Q21. नगरपालिका अध्यक्ष या उपाध्यक्ष में अविश्वास अभिव्यक्त करने वाला प्रस्ताव राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा के अंतर्गत लाया जा सकता है?
(a) धारा 42
(b) धारा 46
(c) धारा 53
(d) धारा 56
Answer: C
Q22. नगरपालिका का आंतरिक राजस्व स्त्रोत है –
अ. नगरपालिका द्वारा उद्गृहीत कर
ब. नागरिक सेवाओं के लिए उद्गृहीत उपयोक्ता प्रभार
स. विनियामक और अन्य कानूनी कृत्यों के लिए उद्गृहीत फीस और जुर्माने
(a) केवल अ
(b) केवल ब
(c) अ और ब दोनों
(d) अ, ब और स
Answer: D
Q23. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के अनुसार जिला न्यायाधी के आदेश के खिलाफ अपील निम्न में से किस न्यायालय में की जाएगी?
(a) सर्वोच्च न्यायलय
(b) उच्च न्यायलय
(c) जिला न्यायलय
(d) a व b दोनों
Answer: B
Q24. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के अनुसार निर्वाचन याचिका जिला न्यायधीश के समक्ष कितने दिन के भीतर प्रस्तुत करना अनिवार्य है?
(a) 3 माह
(b) 2 माह
(c) 1 माह
(d) 6 माह
Answer: C
Q25. राजस्थान नगरपालिका (सामान का क्रय और अनुबंध) नियम, 1974 लागू हुआ –
(a) अप्रैल 1974 से
(b) सितंबर 1974 से
(c) दिसंबर 1974 से
(d) मार्च 1975 से
Answer: D
Q26. राजस्थान नगरपालिका (सामान का क्रय और अनुबंध) नियम, 1974 के अनुसार सामान के क्रय करने की निविदाओं के मामले में, निविदाएं आमंत्रित करने की समय सीमा सुमेलित है –
अ. एक लाख की सीमा के लिए 7 दिन
ब. एक लाख से दस लाख तक की सीमा के लिए 10 दिन
स. दस लाख से 1 करोड़ की सीमा के लिए 30 दिन
(a) केवल अ और ब
(b) केवल ब और स
(c) केवल स
(d) केवल अ और स
Answer: A
Q27. इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के पथ विक्रेताओं, असंगठित सेवा क्षेत्र के युवाओं और बेरोजगारों को कितनी राशि तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा –
(a) 10,000 रू
(b) 25,000 रू
(c) 50,000 रू
(d) 1 लाख रू
Answer: C
Q28. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की शुरूआत की गई –
(a) 1 जनवरी, 2015
(b) 25 अप्रैल, 2015
(c) 25 जून, 2015
(d) 15 अगस्त, 2015
Answer: C
Q29. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के अनुसार नगरपालिकाओं में निर्वाचन याचिका किसके समक्ष प्रस्तुत की जाती है –
(a) जिला कलेक्टर
(b) जिला न्यायाधीश
(c) राज्यपाल
(d) अध्यक्ष
Answer: B
Q30. निम्न में से असत्य कथन को छांटिए –
(a) धारा 31 – निर्वाचन याचिका
(b) धारा 28 – भ्रष्ट आचरण
(c) धारा 35 – निरर्हताएं
(d) धारा 36 – निर्हरता का हटाया जाना या उसकी कालावधि में कमी करना
Answer: B
Q31. नगरपालिका के किसी सदस्यों को हटाए जाने के लिए निम्र में से कौनसा आधार सत्य है?
