WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RSMSSB Forest Guard Answer Key 13 November 2022 Shift 1st

Q41. निम्नलिखित में से कौनसा (भौगोलिक क्षेत्र और जिले) सही सुमेलित नहीं है?

(A) भोराट का पठार – चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा

(B) कूबड़ पट्टी – अजमेर और नागौर

(C) उपरमल का पठार – भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़

(D) छप्पन का मैदान – बांसवाड़ा और प्रतापगढ़

Answer: A

 Q42. ‘पिछवाई’ कलाकृतियों में बने चित्र उद्धृत किए गए हैं –

(A) भगवान राम के जीवन से

(B) पांडवों के जीवन से

(C) भगवान कृष्ण के जीवन से

(D) भगवान शिव के जीवन से

Answer: C

Q43. गणगौर का त्यौहार किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) पोष शुक्ल तृतीया

(B) माघ शुक्ल तृतीया

(C) चैत्र शुक्ल तृतीया

(D) फाल्गुन शुक्ल तृतीया

Answer: C

Q44. ‘मूछला महावीर’ मन्दिर स्थित है –

(A) घाणेराव

(B) मेनाल

(C) नाकोड़ा

(D) किराडू

Answer: A

Q45. निम्नलिखित को मिलाएं –

सूची – I सूची – II

 (a) ऊन मंडी (1) किशनगढ़

(b) संगमरमर मंडी (2) बीकानेर

(c) राजस्थान का कानपुर (3) भीलवाड़ा

(d) गारमेंट सिटी (4) कोटा

 कूट –

(A) a-2, b-1, c-4,d-3

 (B) a-2, b-1, c-3,d-4

 (C) a-4, b-3, c-2,d-1

 (D) a-1, b-2, c-3,d-4

Answer: A

Q46. वल्लया आभूषण पहना जाता है –

(A) हाथों में

(B) सिर पर

(C) गले में

(D) कमर में

Answer: A

Q47. जल उपलब्धता के आधार पर राजस्थान के उच्चतम दो नदियों के बेसिन हैं –

(A) बनास और लूनी

(B) माही और बनास

(C) चम्बल और माही

(D) चम्बल और बनास

Answer: D

Q48. समाज सुधार के उद्देश्य से ‘देश हितैषिणी सभा की स्थापना कहाँ की गई थी?

(A) उदयपुर

(B) अजमेर

(C) जयपुर

(D) शाहपुरा

Answer: A

Q49. पुरन्दर की सन्धि (1665 AD) किसके मध्य हुई थी?

(A) शिवाजी – सवाई जयसिंह

(B) शिवाजी – राजा मानसिंह

(C) शिवाजी – भगवंतदास

(D) शिवाजी – मिर्जा राजा जयसिंह

Answer: D

Q50. राजस्थान में वार्ड पंच, उप-सरपंच किसे संबोधित कर अपना त्यागपत्र देता/देती है?

(A) खण्ड विकास अधिकारी को

(B) ग्राम विकास अधिकारी को

(C) प्रधान, पंचायत समिति को

(D) सरपंच को

Answer: A

Q51. निम्नलिखित में से कौनसा कार्य नगरीय निकायों का नहीं है?

(A) गरीबी निवारण

(B) आबकारी नियमन

(C) जनस्वास्थ्य एवं सफाई

(D) अग्निशमन

Answer: B

Q52. चरू में धर्म स्तुप को इस रूप में भी जाना जाता है –

(A) बिरला मंदिर का घंटाघर

(B) निहाल टावर

(C) लाल घंटाघर

(D) विजय स्तम्भ

Answer: C

Q53. निम्नलिखित में से (अलाउद्दीन खिलजी के समय शासक – स्थान) सुमेलित नहीं है?

(A) चित्तौड़गढ़ – रावल रतनसिंह

(B) रणथम्भौर – हम्मीर देव चौहान

(C) जोधपुर – वीरम देव

(D) सिवाणा – शीतल देव

Answer: C

Q54. राजस्थान में बड़ी तीज का त्यौहार मनाया जाता है –

(A) भाद्र कृष्ण तृतीया

(B) श्रावण कृष्ण तृतीया

(C) लाभाद्रपद शुक्ल तृतीया

(D) चैत्र कृष्ण तृतीया

Answer: A

Q55. राजस्थान में सोम कागदार सिंचाई परियोजना कहाँ स्थित है?

(A) बूंदी

(B) कोटा

(C) उदयपुर

(D) सिरोही

Answer: C

Q56. करौली राज्य ने 1857 के विद्रोह के दौरान किस राज्य की सहायता हेतु अपनी सेना भेजी?

(A) जोधपुर

(B) जयपुर

(C) मेवाड़

(D) कोटा

Answer: D

Q57. ‘रणमल छंद’ की रचना किसने की?

(A) हेमराज

(B) श्रीधर

(C) दलपत

(D) नरपति नाथ

Answer: B

Q58. निम्नलिखित (सीमेण्ट उद्योग-रथान) में से कौनसा सुमेलित नहीं है?

 (A) बिडला व्हाइट सीमेन्ट – गोटान

(B) श्री सीमेन्ट – ब्यावर

(C) मंगलम सीमेन्ट – मोरक

(D) जे. के. सीमेन्ट – निम्बाहेड़ा

Answer: A

Q59. निम्न में से किसका मूल नाम कोशवर्धन था?

(A) शेरगढ़

(B) भानगढ़

(C) मानगढ़

(D) रामगढ़

Answer: A

Q60. डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा क्षेत्र में बोली जाने वाली बोली है –

(A) मालवी

(B) वागड़ी

(C) मारवाड़ी

(D) मेवाड़ी

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!