WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान में प्रमुख सहकारी संस्थाएं

राजस्थान में प्रमुख सहकारी संस्थाएं (Rajasthan Progressive Cooperatives): वर्तमान में राज्य में सहकारिता कानून 2001 लागू है, जिसे 14 नवंबर 2002 से राज्य में लागू किया गया था। सन् 1982 में ‘नाबार्ड’ की स्थापना की गई जो सहकारी बैंकों की शीर्ष विनियामक संस्था है तथा सन् 2011 में 97th संविधानिक संशोधन द्वारा सहकारी संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया।

Rajasthan Progressive Cooperatives

(1) राजस्थान राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड

RAJFED (Rajasthan State co-operative marketing federation limited)

  • स्थापना -1957
  • मुख्यालय – जयपुर
  • राजफैड काकार्य -सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को खाद बीज व कीटनाशक उपलब्ध करवाना।
  • राजफैड द्वारा जयपुर (झोटवाड़ा) में सहकारी कीटनाशक फैक्ट्री तथा पशु आहार कारखाना संचालित है।

(2) राजस्थान राज्य सहकारी संघ

  • स्थापना -1957
  • मुख्यालय -जयपुर
  • यह राज्य की शीर्ष सहकारी संस्था है तथा एकमात्र राज्य स्तरीय वैधानिक संस्था है।
  • कार्य – सहकारिता का प्रचार प्रसार व शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान करना।

(3) राजस्थान राज्य सहकारी बैंक

  • स्थापना – 1953
  • मुख्यालय -जयपुर
  • कार्य – ग्रामीण व कृषक समुदाय को केंद्रीय सहकारी बैंकों व सहकारी समितियों के माध्यम से अल्पकालिक कृषि व गैर कृषि ऋण उपलब्ध करवाना। यह राज्य के सभी सहकारी बैंकों की शीर्षस्थ (apex)संस्था है।

(4) राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड

CONFED (Rajasthan State co-operative consumer federation limited)

  • स्थापना– 1967
  • मुख्यालय-जयपुर
  • कार्य– उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध करवाना।

यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान में सहकारिता आंदोलन

(5) राजस्थान जनजातीय क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ (राजस संघ)

  • स्थापना – 27 मार्च,1976
  • मुख्यालय – उदयपुर
  • कार्य-जनजातीय लोगों को ऋण उपलब्ध करवाना व उनकी वन उपज का उचित मूल्य प्रदान करना।

(6) राजस्थान राज्य सहकारी दुग्ध संघ लिमिटेड

RCDF (Rajasthan State co-operative dairy federation limited)

स्थापना-1977

मुख्यालय-जयपुर

कार्य– दुग्ध उत्पादकों को उचित मूल्य प्रदान करना। यह राज्य की सभी सहकारी डेयरी की नियंत्रक संस्था है।

NOTE: राजस्थान की प्रथम डेयरी पद्मा डेयरी (अजमेर) है।

प्रमुख डेरिया 

  1. वेस्टर्न राजस्थान मिल्क यूनियन लिमिटेड(Wrmul)- जोधपुर
  2.  गंगानगर मिल्क यूनियन लिमिटेड (gangmul) – गंगानगर
  3.  उत्तरी राजस्थान मिल्क यूनियन लिमिटेड(Urmul)-बीकानेर

(7) राजस्थान राज्य सहकारी तिलहनउत्पादन संघलिमिटेडतिलम संघ)

  • स्थापना-3 जुलाई,1990
  • मुख्यालय-जयपुर
  • कार्य– राज्य में तिलहन व खाद्य तेलों के क्षेत्र में शीर्षस्थ संस्था। तिलम संघ का RAJFED में विलय प्रायोजित है।
  • यूरोपीय संघ के सहयोग से जालौर, झुंझुनूँ, मेड़ता सिटी, श्रीगंगानगर, गंगापुर सिटी में सरसों के लिए एवं विश्व बैंक के सहयोग से बीकानेर (मूंगफली व सरसों), कोटा (सोयाबीन), फतेहनगर में तेल मिलें प्रारम्भ की गई, इनमें से फतेहपुर, कोटा, श्रीगंगानगर की ही इकाइयाँ वर्तमान में कार्यरत हैं।

(8) राजस्थान राज्य सहकारी कताई एवं बुनाई संघ लिमिटेड

SPINFED (Rajasthan State co-operative spining and zining federation limited)

स्थापना -1993

मुख्यालय -जयपुर

कार्य – राज्य में कपास की खरीद व सहकारी कताई मिलों का संचालन। SPINFEDराज्य में 3 सहकारी कताई मिलों का संचालन करती है।

  • राजस्थान सहकारी कताई मिल-गुलाबपुरा(भीलवाड़ा)
  • गंगापुर सहकारी कताई मिल-भीलवाड़ा
  • श्री गंगानगर सहकारी कताई मिल हनुमानगढ़

यह भी जरूर पढ़ें: राजस्थान में सहकारिता से संबंधित प्रश्न

(9) राजस्थान राज्य सहकारी शिक्षा व प्रबंधन संस्थान

RICEM (Rajasthan Institute of co-operative education and management)

  • स्थापना -1994
  • मुख्यालय -जयपुर
  • कार्य -सहकारिता क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रशिक्षण व प्रदान करना।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!