WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गंभीरी तथा बेड़च नदियों के संगम पर कौनसा किला स्थित हैं?

(A) रणथम्भौर किला

(B) कुम्भलगढ़ किला

(C) टॉडगढ़ किला

(D) चित्तौड़गढ़ किला

Answer: D

चित्तौड़गढ़ दुर्ग गंभीरी और बेड़च नदियों के संगम पर स्थित हैं। इस दुर्ग को चित्रकूट नामक पहाडी पर बनाया गया है। चित्तौड़गढ़ किले का निर्माण मौर्यवंशीय राजा चित्रांगद मौर्या ने 7वीं शताब्दी में करवाया था

चित्तौड़गढ़ दुर्ग के 7 दरवाजे – प्रथम दरवाजे का नाम पाण्डुपोल, दूसरा द्वार भैरवपोल, तीसरा द्वार गणेशपोल चौथा द्वार लक्ष्मणपोल, पाँचवा द्वार जोड़न पोल, छठा द्वार त्रिपोलिया तथा सातवां द्वार रामपोल है।

चित्तौड़गढ़ दुर्ग राज्य का दक्षिणी-पूर्वी द्वार है। इस के बारे में कहा जाता है कि “गढ तो चित्तौड़गढ़ बाकी सब गढैया।”

NOTE: यह दुर्ग सबसे बडा लिविंग फोर्ट है। इस दुर्ग को प्राचीन किलों का सिरमौर कहा जाता है। इस दुर्ग के प्रमुख मंदिर कुम्भ श्यामा, मीरां, श्रृंगार चंवरी, नीलकंठ व कालिका माता का है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!