WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसकी सिफारिशों के आधार पर आबू एवं देलवाड़ा तहसील को राजस्थान में मिलाया गया था?

(A) फजल अली

(B) गोकुल भाई भट्ट

(C) गुरुमुख निहाल सिंह

(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

Answer: A

फजल अली की सिफारिशों के आधार पर आबू और देलवाड़ा तहसील को राजस्थान में मिला दिया गया। 22 दिसम्बर 1953 में न्यायाधीश फजल अली की अध्यक्षता में प्रथम राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन हुआ। इस आयोग के तीन सदस्य – न्यायमूर्ति फजल अली, हृदयनाथ कुंजरू और केएम पाणिक्कर थे।

इस आयोग में राजस्थान से एकमात्र सदस्य हृदयनाथ कुंजरू था। 

राजस्थान के एकीकरण का श्रेय सरदार वल्लभभाई पटेल को दिया जाता है। राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में पूरा हुआ। राजस्थान का एकीकरण 18 मार्च 1948 से शुरू होकर 1 नवंबर 1956 को पूरा हुआ। राजस्थान के एकीकरण में 8 वर्ष 7 माह 14 दिन का समय लगा।

राजस्थान के किन जिलों में ‘इन्सेप्टीसोल्स मृदा’ पायी जाती है?

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स की स्थापना किसने की?

यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान का एकीकरण

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!