1857 की क्रांति के दौरान जयपुर के पॉलिटिंकल ऐजेण्ट कौन थे?

(A) मेजर बर्टन

(B) विलियम ईडन

(C) मॉक मैसन

(D) मेजर मॉरीसन

Answer: B

भारत में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की शुरूआत 10 मई, 1857 को मेरठ छावनी से हुई। राजस्थान में 1857 की क्रान्ति की शुरूआत 28 मई 1857 को नसीराबाद छावनी से हुई।

राजस्थान में 1857 की क्रान्ति के समय  छः ब्रिटिश सैनिक छावनियां थी।

NOTE: खैरवाड़ा (उदयपुर) व ब्यावर (अजमेर) सैनिक छावनीयों ने इस सैनिक विद्रोह में भाग नहीं लिया।

राजस्थान में 1857 की क्रांति के दौरान राज्य के शासक तथा पोलिटिकल एजेन्ट

राज्यशासकपोलिटिकल एजेन्ट
जोधपुरमहाराजा तख्त सिंहमैक मोसन
भरतपुरमहाराजा जसवंत सिंह Iमॉरिसन
जयपुरमहाराजा राम सिंह IIविलियम ईडन
कोटामहाराव राम सिंह IIमेजर बर्टन
उदयपुरमहाराणा स्वरूप सिंहकैप्टन शावर्स

यह भी जरूर पढ़ें:

राजस्थान में 1857 की क्रान्ति

Leave a Comment