(A) चैत्र माह
(B) सावन माह
(C) फाल्गुन माह
(D) कार्तिक माह
Answer: D
पुष्कर मेला हिन्दू पंचांग के कार्तिक माह की पूर्णिमा को लगता है। पुष्कर मेला, जिसे पुष्कर ऊंट मेला या स्थानीय रूप से कार्तिक मेला या पुष्कर का मेला भी कहा जाता है। पुष्कर मेला भारत के सबसे बड़े ऊंट, घोड़े और पशु मेलों में से एक है।
मेला पुष्कर झील के किनारे लगता है। पुष्कर झील में तीर्थयात्री स्नान करते है। ऐसा माना जाता है कि यहां स्नान करने पर त्वचा के सारे रोग दूर हो जाते है और त्वचा साफ सुथरी हो जाती है।
पुष्कर को तीर्थराज, कोंकण तीर्थ तथा तीर्थो का मामा भी कहा जाता है।
NOTE: ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार पुष्कर मेला अक्टूबर के अंत में और नवंबर माह की शुरुआत में लगता है।
यह भी जरूर पढ़ें:
‘नेमिनाथ बारहमासा’ के रचियता हैं
दिसंबर 2022 में वीरबाला कालीबाई पुरस्कार किसे दिया गया है?
महाराजा श्री उम्मेद मिल्स राजस्थान में कहाँ स्थित है?
‘राजपूताना मध्य भारत सभा’ का दूसरा अधिवेशन 1919 ई. में कहाँ सम्पन्न हुआ?