WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान में सबसे बड़े न्यूक्लियर पॉवर प्लांट (NPCIL) का निर्माण शुरू

राजस्थान में सबसे बड़े न्यूक्लियर पॉवर प्लांट (NPCIL) का निर्माण शुरू: बांसवाड़ा में न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड की ओर से स्थापित होने वाला परमाणु बिजलीघर विकिरण आदि की दृष्टि से सबसे सुरक्षित होगा। परमाणु बिजलीघर के अन्तर्गत प्री-प्रोजेक्ट कार्य भी आरंभ हो गए हैं।

केंद्र सरकार से स्वीकृत इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत कटुम्बी, रेल, बारी, सजवानिया, आड़ीभीत और खाण्डियादेव में 665 हैक्टेयर भूमि अवाप्त की है।

बांसवाड़ा में एनपीसीआईएल की ओर से स्थापित किए जाने वाले परमाणु बिजलीघर में 700-700 मेगावट की चार यूनिट लगनी है। हर यूनिट में एक-एक साल का अंतर रहेगा।स्वदेशी तकनीकी से निर्मित होने वाला यह दाबित भारी पानी संयंत्र रहेगा।

NOTE: बांसवाड़ा की स्‍थापना बांसिया भील ने की थी। बांसवाड़ा को सौ द्वीपों का शहर भी कहा जाता है। क्योंकि यहाँ से होकर बहने वाली माही नदी में अनेकानेक से द्वीप हैं।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!