WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राईका बाग पैलेस जोधपुर

राईका बाग पैलेस जोधपुर: राईका बाग पैलेस, राई का बाग़ रेलवे स्टेशन के पास स्थित है राईका बाग पैलेस का निर्माण सन् 1663-64 में महाराजा जसवंत सिंह प्रथम की हाडी रानी “जसरंग दे” ने करवाया था। चार दीवारी में एक सुन्दर बाग़ का निर्माण करवाया गया। बाग के पास एक तालाब बनवाया जिसका नाम “आशानाडा” रखा।

राईका बाग पैलेस जोधपुर-https://myrpsc.in

जोधपुर के इतिहास में स्थापत्य कला का विशेष महत्व रहा है हर काल के शासकों ने समय और जरुरत के अनुसार स्मारकों के रूप में विभिन्न भवनों, उद्यानों, बावडियों आदि का निर्माण करवाया था।

उन्हीं में से एक है राईका बाग पैलेस,  शहर के मध्य में स्थित एक रमणीय और आकर्षक भवन जो हर पर्यटक को इसकी भव्यता और वास्तुकला देखने पर मजबूर कर देता है।

जोधपुर से बाहर जाते समय राजाओं का पहला पड़ाव राईका बाग पैलेस पर ही होता था तथा जोधपुर में आने वाले ख़ास मेहमानों को भी यहीं ठहराया जाता था।

यह भी जरूर पढ़ें: हवामहल के बारे में  जानकारी

यह स्थान महाराजा जसवंतसिंह जी द्वितीय को बहुत पसंद था इसलिए उन्होंने बाद में इसे अपना स्थायी निवास बना लिया।

जसवंतसिंह जी द्वितीय ने पैलेस में एक अष्टपहलू महल का निमार्ण करवाया था। 1883 में जब स्वामी दयानंद सरस्वती का आगमन जोधपुर में हुआ था तब उन्हें इसी महल में ठहराया गया था और यहीं पर वे आमजनता और राजपरिवार के लोगों को अपने प्रवचन देते थे।

FAQ

जोधपुर में स्थित राई के बाग का निर्माण किसने करवाया था?

राईका बाग पैलेस का निर्माण सन् 1663-64 में महाराजा जसवंत सिंह प्रथम की हाडी रानी “जसरंग दे” ने करवाया था। यह पैलेस राई का बाग़ रेलवे स्टेशन के पास स्थित है।

राईका बाग पैलेस कहां स्थित है?

राईका बाग पैलेस जोधपुर में राई का बाग़ रेलवे स्टेशन के पास स्थित है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!