WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Forest Guard Online Mock Test 2022 (Test-3)

Rajasthan Forest Guard Online Mock Test 2022 (Test-3) | RSMSSB Forester & Forest Guard Online Mock Test: राजस्थान वनपाल वनरक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए हम राजस्थान सामान्य ज्ञान, फ्री मॉक टेस्ट हिंदी, फ्री क्वीज टेस्ट, प्रैक्टिस सेट, करंट अफेयर्स की टेस्ट सीरीज उपलब्ध करवा रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज प्रश्नोत्तरी से आपको इस परीक्षा में बहुत सहायता मिलेगी जिससे आप पेपर को अच्छे से कर पाएंगे धन्यवाद।

NOTE: परीक्षा का आयोजन राजस्थान वनपाल भर्ती परीक्षा 6 नवंबर 2022 को और वनरक्षक सीधी भर्ती का आयोजन 12 और 13 नवंबर 2022 को करवाया जाएगा।

Rajasthan Forester & Forest Guard Online Mock Test -3

Q1. राजस्थान में सर्वाधिक फेल्सपार उत्पादक जिला है?

(a) कोटा

(b) अजमेर

(c) सिरोही

(d) भीलवाड़ा

Q2. पूगल किस पशु की नस्ल है?

(a) भेड़

(b) ऊंट

(c) गाय

(d) भैंस

Q3.  “पटवों की हवेली” राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं?

(a) झुंझुनूं

(b) बीकानेर

(c) जैसलमेर

(d) जोधपुर

Q4. यदि किसी गतिमान वस्तु का वेग 1.5 गुना बढ़ जाये तो उसकी गतिज ऊर्जा:-

(a) 1.5 गुना हो जाएगी।

(b) 3 गुना हो जाएगी

(c) 2.25 गुना हो जाएगी

(d) 6 गुना हो जाएगी।

  • गतिज ऊर्जा 1/2 भार ×वेग का वर्ग होता है।
  • K=1/2mv²
  • K∝ v²

Q5. वायुमण्डल के ऊपरी भाग में ओजोन परत हमारी रक्षा किससे करती है?

(a) दृश्य विकिरण से

(b) अवरक्त किरणों से

(c) पराबैंगनी विकिरण से

(d) अन्तरिक्ष किरणों से

Q6. प्रकाश तरंगें है?

(a) वैद्युत तरंगें

(b) चुम्बकीय तरंगें

(c) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें

(d) स्थिर वैद्युत तरंगें

Q7. ‘पोपाबाई की पोल’ नामक पुस्तिका किसने लिखी?

(a) मथुरादास माथुर

(b) आनन्दराज सुराणा

(c) भंवरलाल सराफ

(d) जयनारायण व्यास

Q8. किस लोक नृत्य में डफली, घुरालियो, खंजरी और मी वाद्ययंत्रों का प्रयोग किया जाता है?

(a) गैर

(b) कालबेलिया

(c) कच्छी घोड़ी

(d) अग्नि नृत्य

Q9. देश का सबसे बड़ा तैरता हुआ सोलर प्लांट किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?

(a) केरल

(b) उत्तर प्रदेश

(c) तमिलनाडु

(d) तेलंगाना

Q10. मार्च 2022 में अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवर्ती तूफान का क्या नाम था?

(a) फनी

(b) तूफान

(c) आसनी

(d) रोली

Q11. ‘गायत्री मंत्र’ किस वेद में है?

(a) ऋग्वेद

(b) यजुर्वेद

(c) सामवेद

(d) अथर्ववेद

Q12. भूकम्प की तीव्रता मापने के लिए किस पैमाने का प्रयोग किया जाता है?

(a) रिक्टर पैमाना

(b) मैट्रिक पैमाना

(c) सेंटीग्रेड पैमाना

(d) न्यूटन पैमाना

Q13. सूर्य की किरणें किस प्रक्रिया द्वारा पृथ्वी पर पहुँचती है?

(a) विकिरण

(b) चालन

(c) संवहन

(d) विसरण

Q14. डेंगू बुखार के दौरान मानव शरीर में निम्नलिखित में से किसकी कमी हो जाती है?

(a) जल

(b) शर्करा

(c) हीमोग्लोबिन

(d) प्लेटलेट्स

Q15. दिल्ली के लौह स्तंभ का निर्माण किस काल में हुआ?

