WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan current affairs 2023 MCQ: 17 January 2023

Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 17 January 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 17 जनवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 17 जनवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan current affairs MCQ 17 January 2023

Q1. केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनलाल मेघवाल किस किले की खोई हुई नटराज की प्रतिमा उसे पुन: सौपेंगे?

(a) रणथम्भोर दुर्ग

(b) आमेर दुर्ग

(c) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

(d) जालौर दुर्ग

Answer: C

यह प्रतिमा नवीं से दसवीं शताब्‍दी के बीच की है जिसे चित्‍तौडगढ़ जिले के बदोली स्थित शिव मंदिर से 1998 में चुरा लिया गया था। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद वर्ष 2020 में इस प्रतिमा को लंदन के एक निजी संग्रहालय से भारत लाने में कामयाबी मिली थी।

भारत में नटराज की मूर्ति का इतिहास

1998 में चित्तौड़गढ़ के बडोली स्थित शिव मंदिर से नटराज की मूर्तियों की चोरी हो गई थी। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद मूर्तियों को 2020 में लंदन के एक निजी संग्रहालय से भारत लाया गया था। केंद्रीय मंत्री ने चित्तौड़गढ़ किले पर रोपवे बनवाना और चित्तौड़गढ़ को भारतमाला योजना से जोड़ना भी सुनिश्चित किया है।

Q2. बीकानेर में आयोजित ‘ऊँट महोत्सव 2023 में मिस्टर बीकाणा व मिस मरवण का खिताब किसने जीता है?

(a) पंकज शर्मा व अशोक बोहरा

(b) अशोक बोहरा व के. सच्चिदानंद

(c) राज सिंह व डॉ. करणी सिंह

(d) रविंद्र जोशी व कोमल सिद्ध

Answer: D

अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित मिस मरवण और मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिताएं देशी-विदेशी पर्यटकों के विशेष आकर्षण का केंद्र रही। एक ओर जहां पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे रोबीले वीर रस से ओतप्रोत गीतों के साथ कदमताल करते दिखे, वहीं नखशिख श्रृंगार के साथ युवतियों ने मिस मरवण प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई। कोमल सिद्ध ने मिस मरवण का खिताब जीता। हर्षिता मारू उपविजेता रही। इसी प्रकार रविंद्र जोशी मिस्टर बीकाणा चुने गए। इस प्रतियोगिता में योगेश शर्मा और शाश्वत राजपुरोहित संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।

Q3. राजस्थान में पहला ई-ऑफिस पुलिस रेंज कार्यालय’ कौन-सा होगा?

(a) जोधपुर

(b) बीकानेर

(c) नागौर

(d) उदयपुर

Answer: B

सरकार व पुलिस मुख्यालय की ओर से ई- फाइल राजकाज परियोजना सरकारी आयुक्तालयों, निदेशालयों में मिशन मोड पर लागू की जा रही है। इसके लिए प्रदेश से पुलिस विभाग के बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय का चयन किया गया है। पहले चरण में इस कार्यालय को ई-ऑफिस के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश के सभी रेंज व आयुक्त कार्यालयों को ई-ऑफिस के रूप में तैयार किया जाएगा।

Q4. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) के शहरों में अनुसार राजस्थान के कितने प्रदूषण का स्तर सर्वाधिक है?

(a) 5

(b) 7

(c) 4

(d) 9

Answer: A

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण: राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (National Green Tribunal - NGT) की स्थापना 18 अक्तूबर, 2010 को राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिनियम (National Green Tribunal Act), 2010 के तहत की गई थी।

NGT की स्थापना के साथ भारत एक विशेष पर्यावरण न्यायाधिकरण (Specialised Environmental Tribunal) स्थापित करने वाला दुनिया का तीसरा (और पहला विकासशील) देश बन गया। इससे पहले केवल ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में ही ऐसे किसी निकाय की स्थापना की गई थी।

Q5. विश्व के सबसे बड़े रिवर क्रूज गंगा विलास का निर्माण किसके द्वारा किया गया है?

(a) राज सिंह

(b) गिरधर व्यास

(c) रतन टाटा

(d) गौतम अडानी

Answer: A

दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज गंगा विलास क्रूज अपने सफर पर निकल चुका है। फ्लैगशिप क्रूज का उद्घाटन 13 जनवरी को वाराणसी से किया गया था। और यह 51 दिनों में 39 यात्रियों के साथ बांग्लादेश होते हुए डिब्रूगढ़ (असम) पहुंचेगा।

दुनिया का सबसे बड़ा रिवर क्रूज अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज (Antara Luxury River Cruises) के सीईओ और संस्थापक राज सिंह का है, जिसने क्रूज का निर्माण किया है।

Q6. राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (RPTC) में पहली बार भारतीयों के साथ टोगो, अफ्रीका के कितने सैनिकों को VIP सिक्यूरिटी और कमांडो ट्रेनिंग दी जाएगी?

(a) 34

(b) 40

(c) 50

(d) 20

Answer: B

Q7. ’8वाँ महाकवि कन्हैयालाल सेठिया ‘अवॉर्ड’ किसे दिया जाएगा?

(a) कमल नाहटा

(b) वेदव्यास

(c) के. सच्चिदानंद

(d) कोमल सिद्ध

Answer: C

Q8. राँची में आयोजित चैंपियनशिप में हनुमानगढ़ राष्ट्रीय जूडो के राहुल सेवता ने कौन-सा पदक जीता है?

(a) रजत पदक

(b) कांस्य पदक

(c) स्वर्ण पदक

(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

Answer: C

Q9. हाल ही में 1 से 5 फरवरी, 2023 को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘प्राइड ऑफ राजस्थान अवॉर्ड’ किसे दिया जाएगा?

(a) कमल नाहटा

(b) राज बंसल

(c) राजपाल यादव

(d) संजय मिश्रा

Answer: B

Q10. राजस्थान में नवनिर्मित ‘नीमच माता मंदिर रोप-वे’ किस जिले में स्थित है?

(a) उदयपुर

(b) जोधपुर

(c) बीकानेर

(d) जयपुर

Answer: A

  • प्रस्तावित रोप-वे देवाली छोर पर फतहसागर किनारे नीमच माता मंदिर पहाड़ी की तलहटी से मंदिर तक बनेगा। इसकी लंबाई 400 मीटर होगी।
  • करणी माता रोप-वे 2007 में शुरु हुआ था।

यह भी जरूर पढ़ें:

राजस्थान में रोप-वे (Rajasthan Rope Way)

राजस्थान का पहला स्वचालित रोप-वे: खोले के हनुमान जी

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!