Rajasthan Current Affairs MCQ 2022: विगत परीक्षा में आए हुए प्रश्‍न

Q21. वर्तमान में राजस्थान में उद्योग मंत्री कौन है?

(A) विश्वेंद्र सिंह

(B) शकुंतला रावत

(C) गोविंद राम मेघवाल

(D) भजन लाल जाटव

Answer: B

Q22. आर. वी. आई. द्वारा अर्थशास्त्र/बैंकिंग/वित्तीय मुद्दों पर मूल रूप से हिन्दी में किताबें लिखने के लिए किसे पुरस्कृत किया गया?

(A) राजेन्द्र चाहर और डॉ. राजीव सैनी

(B) सृष्टि देशमुख और श्रुति सिहाग

(C) प्रोफेसर रेणु जटाना और डॉ. सागर सांवरिया

(D) मंजू कुमारी और डॉ. राधिका बजाज

Answer: C

Q23. अप्रैल 2022 में, जारी 100 स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में उदयपुर को कौन सा स्थान मिला है?

(A) पहला

(B) तीसरा

(C) चौथा

(D) दूसरा

Answer: D

Q24. मेडिफेस्ट 2022 प्रदर्शनी का आयोजन किस शहर में किया गया?

(A) जयपुर

(B) बूंदी

(C) कोटा

(D) जैसलमेर

Answer: A

Q25. राजस्थान में किस स्थान पर सीमा और तटीय सुरक्षा के पहलुओं पर ‘सुरक्षा मंथन 2022′ का आयोजन किया गया?

(A) श्रीगंगानगर

(B) बीकानेर

(C) बारां

(D) जोधपुर

Answer: D

Q26. किस जिले में स्थित ‘मियां का बाड़ा’ रेलवे स्टेशन का नाम महेश नगर हॉल्ट कर दिया गया है?

(A) जोधपुर

(B) बीकानेर

(C) जयपुर

(D) बाड़मेर

Answer: D

Q27. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में राजस्थान हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया –

(A) विद्याधर नगर स्टेडियम में

(B) रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में

(C) सवाई मानसिंह स्टेडियम में

(D) राजस्थान यूनिवर्सिटी स्टेडियम में

Answer: C

Q28. राजस्थान सरकार द्वारा टी.बी. रोगियों को वित्तीय, पोषण और शैक्षिक सहायता प्रदान करने के लिए कौन सी योजना शुरू की गई है?

(A) चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

(B) राजस्थान निक्षय संबल योजना

(C) निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना

(D) राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना

Answer: B

Q29. मई 2022 में, राजस्थान के किस मंत्रालय ने सिलिकोसिस पोर्टल 2022 का शुभारंभ किया?

(A) आपदा प्रबंधन और राहत मंत्रालय

(B) स्वास्थ्य मंत्रालय

(C) पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

(D) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

Answer: D

Q30. अगस्त 2022 में राजस्थान उच्च न्यायालय का कार्यकारी मुख्य न्यायमूर्ति किसे नियुक्त किया गया है?

(A) न्यायमूर्ति शिंदे संभाजी शिवाजी

(B) न्यायमूर्ति मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव

(C) न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां

(D) न्यायमूर्ति अमजद एहतेशाम सईद

Answer: B

Leave a Comment

x