WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Vanpal Answer Key 2022: 6 November 2022 – 2nd Shift

(Evening shift) with Answer Key available. Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) conducted Forester (वनपाल) exam paper in two shifts on 06/11/2022 in Rajasthan state.

Rajasthan Vanpal Answer Key 2022: 6 November 2022 - 2nd Shift-https://myrpsc.in

Exam: – RSMSSB वनपाल भर्ती परीक्षा 2022

Exam Organizer: – Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)

Exam Shift:- Second Shift (Evening shift) – 2:30 AM to 4:30 PM

Exam Date:- 06/11/2022

Official Website:  rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Vanpal Answer Key 6 November 2022: 2nd Shift

Q1. रुमा देवी को मारवाड़ रत्न से नवाजा गया, वे ___ से हैं।

(A) जैसलमेर

(C) पाली

(B) जोधपुर

(D) बाड़मेर

Answer: D

Q2. राजस्थान में झुंझुनूं जिले में खेतड़ी तहसील के किस गांव से अयस्क से लोहा बनाने की भट्टियों के अवशेष मिले हैं?

 (A) नगरी

(B) बरोर

(C) बागोर

(D) सुनारी

Answer: D

Q3. विजयसिंह पथिक ने राजस्थान केसरी’ का प्रकाशन प्रथमतया कहाँ से प्रारंभ किया?

(A) अजमेर

(B) जोधपुर

(C) सिरोही

(D) वर्धा

Answer: D

Q4. निम्न में से कौन सी आन्तरिक अपवाह नदी है?

(A) साबी

(B) मासी

(C) सूकड़ी

(D) मीठड़ी

Answer: A

Q5. निम्नलिखित में से किस शैवाल से अगार प्राप्त किया जाता है?

(A) जिलीडियम

(B) एक्टोकार्पस

(C) वॉलवॉक्स

(D) अल्वा

Answer: A

Q6. निम्न में से कौन सा जिला सिद्धमुख परियोजना से सिंचाई जल प्राप्त नहीं करता है?

(A) श्रीगंगानगर

(B) बीकानेर

(C) चूरू

(D) हनुमानगढ़

Answer: B

Q7. राजस्थान के बाँसवाड़ा जिले ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार (पश्चिमी क्षेत्र) 2022 में ___स्थान प्राप्त किया।

(A) तृतीय

(B) चतुर्थ

(C) पाँचवाँ

(D) द्वितीय

Answer: D

Q8. निम्न में से कौन सा विटामिन है?

(A) लेक्टॉस

(B) रिबोफ्लेविन

(C) फ्रक्टोस

(D) कोलेस्ट्रॉल

Answer: B

Q9. गागरोन का किला, किस प्रकार के दुर्ग का उदाहरण है?

(A) वन दुर्ग

(B) गिरि दुर्ग

(C) परिखा दुर्ग

(D) जल दुर्ग

Answer: D

Q10. विद्युत विभव का S.I. मात्रक है:

(A) वोल्ट

(B) जूल

(C) ओम

(D) एम्पीयर

Answer: A

Q11. भरतपुर संभाग में कौन सा कृषि-जलवायु प्रदेश स्थित है?

 (A) IV-A

 (B) I-B

 (C) IV-B

 (D) III-B

Answer: D

Q12. राजस्थान ऊर्जा विकास एजेन्सी की स्थापना किस वर्ष में हुई?

 (A) 1995

 (B) 1983

 (C) 1992

 (D) 1985

Answer: D

Q13. निम्न में से कौन सी वायुमंडलीय परत रेडियो संचार में मदद करती है?

(A) क्षोभमंडल

(B) मध्यमंडल

(C) समतापमंडल

(D) आयनमंडल

Answer: D

Q14. राजस्थान में कृषक उपहार योजना के तहत कितने मूल्य की कृषि उपज के विक्रय पर कृषक को ई-कूपन प्राप्त होगा?

(A) दस हजार रुपये या उससे अधिक

(B) बीस हजार रुपये या उससे अधिक

(C) तीस हजार रुपये या उससे अधिक

(D) पाँच हजार रुपये या उससे अधिक

Answer: A

Q15. निम्न में से कार्बन परमाणु द्वारा कौन सी संकर अवस्था नहीं दर्शायी जाती है?

 (A) sp

 (B) sp2

 (C) sp3d

 (D) sp3

Answer: C

Q16. तेरहताली नृत्य किस देवता को समर्पित है?

(A) जंभोजी

(B) गोगाजी

(C) तेजाजी

(D) रामदेवजी

Answer: D

Q17. राजस्थान में वरमीक्यूलाइट कहाँ पाया जाता है?

(A) भीलवाड़ा

(B) अजमेर

(C) जैसलमेर

(D) कोटा

Answer: B

Q18. विद्युत मंत्रालय के अधीन आर ई सी की ओर से जारी कन्जूमर सर्विस रेटिंग ऑफ डिस्कॉम 2020-2021 में देश के श्रेष्ठ चार डिस्कॉम में राजस्थान के कौन से दो डिस्कॉम को ए प्लस ग्रेड मिली है?

(A) अजमेर एवं जोधपुर डिस्कॉम

(B) जयपुर एवं अजमेर डिस्कॉम

(C) अजमेर एवं कोटा डिस्कॉम

(D) जयपुर एवं जोधपुर डिस्कॉम

Answer: D

Q19. निम्न में से किस रियासत ने 1857 की क्रांति के दौरान अंग्रेजों की सहायता नहीं की?

(A) धौलपुर

(B) बीकानेर

(C) कोटा

(D) टोंक

Answer: C

Q20. डिजिटल बाल मेला एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में ____ 2022 से प्रदेश भर में अभियान ‘मैं बाल सरपंच’ की शुरुआत की गई।

(A) जुलाई

(B) अक्टूबर

(C) अगस्त

(D) जून

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!