999 – 2000 = 100) की संशोधित श्रृंखला को पहले के WPI (आधार 1952 – 53 = 100) श्रृंखला के स्थान पर प्रस्तुत किया है।

NOTE: थोक मूल्य सूचकांक (WPI) एक सूचकांक है जो खुदरा स्तर से पहले के चरणों में वस्तुओं की कीमत में बदलाव को मापता है और उसकी निगरानी करता है।

निम्बार्क सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ कहां स्थित है?

‘ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर’ राजस्थान के किन जिलों से गुजरेगा?

Leave a Comment

error: Content is protected !!