राजस्थान हाईकोर्ट में 9 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति

राजस्थान हाईकोर्ट में 9 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति: राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जोधपुर में नव नियुक्त सभी 9 जजों को मुख्य न्यायाधीश पंकज मित्थल ने शपथ दिलाई। हाईकोर्ट में 3 वकील और 6 न्यायिक अधिकारी कोटे से जज नियुक्ति हुई है।

  • राजस्थान हाईकोर्ट में 9 नए न्यायाधीश आने पर मुख्य न्यायाधीश सहित 35 न्यायाधीश हो गए है।
  • न्यायिक अधिकारी कोटे से राजेंद्र प्रकाश सोनी, अशोक कुमार जैन, योगेंद्र कुमार पुरोहित, भुवन गोयल, प्रवीण भटनागर, आशुतोष कुमार के नाम की मंजूरी दी गई है।
  • वकील कोटे से अनिल उपमन व नूपुर भाटी, गणेशाराम मीणा के नाम की मंजूरी दी गई है ।
  • हाईकोर्ट में महिला न्यायाधीशों की संख्या 3 हो चुकी है, इनमें न्यायाधीश शुभा मेहता, रेखा बोराणा, नूपुर भाटी है ।
  • हाईकोर्ट में न्यायाधीश दंपतियों की संख्या 2 हो गई है न्यायाधीश महेंद्र गोयल व न्यायाधीश शुभा मेहता , न्यायाधीश डॉ. पीएस भाटी तथा न्यायाधीश नूपुर भाटी।

Leave a Comment

x