(a) गुप्त काल

(b) मौर्य काल

(c) सातवाहन काल

(d) शुंग काल


Q16. अंतिम मौर्य राजा ब्रहद्रथ को किसने मारा?

(a) पुष्यमित्र शुंग

(b) सिमुक

(c) वासुदेव

(d) अग्निमित्र

Q17. हर्षचरित की रचना किसने की?

(a) बाणभट्ट

(b) ह्वेनसांग

(c) हर्षवर्धन

(d) राज्यश्री

Q18. सिंधु घाटी सभ्यता के किस स्थल से घोड़े के अवशेष मिले हैं?

(a) मोहनजोदड़ो

(b) लोथल

(c) सुरकोटदा

(d) सुतकांगेडोर

Q19. कम्बोज महाजनपद की राजधानी क्या थी?

(a) पोटाली

(b) इंद्रप्रस्थ

(c) कौशाम्बी

(d) हाटक/राजपुर

Q20. निम्नलिखित में से किसे ‘देवनाम प्रियदर्शी ‘ कहा जाता था?

(a) चंद्रगुप्त मौर्य

(b) बिन्दुसार

(c) अशोक

(d) इनमे से कोई भी नहीं

Q21. भारतीय संविधान का 73 वां संशोधन किससे संबंधित है?

(a) कस्बा

(b) पंचायत

(c) नगर निगम

(d) जिला प्रशासन

Q22. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति द्वारा आपातकाल का प्रावधान है?

(a) अनुच्छेद 342

(b) अनुच्छेद 356

(c) अनुच्छेद 370

(d) इनमें से कोई नहीं

Q23. निम्नलिखित में क्या भारतीय नागरिकों का मौलिक कर्तव्य में नहीं आता है?

(a) पर्यावरण की सुरक्षा करना

(b) सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखना

(c) छुआछूत का अंत करना

(d) ये सभी मौलिक कर्तव्य में है।

Q24. राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने वाले इलेक्टोरल कॉलेज में कौन होते हैं?

(a) राज्यसभा के चुने हुए सदस्य

(b) लोकसभा के चुने हुए सदस्य

(c) लोकसभा, राज्यसभा के चुने हुए सदस्य

(d) लोकसभा, राज्यसभा, राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के चुने हुए सदस्य

Q25. सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कौन सा है?

(a) गुरुशिखर

(b) धूपगढ़

(c) पंचमढ़ी

(d) महेंद्रगिरी

Q26. तुमकुर नामक स्थान पर भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण ने सोने के भंडार का पता लगाया है, तुमकुर किस राज्य में स्थित है?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) कर्नाटक

(c) तमिलनाडु

(d) महाराष्ट्र

Q27. गारो पहाड़ियां भारत के किस राज्य में स्थित हैं?

(a) नागालैंड

(b) मेघालय

(c) मणिपुर

(d) मिजोरम

Q28. निम्नलिखित में से कौन सी जगह भारत के नोटों की छपाई की जगह नहीं है:-

(a) नासिक

(b) मैसूर

(c) सलबोनि

(d) झाँसी

Q29. निम्नलिखित में कौन सी समिति मौद्रिक प्रणाली के लिए बनाई गई थी?

(a) रंगराजन समिति

(b) चक्रवर्ती समिति

(c) दत्त समिति

(d) वांचू समिति

Q30.  ‘इन्वेस्ट राजस्थान 2022’ का आयोजन राजस्थान के किस शहर में होगा?

(A) बीकानेर

(B) जोधपुर

(C) उदयपुर

(D) जयपुर

Answer:

1. B2. A3. C4. C5. C6. C7. D8. B9. D10. C
11. A12. A13. A14. D15. A16. A17. A18. C19. D20. C
21. B22. B23. C24. D25. B26. B27. B28. D29. B30. D

Rajasthan Forest Guard Mock Test 2022 , Rajasthan Vanpal Exam Free Online Test , Rsmssb Vanpal Vanrakshak Practice Test  , Rajasthan Gk Online Quiz , Rajasthan Forest Guard Mock Test (Free) 2022, Rajasthan Forest Guard Question Papers in Hindi Pdf ,Rajasthan Forest Guard Mock Test ,Forest Exam Online Mock Test , Vanrakshak Online Test


Rajasthan Forest Guard Online Mock Test 2022 (Test-2)

Rajasthan Forest Guard Online Mock Test 2022 (Test-1)

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!