Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 3 February 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 3 फरवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 3 फरवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023
Rajasthan current affairs MCQ 3 February 2023
Q1. राजस्थान के किस विभाग द्वारा लोगों को शिक्षित करने हेतु यूट्यूब पर लघु फिल्मों का निर्माण किया जाएगा?
(a) पंचायती राज विभाग
(b) सामाजिक कल्याण विभाग
(c) स्थानीय स्वशासन विभाग
(d) महिला एवं बाल विकास विभाग
Answer: A
राजस्थान में पंचायती राज विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि प्रदेश के सरपंच, वार्ड पंच, आमजन, विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारियों को विभाग की योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी देने के लिए लघु फिल्में तैयार करवाई जाएंगी। इसके माध्यम से उन्हें शिक्षित किया जाएगा।
शासन सचिव ने कहा कि विभाग द्वारा आगामी दिनों में यूट्यूब चैनल भी प्रारंभ किया जाएगा। यूट्यूब चैनल पर मनरेगा, मनरेगा के तहत किए गए कार्यों की माप पुस्तिका, स्वच्छ भारत मिशन, ओडीएफ प्लस के कॉम्पोनेंट्स, चारागाह भूमियों का संरक्षण सुरक्षा व संवर्धन, महिला स्वयं सहायता समूह के कार्य व योगदान, ग्रामीण कार्य निर्देशिका 2010, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, मैजिक पिट, सोक पिट का निर्माण, जैसे विषयों पर वीडियो तैयार किए जाएंगे।
Q2. 8वाँ राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(a) जोधपुर
(b) नागौर
(c) जालोर
(d) पाली
Answer: A
पांच दिवसीय राष्ट्रीय तेजादर्शन महोत्सव का आगाज 4 फरवरी, 2023 से जोधपुर जिले के लूणावास गांव के वीर तेजा मंदिर पर आयोजित होगा। पांच दिवसीय तेजा दर्शन महोत्सव में प्रतिदिन वीर तेजाजी कथा,सम्मान समारोह , शैक्षिक उद्बोधन, दानदाता सम्मान, वितरण तथा रात्रिकालीन समय में पांच दिन तक देश के प्रसिद्ध भजन गायकों गोभक्त ओम मुंडेल डिगरना,गजेंद्र अजमेरा, तुलछाराम भंनगावा भजनों व लोक कलाकार नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे।
Q3.’39वीं जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप’ में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) कृष्णा नागर
(b) राहुल डागर
(c) सिमरन मेघवांशी
(d) b व c दोनों
Answer: D
Q4. राज्य के कोचिंग संस्थाओं में सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष अभियान कब से चलाया जाएगा?
(a) 2 से 9 मार्च, 2023
(b) 2 से 9 फरवरी, 2023
(c) 12 से 19 फरवरी, 2023
(d) 21 से 28 फरवरी, 2023
Answer: B
राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं, सुजस मोबाइल एप तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से किये जा रहे प्रचार-प्रसार की जानकारी युवाओं तक पहुँचाई जाएगी। जानकारी के अनुसार कोचिंग संस्थाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बीच सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिये 2 से 9 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निर्देशानुसार यह अभियान संचालित किया जाएगा।
यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं |
Q5. राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गाँधी नहर परियोजना (IGNP) में कोलायत लिफ्ट रिलाइनिंग हेतु कितनी राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है?
(a) 124.15 करोड़ रुपये
(b) 125.15 करोड़ रुपये
(c) 123.15 करोड़ रुपये
(d) 122.15 करोड़ रुपये
Answer: C
Q6. हाल ही में राजस्थान के किस IAS अधिकारी को ‘प्रॉमिनेंट एलुमिनी अवॉर्ड’ से नवाज़ा गया है?
(a) हुकुम सिंह मीणा
(b) ताराचंद मीणा
(c) जितेन्द्र कुमार सोनी
(d) सिद्धार्थ सिहाग
Answer: A
करोली ग्राम पहाड़ी निवासी आईएएस हुकम सिंह मीणा को ‘प्रॉमिनेंट एलुमिनी अवॉर्ड’ से नवाज़ा गया है।
Q7. पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी द्वारा कितने लेखकों को ‘बाल साहित्य मनीषी उपाधि’ से सम्मानित किया जाएगा?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Answer: C
पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी द्वारा बाल साहित्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ योगदान देने वाले 5 लेखकों को ’बाल साहित्य मनीषी’ उपाधि से सम्मानित किया जायेगा।
यह भी जरूर पढ़ें:
Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 2 February 2023