Rajasthan Forest Guard Answer Key 2022 | 12 November 2022 – 2nd Shift

Q41. स्थिर कीमतों (2011-12) पर, राजस्थान की प्रति व्यक्ति आय 2020-21 में कितनी थी?

 (A) 71297

 (B) 72297

 (C) 72387

 (D) 70297

Answer: B

 Q42. निम्नलिखित में से कौन राजस्थानी लोक कला एवं संस्कृति के विकास से संबंधित नहीं हैं?

(A) देवीलाल सागर

(B) शंकर देव ढकाल

(C) रामलाल माथुर

(D) कोमल कोठारी

Answer: B

Q43. निम्नलिखित में से कौनसा दुर्ग ‘जल दुर्ग’ की श्रेणी में आता है?

 (A) जयगढ़ दुर्ग

(B) भैंसरोड़गढ़ दुर्ग

(C) तारागढ़ दुर्ग

(D) अचलगढ़ दुर्ग

Answer: B

Q44. हरमाड़ा युद्ध (1557 ई.) लड़ा गया था –

(A) महाराणा उदयसिंह एवं हाजी खाँ के मध्य

(B) महाराणा सांगा एवं मुगल सम्राट बाबर के मध्य

(C) महाराणा उदयसिंह एवं बनवीर के मध्य

(D) सवाई जयसिंह एवं मराठों के मध्य

Answer: A

Q45. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत हुआ?

 (A) अनुच्छेद 243

 (B) अनुच्छेद 253

 (C) अनुच्छेद 273

 (D) अनुच्छेद 263

Answer: A

Q46. राज्य के मुख्य सचिव का चयन किया जाता है –

(A) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा

(B) मंत्रिमण्डल द्वारा

(C) मुख्यमंत्री द्वारा

(D) विधान सभा अध्यक्ष द्वारा

Answer: C

Rajasthan Vanpal Answer Key 2022

Q47. कालीबंगा के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य नहीं है।

(A) यह एक नगरीय सभ्यता है।

(B) यह हनुमानगढ़ के जिले में है।

(C) यहाँ उत्खनन कार्य से हड़प्पा व पूर्व हडप्प्पा कालीन सभ्यता के अवशेष मिले हैं।

(D) कालीबंगा की सभ्यता आहड़ नदी के किनारे विस्तृत है।

Answer: D

Q48. राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून की अवधि होती है –

(A) मई से अगस्त

(B) जून से सितंबर

(C) जून से नवंबर

(D) सितंबर से दिसंबर

Answer: B

Q49. संगीत राज, संगीत मीमांसा एवं सूड प्रबंध के रचनाकार थे –

(A) महाराणा कुम्भा

(B) महाराणा मोकल

(C) कान्हा व्यास

(D) राणा सांगा

Answer: A

Q50. ‘मारवाड़ लोक परिषद्’ की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1938 में

(B) 1941 में

(C) 1932 में

(D) 1935 में

Answer: A

Q51. राजस्थान के लोक नृत्य एवं उसके प्रचलन क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा युग्म सही नहीं हैं?

 (A) ढोल नृत्य – जालौर

(B) गींदड़ नृत्य – शेखावाटी

(C) बमरसिया नृत्य – बीकानेर

(D) डांडिया नृत्य – मारवाड़

Answer: C

Q52. नांदसा युप अभिलेख पाया गया है –

(A) उदयपुर में

(B) कोटा में

(C) भीलवाड़ा में

(D) बांसवाड़ा में

Answer: C

Q53. निम्न में से किस जिले में शुष्क उष्णकटिबंधीय ‘पर्णपाती’ वन नहीं पाये जाते हैं?

(A) अलवर

(B) सिरोही

(C) भरतपुर

(D) धौलपुर

Answer: B

Q54. किणसरिया (नागौर) किस लोकदेवी के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है?

(A) कैवाय माता

(B) जिलाणी माता

(C) कौड़िया देवी

(D) हींक माता

Answer: A

Q55. विक्रम संवत पंचांग के अनुसार शीतला अष्टमी किस दिन मनाई जाती है?

(A) चैत्र शुक्ल अष्टमी

(B) फाल्गुन शुक्ल अष्टमी

(C) अश्विन कृष्ण अष्टमी

(D) चैत्र कृष्ण अष्टमी

Answer: D

Q56. निम्नलिखित में से कौनसा (दुर्ग – लोकप्रिय नाम) सुमेलित नहीं है?

(A) नाहरगढ़ दुर्ग (जयपुर) – सुदर्शनगढ

(B) तारागढ़ दुर्ग (अजमेर) – गढ बिडली

(C) मेहरानगढ़ दुर्ग (जोधपुर) – मयूरध्वज गढ़

(D) भटनेर दुर्ग (हनुमानगढ़) – कोषवर्धन

Answer: D

Q57. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में निम्नलिखित में से किस जिले के जोडे ने घनत्व 100 से कम दिखाया?

(A) बीकानेर, गंगानगर, बाड़मेर

(B) जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर

(C) जैसलमेर, चूरू, बीकानेर

(D) बाड़मेर. पाली, बीकानेर

Answer: B

58. अजरख प्रिंट में आमतौर पर दिन रंगों का प्रयोग किया जाता है?

 (A) गुलाबी और भूरा

(B) हरा और सफेद

(C) नीला और लाल

(D) काला और सफेद

Answer: C

Q59. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म (मेला -स्थान) सुमेलित नहीं है?

(A) परशुराम महादेव मेला – रैवासा

(B) लालदास जी का मेला – धौली दूब

(C) बादशाह मेला – ब्यावर

(D) माता कुण्डलिनी का मेला – राशमी

Answer: A

Q60. सन् 1857 में हुए कोटा विद्रोह के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए –

(1) इस विद्रोह का नेतृत्व जयदयाल और मेहराब रस ने किया था।

(2) कोटा की विद्रोही राजकीय सेना ने डॉ. सेडलर और मेजर बर्टन की हत्या कर दी थी।

 सही कूट चुनिए –

(A) दोनों सही

(B) केवल 1

 (C) केवल 2

 (D) दोनों गलत

Answer: A

Leave a Comment

x