1. वह नगरपालिका की इजाजत के बिना तीन से अधिक लगातार साधारण बैठकों अनुपस्थित रहा है।
2. वह धारा 35 के उपबंधों का पालन करने में विफल रहा है।
3. वह धारा 21 की अपेक्षाओं को पूरा नहीं करता है।
4. वह सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करने में असमर्थ हो गया हो।
(a) 1, 2 व 3
(b) 3 व 4
(c) 1, 3 व 4
(d) उपरोक्त सभी
Answer: C
Q32. नगरपालिका के किसी सदस्य को पद से हटाए जाने का अधिकार किसे प्राप्त है –
(a) अध्यक्ष
(b) मुख्य निर्वाचन अधिकारी
(c) राज्य सरकार
(d) जिला कर्मचारी अधिकारी
Answer: C
Q33. स्थानीय शासन का मेगनाकार्ट कहा जाता है –
(a) लिटन प्रस्ताव
(b) मेमो प्रस्ताव
(c) रॉयल कमीशन प्रस्ताव
(d) रिपन प्रस्ताव
Answer: D
व्याख्या – ‘लाॅर्ड रिपन’ को भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक माना जाता है। वर्ष 1882 में उन्होंने स्थानीय स्वशासन संबंधी प्रस्ताव दिया जिसे स्थानीय स्वशासन संस्थाओं का ‘मैग्नाकार्टा’ कहा जाता है। वर्ष 1919 के भारत शासन अधिनियम के तहत प्रांतों में दोहरे शासन की व्यवस्था की गई तथा स्थानीय स्वशासन को हस्तांतरित विषयों की सूची में रखा गया।
Q34. निम्नांकित आयोग व प्रस्तावों को उनके गठन के आधार पर प्राथमिकता से रखिए –
1. रॉयल कमीशन
2. रिपन प्रस्ताव
3. मेया प्रस्ताव
(a) 1, 2, 3
(b) 2, 1, 3
(c) 3, 2, 1
(d) 3, 1, 2
Answer: C
Q35. सही सुमेलित है –
1. मेयो प्रस्ताव – वित्तीय विकेन्द्रीकरण
2. रिपन प्रस्ताव – लोकतांत्रिक प्रक्रिया
3. हॉबल हाउस प्रस्ताव स्थानीय निकायों को प्रान्तों को सौंपना
(a) 1 व 2
(b) 2 व 3
(c) 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
Answer: D
Q36. रायल कमीशन (1907) की सिफारिश पर स्थानीय निकायों को प्रान्तों को कब सौंपा गया?
(a) भारत शासन अधिनियम 1919
(b) भारतीय परिषद कानून 1909
(c) भारत शासन अधिनियम 1935
(d) भारतीय पुलिस कानून 1861
Answer: A
Q37. प्रान्तों को स्वायत्ता दी गयी –
(a) मॉर्ले मिंटो सुधार
(b) मोंटेगू-चेम्सफोर्ड सुधार
(c) भारतीय स्वतंत्रता कानून
(d) भारत शासन अधिनियम 1935
Answer: D
भारत सरकार अधिनियम 1935 की विशेषताएं
- केंद्र या राज्य सरकार के लिए द्वैध शासन (dual-government/diarchy) की व्यवस्था की गई जैसे 1919 ई. के कानून के अंतर्गत प्रान्तों में की गई थी.
- भारतीय सरकार अधिनियम, 1935 के अंतर्गत एक संघीय न्यायालय (federal court) की स्थापना की गई.
- एक केन्द्रीय बैंक (Reserve Bank of India) की स्थापना की गई.
- बर्मा और अदन को भारत के शासन से अलग कर दिया गया.
Q38. कस्बा क्षेत्र समिति (Town Area Committee) के बारे में सही कथन है –
(1) यह समिति ऐसे गाँवों में गठित की जाती थी जो शहर बनने की ओर अग्रसर है।
(2) इस समिति के अध्यक्ष जिला प्रमुख होते थे।
(3) समिति के सभी सदस्यों को निर्वाचन से चुना जाता था।
(4) समिति का उद्देश्य कस्बे की विकास योजनाएँ तैयार कर उनको क्रियान्वित कराता था।
(a) 1 व 2
(b) 2 व 3
(c) 1 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4
Answer: C
Q39. किस वर्ष में नगर निगम के प्रावधानों से युक्त 12वीं अनुसूची को संविधान में जोड़ा गया था?
(a) 1989
(b) 1951
(c) 1985
(d) 1992
Answer: D
Q40. सामुदायिक विकास कार्यक्रम का सबसे मुख्य लक्षण क्या हैं?
(a) जनता की भागीदारी
(b) प्राकृतिक आपदाओं में सहायता प्रदान करना
(c) स्थानीय लोगों द्वारा भूमि कर एकत्र करना
(d) ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों क्षेत्रों की ओर प्रवास को रोकना
Answer: A