Q41. निम्नलिखित में से कौनसा (भौगोलिक क्षेत्र और जिले) सही सुमेलित नहीं है?
(A) भोराट का पठार – चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा
(B) कूबड़ पट्टी – अजमेर और नागौर
(C) उपरमल का पठार – भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़
(D) छप्पन का मैदान – बांसवाड़ा और प्रतापगढ़
Answer: A
Q42. ‘पिछवाई’ कलाकृतियों में बने चित्र उद्धृत किए गए हैं –
(A) भगवान राम के जीवन से
(B) पांडवों के जीवन से
(C) भगवान कृष्ण के जीवन से
(D) भगवान शिव के जीवन से
Answer: C
Q43. गणगौर का त्यौहार किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) पोष शुक्ल तृतीया
(B) माघ शुक्ल तृतीया
(C) चैत्र शुक्ल तृतीया
(D) फाल्गुन शुक्ल तृतीया
Answer: C
Q44. ‘मूछला महावीर’ मन्दिर स्थित है –
(A) घाणेराव
(B) मेनाल
(C) नाकोड़ा
(D) किराडू
Answer: A
Q45. निम्नलिखित को मिलाएं –
सूची – I सूची – II
(a) ऊन मंडी (1) किशनगढ़
(b) संगमरमर मंडी (2) बीकानेर
(c) राजस्थान का कानपुर (3) भीलवाड़ा
(d) गारमेंट सिटी (4) कोटा
कूट –
(A) a-2, b-1, c-4,d-3
(B) a-2, b-1, c-3,d-4
(C) a-4, b-3, c-2,d-1
(D) a-1, b-2, c-3,d-4
Answer: A
Q46. वल्लया आभूषण पहना जाता है –
(A) हाथों में
(B) सिर पर
(C) गले में
(D) कमर में
Answer: A
Q47. जल उपलब्धता के आधार पर राजस्थान के उच्चतम दो नदियों के बेसिन हैं –
(A) बनास और लूनी
(B) माही और बनास
(C) चम्बल और माही
(D) चम्बल और बनास
Answer: D
Q48. समाज सुधार के उद्देश्य से ‘देश हितैषिणी सभा की स्थापना कहाँ की गई थी?
(A) उदयपुर
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) शाहपुरा
Answer: A
Q49. पुरन्दर की सन्धि (1665 AD) किसके मध्य हुई थी?
(A) शिवाजी – सवाई जयसिंह
(B) शिवाजी – राजा मानसिंह
(C) शिवाजी – भगवंतदास
(D) शिवाजी – मिर्जा राजा जयसिंह
Answer: D
Q50. राजस्थान में वार्ड पंच, उप-सरपंच किसे संबोधित कर अपना त्यागपत्र देता/देती है?
(A) खण्ड विकास अधिकारी को
(B) ग्राम विकास अधिकारी को
(C) प्रधान, पंचायत समिति को
(D) सरपंच को
Answer: A
Q51. निम्नलिखित में से कौनसा कार्य नगरीय निकायों का नहीं है?
(A) गरीबी निवारण
(B) आबकारी नियमन
(C) जनस्वास्थ्य एवं सफाई
(D) अग्निशमन
Answer: B
Q52. चरू में धर्म स्तुप को इस रूप में भी जाना जाता है –
(A) बिरला मंदिर का घंटाघर
(B) निहाल टावर
(C) लाल घंटाघर
(D) विजय स्तम्भ
Answer: C
Q53. निम्नलिखित में से (अलाउद्दीन खिलजी के समय शासक – स्थान) सुमेलित नहीं है?
(A) चित्तौड़गढ़ – रावल रतनसिंह
(B) रणथम्भौर – हम्मीर देव चौहान
(C) जोधपुर – वीरम देव
(D) सिवाणा – शीतल देव
Answer: C
Q54. राजस्थान में बड़ी तीज का त्यौहार मनाया जाता है –
(A) भाद्र कृष्ण तृतीया
(B) श्रावण कृष्ण तृतीया
(C) लाभाद्रपद शुक्ल तृतीया
(D) चैत्र कृष्ण तृतीया
Answer: A
Q55. राजस्थान में सोम कागदार सिंचाई परियोजना कहाँ स्थित है?
(A) बूंदी
(B) कोटा
(C) उदयपुर
(D) सिरोही
Answer: C
Q56. करौली राज्य ने 1857 के विद्रोह के दौरान किस राज्य की सहायता हेतु अपनी सेना भेजी?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) मेवाड़
(D) कोटा
Answer: D
Q57. ‘रणमल छंद’ की रचना किसने की?
(A) हेमराज
(B) श्रीधर
(C) दलपत
(D) नरपति नाथ
Answer: B
Q58. निम्नलिखित (सीमेण्ट उद्योग-रथान) में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
(A) बिडला व्हाइट सीमेन्ट – गोटान
(B) श्री सीमेन्ट – ब्यावर
(C) मंगलम सीमेन्ट – मोरक
(D) जे. के. सीमेन्ट – निम्बाहेड़ा
Answer: A
Q59. निम्न में से किसका मूल नाम कोशवर्धन था?
(A) शेरगढ़
(B) भानगढ़
(C) मानगढ़
(D) रामगढ़
Answer: A
Q60. डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा क्षेत्र में बोली जाने वाली बोली है –
(A) मालवी
(B) वागड़ी
(C) मारवाड़ी
(D) मेवाड़ी
Answer: B