Rajasthan Forest Guard Answer Key 13 November 2022 Shift 2nd

Q81. निम्नलिखित में से किस जिले में वन का क्षेत्रफल सबसे अधिक है?

(A) उदयपुर

(B) प्रतापगढ़

(C) सिरोही

(D) अलवर

Answer: A

 Q82. निम्नलिखित में से कौन काला हिरण अभ्यारण है?

(A) ताल छापर

(B) सज्जनगढ़

(C) रणथम्भौर

(D) कुंभलगढ़

Answer: A

Q83. नदियों की लंबाई के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा तथ्य गलत है?

 (A) लूनी (495 कि.मी.)

 (B) चंबल (1050 कि.मी.)

 (C) बनास (512 कि.मी.)

 (D) माही (467 कि.मी.)

Answer: D

Q84. गोमती सागर पशु मेले का आयोजन निम्नलिखित में से किस स्थान पर होता है?

(A) बूंदी

(B) कोटा

(C) उदयपुर

(D) झालरापाटन

Answer: D

Q85. ‘द्वितीय साका’ के समय चित्तौड़गढ़ पर किसने आक्रमण किया था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी

(B) फिरोजशाह तुगलक

(C) बहादुर शाह

(D) अकबर

Answer: C

Q86. निम्न में से किस नृत्य में किसी भी वाद्य यंत्र का प्रयोग नहीं किया जाता है?

(A) वालर नृत्य

(B) घूमर नृत्य

(C) चंग नृत्य

(D) गेर नृत्य

Answer: A

Q87. हकीम खां सूरी किसकी सेना का प्रमुख सेनापति था?

(A) शेरशाह सूरी

(B) महाराणा सांगा

(C) महाराणा प्रताप

(D) राव मालदेव

Answer: C

Q88. चम्पानेर की संधि (1456 AD) किन राज्यों के बीच हुई थी?

(A) मालवा – मेवाड़

(B) मालवा- गुजरात

(C) मेवाड़ – गुजरात

(D) मेवाड़ – मारवाड़

Answer: B

Q89. रूपाहली और सुनहरी (स्वर्णिम) छपाई राजस्थान के किन जिलों में प्रसिद्ध है?

(A) जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर

(B) किशनगढ़, चित्तौड़गढ़ और कोटा

(C) अजमेर, टोंक और बांसवाड़ा

(D) बूंदी, पाली और सिरोही

Answer: B

Q90. नवल संप्रदाय की मुख्य पीठ स्थित है –

(A) शाहपुरा में

(B) साबला में

(C) जोधपुर में

(D) रेण में

Answer: C

Q91. ‘टड्डा’ आभूषण पहना जाता है

(A) बाजू में

(B) गले में

(C) सिर पर

(D) कमर में

Answer: A

Q92. राजस्थान को कितने कृषि-जलवायु प्रदेशों में बांटा गया है?

 (A) 9

 (B) 10

 (C) 15

 (D) 20

Answer: B

Q93. राजस्थान में कौनसा ऊर्जा का परम्परागत स्त्रोत नहीं है?

(A) परमाणु ऊर्जा

(B) सौर ऊर्जा

(C) जल विद्युत ऊर्जा

(D) तापीय ऊर्जा

Answer: B

Q94. निम्नलिखित में से कौन सा (गौवंश की नस्ल – राजस्थान में क्षेत्र) सही सुमेलित नहीं है?

(A) कांकरेज – दक्षिणी पूर्वी

(B) राठी – उत्तर पश्चिमी

(C) थारपारकर – पश्चिमी

(D) गिर – मध्यवर्ती और दक्षिणी पूर्वी

Answer: A

Q95. उत्तर-दक्षिण गलियारा राजस्थान के किस जिले से गुजरता है?

(A) जयपुर

(B) दौसा

(C) धौलपुर

(D) सवाई माधोपुर

Answer: C

Q96. निम्नलिखित में से किन जिलों का क्षेत्र ‘भोमट’ कहलाता है?

(A) डूंगरपुर, उदयपुर और सिरोही

(B) अजमेर, बीकानेर और चूरू

(C) सीकर, चूरू और बाड़मेर

(D) बाड़मेर, जालौर और सीकर

Answer: A

Q97. राजस्थान राज्य पर्यावरण नीति प्रथम बार किस वर्ष में घोषित की गई थी?

 (A) 2006

 (B)2008

 (C)2010

 (D) 2012

Answer: C

Q98. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, राजस्थान में ‘cwg’ जलवायु पाई जाती है

(A) शुष्क प्रदेश में

(B) अर्द्ध शुष्क प्रदेश में

(C) दक्षिणी-पूर्वी प्रदेश में

(D) हाड़ौती पठारी प्रदेश में

Answer: C

Q99. निम्नलिखित में से कौनसा (नदी – उत्पत्ति स्थान) सुमेलित नहीं

(A) सोम – बाबलवाड़ा पहाड़ियां

(B) जाखम – छोटी सादड़ी

(C) बनास – खमनौर पहाड़ियां

(D) सागी – जसवंतपुरा पहाड़ियां

Answer: A

Q100. धाती, मारवाड़ी की एक उप-बोली, राजस्थान के किस क्षेत्र में बोली जाती है?

(A) बूंदी

(B) बाड़मेर

(C) प्रतापगढ़

(D) सीकर

Answer: B

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड ऑफिसियल आंसर की कैसे डाउनलोड करें?

  • राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद में आपको न्यूज़ सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड आंसर की पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपको राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड आंसर की डाउनलोड करनी है।
  • आपके सामने राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड आंसर की दिखाई देगी।
  • आंसर की को डाउनलोड करने के बाद में अपनी आंसर की का मिलान कर ले।

Rajasthan Forest Guard Questions Paper 2022 Shift 2nd

Question PaperAnswer Key
DownloadAnswer Key

FAQ

RSMSSB Forest Guard Answer Key 2022 कब जारी होगी ?

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड आन्सर की पीडीएफ़ जल्द जारी कर दी जाएगी ।

RSMSSB Forest Guard Answer Key 2022 कैसे डाउनलोड करें?

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड आन्सर की 2022 डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस व डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया हुआ है ।


इन्हें भी जरूर पढ़ें –

Rajasthan Vanpal Answer 6 November Key 2022Shift II

Rajasthan Forest Guard Answer Key 12 November 2022 – 1st Shift

RPSC 1st Grade Answer key 2022 (15 October 2022 )

Leave a Comment

x