WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 2022: विगत परीक्षा में आए हुए प्रश्‍न

Q51. राजस्थान सरकार द्वारा सर्वप्रथम SMILE प्रोग्राम कब शुरू किया गया था?

(A) 13 अप्रैल 2021

(2) 2 नवंबर 2020

(3) 21 जून 2021

(4) 13 अप्रैल 2020

Answer: D

Q52. रुमा देवी को मारवाड़ रत्न से नवाजा गया, वे ___ से हैं।

(A) जैसलमेर

(C) पाली

(B) जोधपुर

(D) बाड़मेर

Answer: D

Q53. राजस्थान के बाँसवाड़ा जिले ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार (पश्चिमी क्षेत्र) 2022 में ___स्थान प्राप्त किया।

(A) तृतीय

(B) चतुर्थ

(C) पाँचवाँ

(D) द्वितीय

Answer: D

Q54. डिजिटल बाल मेला एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में ____ 2022 से प्रदेश भर में अभियान ‘मैं बाल सरपंच’ की शुरुआत की गई।

(A) जुलाई

(B) अक्टूबर

(C) अगस्त

(D) जून

Answer: B

Q55. ‘स्माइल’ कार्यक्रम का सम्बन्ध है –

(A) पेंशन वेलफेयर से

(B) शिक्षा क्षेत्र से

(C) उद्योगों से

(D) स्वास्थ्य क्षेत्र से

Answer: B

Q56. टेलीमेडिसिन योजना का उद्घाटन किया गया-

(A) झालावाड़ से

(B) बांसवाड़ा से

(C) उदयपुर से

(D) भीलवाड़ा से

Answer: D

Q57. फरवरी 2022 में राजस्थान राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?

(A) सुमन शर्मा

(B) अन्जना मेघवाल

(C) सुमित्रा जैन

(D) रेहाना रयाज़ चिश्ती

Answer: D

Q58. राज्य में उद्यमिता की भावना जागृत करने हेतु सरकार ने 19-20 अगस्त को “राजस्थान डिजी फेस्ट 2022’ का आयोजन किस शहर में किया?

(A) उदयपुर

(B) जोधपुर

(C) कोटा

(D) जयपुर

Answer: D

Q59. राजस्थान का पहला 100% स्वास्थ्य बीमा कवरेज करने वाला गाँव है-

(A) निमारदा

(B) नरैना

(C) नरसाणा

(D) निमराणा

Answer: C

Q60. राजस्थान फिल्म फेस्टिवल 2022, आर. एफ. एफ. का ____ वाँ संस्करण है।

(A) 8

(B) 9

(C) 10

(D) 11

Answer: C

Q61. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगस्त 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मानगढ धाम को ‘राष्ट्रीय स्मारक’ का दर्जा देने का अनुरोध किया। यह किस जिले में स्थित है?

(A) बांसवाड़ा

(B) डूंगरपुर

(C) सिरोही

(D) पाली

Answer: A

Q62. डॉ. सुधीर भण्डारी को कुलपति नियुक्त किया गया है –

(A) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का

(B) राजस्थान विश्वविद्यालय का

(C) राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का

(D) राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का

Answer: D

Q63. राजस्थान ईकोटुरिज्म पॉलिसी लागू की गई –

(A) 2021 में

(B) 2022 में

(C) 2020 में

(D) 2019 में

Answer: A

Q64.रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व के जोन-10 की परिधि में स्थित 110 परिवार वाले निम्नलिखित में से किस गाँव को पार्क की सीमा से स्थानांतरित किया जाना है ?

(A) गढ़ी

(B) कालीभात भाटा

(C) भेरुपुरा

(D) इनडाला

Answer: C

Q65. स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में किस जिले को ‘घर-आधारित नवजात देखभाल’ (एच.बी.एन.सी.) के लिये सम्मानित किया गया?

(A) सीकर

(B) जयपुर

(C) अलवर

(D) अजमेर

Answer: A

Q66. राज्य के प्रथम वर्चुअल कोर्ट का इ-उद्घाटन किसने किया?

(A) अशोक गेहलोत

(B) ओम बिरला

(C) एस. एस. शिन्दे

(D) कलराज मिश्रा

Answer: C

Q67. नीति आयोग के नवाचार सूचकांक 2021 में (जो कि 2022 में प्रकाशित हुआ) राजस्थान की रैंक क्या है?

(A) नवीं

(B) दसवीं

(C) ग्यारहवीं

(D) बारहवीं

Answer: D

Q68. ‘स्वस्थ बेटी’ अभियान जनवरी 2022 में किस जिले से प्रारम्भ किया गया?

(A) अजमेर

(B) भरतपुर

(C) भीलवाड़ा

(D) अलवर

Answer: D

Q69. लोकेन्द्रसिंह व जयदीपसिंह राठौड़ राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं –

(A) क्रिकेट में

(B) कुश्ती में

(C) कबड्डी में

(D) बास्केटबॉल में

Answer: D

Leave a Comment

error: Content is protected !!