Rajasthan Forest Guard Answer Key 13 November 2022 Shift 2nd

 Q21. निम्नलिखित कॉलमों को सुमेलित कीजिए?

कॉलम-I

(a) जॉन डाल्टन

(b) एंटोनी लैवोजियर

(c) रिक्टर

(d) गे-लुसैक

 कॉलम-II

(i) द्रव्यमान के संरक्षण का नियम

(ii) पारस्परिक गुणों का नियम

(iii) गैसीय आयतन का नियम

(iv) बहु अनुपात का नियम

 कूट :

 (a) a-(i), b-(ii), c-(iii),d-(iv)

 (b) a-(iv), b-(i), c-(ii), d-(iii)

 (c) a-(ii), b-(iii), c-(iv), d-(i)

 (d) a-(iii), b-(iv), c-(ii), d-(i)

Answer: B

 Q22. पृष्ठ तनाव का विमीय सूत्र है?

 (a) [M1L1T-2]

 (b) [M1L0T-2]

 (c) [M1L1T-1]

 (d) [M1L2T0]

Answer: B

Q23. निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि नहीं है?

(a) प्रतिरोध

(b) त्वरण

(c) टॉर्क

(d) आवेग

Answer: A

Q24. रॉकेट और जेट प्लेन की उडान किसके सिद्धान्त का व्यावहारिक अनुप्रयोग है?

(a) रैखिक गति का संरक्षण

(b) बल का संरक्षण

(c) ऊर्जा का संरक्षण

(d) द्रव्यमान का संरक्षण

Answer: A

Q25. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का अच्छा चालक है लेकिन विद्युत का चालक है?

(A) गोल्ड

(B) कॉपर

(C) एबोनाइट

(D) माइका

Answer: D

Q26. यीस्ट किसका महत्त्वपूर्ण स्त्रोत है?

(A) विटामिन C

(B) प्रोटीन

(C) विटामिन B

 (D) विटामिन D

Answer: C

Q27. वायुयान के इंजन की प्रति मिनट परिक्रमण की संख्या मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?

(A) टैकीमीटर

(B) टैकोमीटर

(C) टेलिमीटर

(D) पोलारिमीटर

Answer: B

Q28. निम्नलिखित में से कौन सा रासायनिक परिवर्तन नहीं है

(A) फलों का पकना

(B) दूध का फटना

(C) पानी का जमना

(D) भोजन का पाचन

Answer: C

Q29. ‘वैक्सीनेशन’ शब्द एक लैटिन शब्द से लिया गया है, जिसका संबंध है –

(A) गाय से

(B) बिल्ली से

(C) घोड़े से

(D) कुत्ते से

Answer: A

Q30. यदि प्रतिबिंब सीधा और छोटा है और दर्पण को चेहरे से दूर ले जाने पर यह सीधा रहता है, तो दर्पण ….. दर्पण होता है।

(A) अवतल

(B) उत्तल

(C) समतल

(D) दोनों उत्तल और समतल

Answer: B

Q31. ‘चारकोल चित्रांकन कला प्रदर्शनी’ का आयोजन किस संस्थान द्वारा किया गया?

(A) पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर

(B) राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर

(C) राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स, जयपुर

(D) राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर

Answer: A

Q32. राजस्थान सरकार ने ………. सरकार स्त्री निधि के साथ महिलाओं द्वारा संचालित पहला सहकारी बैंक बनाने के समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए-

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) तेलंगाना

(D) बैंगलोर

Answer: C

Q33. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ग्रामीण पर्यटन इकाईयों को रिप्स – 2019 के लाभ दिये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। रिप्स योजना का पूर्ण रूप है

(A) राजस्थान निरीक्षण प्रस्ताव योजना

(B) राजस्थान बीमा प्रोत्साहन योजना

(C) राजस्थान किस्त विधान योजना

(D) राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना

Answer: D

Q34. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संयास की घोषणा की

(A) अप्रैल 2022 में

(B) जून 2022 में

(C) जुलाई 2022 में

(D) अगस्त 2022 में

Answer: B

Q35. राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (आर.डी.टी.एम.) का आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया गया?

(A) जयपुर

(B) भीलवाड़ा

(C) चित्तौड़गढ़

(D) उदयपुर

Answer: A

Q36. हाल ही में (मई 2022) में मुख्यमंत्री ने किस जिले में 3 नई तहसील खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

(A) जैसलमेर

(B) चूरू

(C) बांसवाड़ा

(D) जोधपुर

Answer: D

Q37. अप्रैल 2022 तक राजस्थान में कुल कितनी संपत्तियों को हेरिटेज प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके हैं?

 (A) 151

 (B) 230

 (C) 143

 (D) 187

Answer: C

Q38. ‘राजस्थान में टिड्डी नियंत्रण’ पुस्तक का विमोचन किसने किया?

(A) लालचंद कटारिया

(B) अशोक गहलोत

(C) रामलाल जाट

(D) मुरारी लाल मीना

Answer: A

Q39.राजस्थान को फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए किस नीति को मंजूरी

दी गई?

 (A) राजस्थान फिल्म ट्रेवल प्रोत्साहन नीति – 2022

 (B) राजस्थान फिल्म अन्वेषण प्रोत्साहन नीति – 2022

 (C) राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति – 2022

 (D) राजस्थान फिल्म स्क्रीनिंग प्रोत्साहन नीति – 2022

Answer: C

Q40. जलाई 2022 में भारत सरकार द्वारा ‘उत्सव पोर्टल’ पर जारी सूची में राजस्थान को कौन सा स्थान मिला है?

(A) प्रथम

(B) पंचम

(C) तृतीय

(D) द्वितीय

Answer: A

Leave a Comment

x