WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 2022: विगत परीक्षा में आए हुए प्रश्‍न

Q11. ‘चारकोल चित्रांकन कला प्रदर्शनी’ का आयोजन किस संस्थान द्वारा किया गया?

(A) पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर

(B) राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर

(C) राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स, जयपुर

(D) राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर

Answer: A

Q12. राजस्थान सरकार ने ………. सरकार स्त्री निधि के साथ महिलाओं द्वारा संचालित पहला सहकारी बैंक बनाने के समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए-

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) तेलंगाना

(D) बैंगलोर

Answer: C

Q13. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ग्रामीण पर्यटन इकाईयों को रिप्स – 2019 के लाभ दिये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। रिप्स योजना का पूर्ण रूप है

(A) राजस्थान निरीक्षण प्रस्ताव योजना

(B) राजस्थान बीमा प्रोत्साहन योजना

(C) राजस्थान किस्त विधान योजना

(D) राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना

Answer: D

Q14. राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (आर.डी.टी.एम.) का आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया गया?

(A) जयपुर

(B) भीलवाड़ा

(C) चित्तौड़गढ़

(D) उदयपुर

Answer: A

Q15. हाल ही में (मई 2022) में मुख्यमंत्री ने किस जिले में 3 नई तहसील खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

(A) जैसलमेर

(B) चूरू

(C) बांसवाड़ा

(D) जोधपुर

Answer: D

Q16. अप्रैल 2022 तक राजस्थान में कुल कितनी संपत्तियों को हेरिटेज प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके हैं?

(A) 151

 (B) 230

 (C) 143

 (D) 187

Answer: C

Q17. ‘राजस्थान में टिड्डी नियंत्रण’ पुस्तक का विमोचन किसने किया?

(A) लालचंद कटारिया

(B) अशोक गहलोत

(C) रामलाल जाट

(D) मुरारी लाल मीना

Answer: A

Q18. राजस्थान को फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए किस नीति को मंजूरी दी गई?

 (A) राजस्थान फिल्म ट्रेवल प्रोत्साहन नीति – 2022

 (B) राजस्थान फिल्म अन्वेषण प्रोत्साहन नीति – 2022

 (C) राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति – 2022

 (D) राजस्थान फिल्म स्क्रीनिंग प्रोत्साहन नीति – 2022

Answer: C

Q19. जलाई 2022 में भारत सरकार द्वारा ‘उत्सव पोर्टल’ पर जारी सूची में राजस्थान को कौन सा स्थान मिला है?

(A) प्रथम

(B) पंचम

(C) तृतीय

(D) द्वितीय

Answer: A

Q20. किस जिले ने जून 2022 में एक विशेष स्वास्थ्य देखभाल अभियान ‘आंचल’ शुरू किया है?

(A) अजमेर

(B) करौली

(C) डूंगरपुर

(D) जोधपुर

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!