(A) 8
(B) 16
(C) 10
(D) 14
Answer: D
बातां री फुलवारी राजस्थानी भाषा के विख्यात साहित्यकार विजयदान देथा द्वारा रचित एक लोककथाएँ है जिसके लिये उन्हें सन् 1974 में राजस्थानी भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
14 खंड़ों में प्रकाशित ‘बातां री फुलवारी’ के 10वें खंड के लिए साहित्य अकादमी से पुरस्कृत विजयदान देथा को लोक कथाओं के विकास में योगदान के चलते 2011 के साहित्य नोबेल पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया था। हालांकि बाद में यह अवॉर्ड टॉमस ट्रांसट्रॉमर को दिया गया।