WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 16 February 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 16 February 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 16 फरवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 16 फरवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan current affairs MCQ 16 February 2023

Q1. खेजड़ी को बचाने वाले बिश्नोई समाज का किस देश की सरकार द्वारा सम्मान किया जाएगा?

(a) कैलिफॉर्निया, USA

(b) दुबई, UAE

(c) सिडनी, ऑस्ट्रेलिया

 (d) मस्कट, ओमान

Answer: B

खेजड़ली जोधपुर राजस्थान में स्थित है। खेजड़ी के लिए राज्य में सर्वप्रथम बलिदान अमृतादेवी के द्वारा सन 1730 में दिया गया। 12 सितम्बर को प्रत्येक वर्ष खेजड़ली दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रथम खेजड़ली दिवस 12 सितम्बर 1978 को मनाया गया था।

राजस्थान के राजकीय वृक्ष खेजड़ी को 31 अक्टूबर,1983 में राज्य वृक्ष घोषित किया गया।
ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के प्रतीक चिन्ह

Q2. IIT, जोधपुर में ‘आविष्कार में नवाचार’ थीम के तहत ‘फ्रेंड्स ऑफ IIT कॉनक्लेव’ का आयोजन कब किया गया?

(a) 9 व 10 फरवरी, 2023

(b) 7 व 8 फरवरी, 2023

(c) 11 व 12 फरवरी, 2023

(d) 5 व 6 फरवरी, 2023

Answer: C

Q3. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा ’25वें राष्ट्रीय लोकानुरंजन मेले’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

(a) जवाहर कला केंद्र, जयपुर

(b) पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर

(c) सम्राट अशोक उद्यान, जोधपुर

(d) राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर

Answer: C

जोधपुर के सम्राट अशोक उद्यान में 18 फरवरी से 25वें राष्ट्रीय लोकानुरंजन मेला की शुरुआत हो रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लोकानुरंजन मेले के उद्घाटन कार्य्रकम में शामिल होंगे. देश-दुनिया में कला कुंभ के रूप में ख़ास पहचान रखने वाला राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का यह तीन दिवसीय मेला इस बार 15 राज्यों के 1,000 से अधिक लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी परंपरागत लोक सांस्कृतिक कलाओं से रूबरू करवाएगा।

Q4. राजस्थान से किसे कृषि मंत्रालय की ओर से ‘नेशनल एग्री-प्रेन्योरशिप अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है?

(a) जितेन्द्र गोदारा

(b) मानवेन्द्र सिंह

(c) हरिसिंह गोदारा

(d) a व b दोनों

Answer: D

Q5. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देश के पहले हाईटेक व निःशुल्क पशु-पक्षी हॉस्पिटल व मोबाइल ट्रॉमा सेंटर का शुभारंभ कहाँ करेंगे?

(a) बाँरा

(b) उदयपुर

(c) जयपुर

(d) बीकानेर

Answer: A

14 फरवरी, 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बारां ज़िले के ग्राम बडां में श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान द्वारा निर्मित श्री महावीर नि:शुल्क पशु-पक्षी अस्पताल और मोबाइल ट्रॉमा सेंटर का शुभारंभ किया।

इस अस्पताल और मोबाइल ट्रॉमा सेंटर में बीमार तथा घायल पशु-पक्षियों को तत्काल उपचार मिल सकेगा, जिससे पर्यावरण के साथ-साथ हमारे आस-पास रहने वाले जीवों का संरक्षण किया जा सकेगा।

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 15 February 2023

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!