Rajasthan Current Affairs 2023 MCQ: 6 January 2023 (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 6 जनवरी 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 6 जनवरी 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan current affairs MCQ 2023 I राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2023
Rajasthan current affairs MCQ 6 January 2023
Q1. हाल ही में केंद्रीय वस्त्र मंत्री पीयूष गोयल ने किसे ‘एक्सीलेंट एक्सपोर्ट प्रमोशन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है?
(a) सुनीता गुलाटी
(b) वंशिका शर्मा
(c) शिवा चौहान
(d) खेमचंद खत्री
Answer: D
Q2. हाल ही में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो की मेजबानी में पुलिस जाँच एजेंसियों के प्रमुखों का तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) बीकानेर
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) जोधपुर
Answer: B
यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं |
Q3. सामाजिक न्याय व अधिकारिकता सत्यापन अब किस तकनीक पर विभाग, पेंशन योजनाओं का वार्षिक आधारित एप से करेगा?
(a) जीवित प्रमाण पत्र
(b) फेस आइडेंटिफिकेशन
(c) बायोमैट्रिक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: B
Q4. देश के 18 राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थानों के बीच आयोजित प्रतियोगिता ‘कन्वर्ज – 2022’ में NIFT जोधपुर नेकितने पदक जीते हैं?
(a) 8 पदक
(b) 10 पदक
(c) 11 पदक
(d) 12 पदक
Answer: A
Q5. हाल ही में कर्मचारियों के हितों के लिए बनी किस कमेटी ने मुख्यमंत्री को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपी है?
(a) खेमराज कमेटी
(b) जस्टिस एच.आर. कुड़ी कमेटी
(c) विजय कुमार व्यास कमेटी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: A
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विभिन्न कर्मचारी संगठनों की मांगों के अध्ययन एवं विश्लेषण के लिये गठित खेमराज कमेटी ने अपनी अंतिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की।
Q6. जैन आचार्य विजय वल्लभ सूरीश्वर (जैसलमेर पंजाब केसरी) की जयंती पर भारत सरकार ने कितने रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया है?
(a) 450 रुपये
(b) 100 रुपये
(c) 150 रुपये
(d) 200 रुपये
Answer: C
यह भी जरूर पढ़ें: भारत का भूगोल MCQ | Indian Geography MCQ |
Q7. 5 से 7 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली ‘अखिल भारतीय सिविल सेवा तैराकी प्रतियोगिता’ में राजस्थान की टीम का कप्तान किसे बनाया गया है?
(a) अनिल शर्मा
(b) संजय कुमार
(c) विनय कुमार
(d) रणवीर सिंह राणावत
Answer: D
Rajasthan current affairs MCQ 5 January 2023
Q1. ‘राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति 2022’ के अनुसार न्यूनतम कितनी जगह के साथ छत उपलब्ध करवाने का प्रावधान है?
(a) 75 वर्ग फीट प्रति व्यक्ति
(b) 50 वर्ग फीट प्रति व्यक्ति
(c) 100 वर्ग फीट प्रति परिवार
(d) 100 वर्ग फीट प्रति व्यक्ति
Answer: B
- राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति-2022’ के अंतर्गत 50 वर्ग फीट प्रति व्यक्ति की न्यूनतम जगह के साथ छत उपलब्ध कराने, विशेष श्रेणी के लोगों को समुचित निजता एवं सुरक्षा उपलब्ध करवाए जाने संबंधी प्रावधान किये गए हैं।
Q2. हाल ही में ‘राजस्थान राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण की पांचवीं बैठक का आयोजन कहाँ किया गया है?
(a) बीकानेर
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) उदयपुर
Answer: C
राजस्थान के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी की अध्यक्षता में जयपुर में राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण की पाँचवी बैठक आयोजित हुई, जिसमें आर्द्रभूमि को संरक्षित रखने के लिये अधिकारियों को प्रतिबद्धता के साथ काम करने के निर्देश दिए गए।
Q3. सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी कौन है?
(a) शिवा चौहान
(b) कृतिका कुलहरि
(c) स्वाति राठौड़
(d) स्नेहा शेखावत
Answer: A
Q4. ‘इंडिया स्किल्स रिपोर्ट-2023’ के अनुसार राजस्थान में कितने प्रतिशतमहिलाएँ रोजगार करने के योग्य हैं?
(a) 50%
(b) 54%
(c) 56%
(d) 52%
Answer: B
यह भी जरूर पढ़ें: पांडोली में बनेगा मां पन्नाधाय का पैनोरमा |
Q5. राज्य के किस संस्थान में ‘ऋषभ स्वच्छ ऊर्जा अनुसंधान एवं नवाचार केंद्र की स्थापना की जाएगी?
(a) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर
(b) MNIT, जयपुर
(C) IIT जोधपुर
(d) IIM, उदयपुर
Answer: C
Q6. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन में राजस्थान की किन जनजातियों से संवाद किया है?
(a) कथौड़ी
(b) सहरिया
(c) भील
(d) a व दोनों
Answer: D
यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान की जनजातियां |
Q7. 8 से 10 फरवरी, 2023 तक राजस्व मंडल द्वारा ‘आदर्श तहसील निर्माण कार्यशाला’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) जयपुर
(b) सीकर
(c) अजमेर
(d) अलवर
Answer: C