WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Vanpal Answer Key 2022: 6 November 2022 – 1st Shift

Q21. ____राजस्थान का पहला 100% स्वास्थ्य बीमा कवरेज वाला गाँव है।

(A) निमारदा

(B) नरैना

(C) नरसाणा

(D) निमराणा

Answer: C

Q22. जीवाश्म उद्यान कहाँ स्थित है?

(A) नागौर

(B) जैसलमेर

(C) बाड़मेर

(D) बीकानेर

Answer: B

Q23. 1927 में कुँवर मदनसिंह के नेतृत्व में किसानों ने कहाँ आन्दोलन किया?

(A) अलवर

(B) भरतपुर

(C) करौली

(D) बीकानेर

Answer: C

Q24. कौन से सिन्थेटिक फाईबर को कृत्रिम रेशम से जाना जाता है?

(A) टेरिलिन

(B) रेयान

(C) नाइलॉन

(D) डेक्रॉन

Answer: B

Q25. सर्वप्रथम राजस्थान में कहाँ से पूर्वपाषाण कालीन हस्त कुठार (कुल्हाडी) खोज निकाली थी?

(A) अलवर और टोंक

(B) चितौड़ और भीलवाड़ा

(C) जयपुर और इन्द्रगढ़

(D) जोधपुरा और सुनारी

Answer: C

Q26.‘धौलीधूप’ राजस्थान के किस संत से सम्बन्धित है?

(A) संत चरणदास

(B) संत पीपा

(C) संत रामचरण

(D) संत लालदास

Answer: D

Q27. प्रसिद्ध जैत सागर तालाब कहाँ स्थित है?

(A) डूंगरपुर

(B) बूंदी

(C) जोधपुर

(D) अलवर

Answer: B

Q28. ‘सफेद मेमने’ और ‘पत्तों की विरादरी’ किस उपन्यासकार की रचनायें है ?

(A) रांगेय राघव

(B) मणि मधुकर

(C) राजेन्द्र मोहन भटनागर

(D) रामप्रताप शर्मा

Answer: B

Q29. श्वानपुष्प में पुष्परंग की वंशागति किसका उदाहरण है?

(A) पूर्ण प्रभाविता

(B) सहप्रभाविता

(C) स्वतंत्र अपव्यूहन

(D) अपूर्ण प्रभाविता

Answer: D

Q30. राजस्थान फिल्म फेस्टिवल 2022, आर. एफ. एफ. का ____ वाँ संस्करण है।

(A) 8

(B) 9

(C) 10

(D) 11

Answer: C

Q31. ‘नाचना’ ____ की एक नस्ल है।

(A) गाय

(B) भेड़

(C) ऊँट

(D) बकरी

Answer: C

Q32. जालौर के चौहान वंश का संस्थापक कौन था?

(A) कान्हडदेव

(B) कीर्तिपाल

(C) रतनसिंह

(D) हमीरदेव

Answer: B

Q33. गंगानगर-अगेती _____ की फसल है।

(A) गेहूँ

(B) कपास

(C) किन्नु

(D) चावल

Answer: B

Q34. बागौर सभ्यता किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) साबी नदी

(B) कोठारी नदी

(C) काटली नदी

(D) घग्घर नदी

Answer: B

Q35. एक विद्युत धारावाही वृत्ताकार पाश के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र का मान आनुपातिक होता है –

(A) पाश में प्रवाहित धारा के

(B) पाश की त्रिज्या के

(C) पाश के तार की मोटाई पर

(D) पाश के तार की लम्बाई पर

Answer: A

Q36. निम्नलिखित अभयारण्यों में से कौन सा उड़न गिलहरी के लिए प्रसिद्ध है?

(A) बस्सी

(B) नाहरगढ

(C) सीतामाता

(D) सरिस्का

Answer: C

Q37. निम्नलिखित में से कौन सा ‘शून्य बजट प्राकृतिक खेती’ के चार स्तम्भों में नहीं है?

(A) जीवामृत

(B) बीजामृत

(C) अच्छादाना

(D) शुरूआत

Answer: D

Q38. सप्तकिरण से अभिप्राय है –

(A) पद्य कविता

(B) युद्ध अभ्यास

(C) प्राकृतिक स्थल

(D) परिधान

Answer: B

Q39. मत्स्यसंघ का राजप्रमुख किसे नियुक्त किया गया था?

(A) करौली का महाराजा

(B) धौलपुर का महाराजा

(C) भरतपुर का महाराजा

(D) अलवर का महाराजा

Answer: B

Q40. मानमोरी शिलालेख राजस्थान के किस क्षेत्र से सम्बंधित है?

(A) मण्डोर

(B) माउंट आबू

(C) चित्तौड़

(D) पाली

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!