Rajasthan Current Affairs MCQ 2022: विगत परीक्षा में आए हुए प्रश्‍न

Q31. राजस्थान सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना, 2022 में संशोधन के तहत वरिष्ठ नागरिक द्वारा ‘सहायक’ ले जाने के लिए उम्र 65 के स्थान पर ………. पढ़ी जानी चाहिए।

(A) 70

 (B) 60

 (C) 65

Answer: A

Q32. जुलाई 2022 में, राजस्थान सरकार ने किस देश की 11 कंपनियों के साथ एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे 1338 करोड़ रुपए का निवेश होगा?

 (A) अमेरिका

(B) फ्रांस

(C) उत्तरी कोरिया

(D) जापान

Answer: D

Q33. ‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना’ का संबंध है-

(A) कक्षा पहली से 8 वीं तक के बच्चों को गाय के महत्त्व के बारे में बताना

(B) गाय पालकों को प्रोत्साहन देना

(C) कक्षा पहली से 8 वीं तक के बच्चों को हफ्ते में दो बार दूध उपलब्ध करवाना

(D) डेयरी उद्योग में युवाओं को प्रोत्साहित करना

Answer: C

Q34. जून 2022 में, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किन जिलों के 1-1 राजकीय विद्यालय का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है?

(A) जयपुर व जोधपुर

(B) जोधपुर व डूंगरपुर

(C) बूंदी व टोंक

(D) जयपुर व जैसलमेर

Answer: B

Q35. मार्च 2022 में, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों को संस्कृति मंत्रालय के पोर्टल पर अपलोड करने के मामले में राजस्थान का स्थान है –

(A) सातवां

(B) चौथा

(C) तीसरा

(D) पांचवां

Answer: B

Q36. मई 2022 में, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने REVP नीति को मंजूरी दे दी है। REVP में E का अर्थ है –

(A) एमिशन

(B) एंप्लॉयमेंट

(C) इलेक्ट्रिक

(D) एंपावरमेंट

Answer: C

Q37. हाल ही में राजस्थान के किस स्थान पर भारत सरकार की गोबर-धन योजना के तहत एच.पी.सी.एल. ने गोबर से संपीड़ित बायोगैस परियोजना की शुरुआत की है?

(A) सांचौर, जालौर

(B) हिण्डोली, बूंदी

(C) खेपुरा, उदयपुर

(D) मथानिया, जोधपुर

Answer: A

Q38. आर.टी.आई. पोर्टल 2.0 किस आयोग द्वारा लॉन्च किया गया है?

(A) राज्य महिला एवं बाल विकास आयोग

(B) राजस्थान लोक सेवा आयोग

(C) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग

(D) राज्य सूचना आयोग

Answer: D

Q39. राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक परिवर्तन सलाहकार परिषद् का कार्यकाल कब तक के लिए बढ़ा दिया है?

 (A) नवंबर 2022

 (B) दिसंबर 2023

 (C) सितंबर 2023

 (D) जून 2023

Answer: B

Q40. राजस्थान राज्य में वर्तमान में कितनी ‘डाईट’ उपलब्ध है?
(A) 30
(B) 31
(C) 32
(D) 33

Answer: D

Leave a Comment

x