WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत सरकार ने 5 जनवरी 1949 को सिरोही का प्रशासन …. सरकार को सौंपा?

(A) मध्य प्रदेश

(B) बम्बई

(​C) राजस्थान

(D) गुजरात

Answer: B

भारत सरकार ने 5 जनवरी 1949 को सिरोही का प्रशासन बम्बई सरकार को सौंपा।

स्वतंत्रता के बाद भारत की केंद्र सरकार और सिरोही राज्य के छोटे शासक के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते के अनुसार, सिरोही राज्य का राज्य प्रशासन 5 जनवरी, 1949 से 25 जनवरी, 1950 तक बॉम्बे सरकार द्वारा लिया गया था। 1950 में सिरोही का राजस्थान में विलय हो गया।

  • सिरोही का राजस्थान संघ में विलय 2 चरणों में पूर्ण हुआ।

NOTE: अंग्रेजों के साथ संधि करने वाली राजस्थान की अन्तिम रियासत- सिरोही (सितंम्बर, 1823 में)

ए॰जी॰जी. का मुख्यालय 1845 ई. में अजमेर से बदलकर माउंट आबू (सिरोही) में रखा गया।

प्रेमा भाई पटेल बॉम्बे राज्य से पहले प्रशासक थे। 1950 में सिरोही का राजस्थान में विलय हो गया।

यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान का एकीकरण

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!