Rajasthan Forest Guard Mock Test 2022 (Test-2) | RSMSSB Forester & Forest Guard Online Mock Test: राजस्थान वनपाल वनरक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए हम राजस्थान सामान्य ज्ञान, फ्री मॉक टेस्ट हिंदी, फ्री क्वीज टेस्ट, प्रैक्टिस सेट, करंट अफेयर्स की टेस्ट सीरीज उपलब्ध करवा रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज प्रश्नोत्तरी से आपको इस परीक्षा में बहुत सहायता मिलेगी जिससे आप पेपर को अच्छे से कर पाएंगे धन्यवाद।
NOTE: परीक्षा का आयोजन राजस्थान वनपाल भर्ती परीक्षा 6 नवंबर 2022 को और वनरक्षक सीधी भर्ती का आयोजन 12 और 13 नवंबर 2022 को करवाया जाएगा।
Rajasthan Forest Guard Mock Test 2022 , Rajasthan Vanpal Exam Free Online Test , Rsmssb Vanpal Vanrakshak Practice Test , Rajasthan Gk Online Quiz , Rajasthan Forest Guard Mock Test (Free) 2022, Rajasthan Forest Guard Question Papers in Hindi Pdf ,Rajasthan Forest Guard Mock Test ,Forest Exam Online Mock Test , Vanrakshak Online Test.
Rajasthan Forester & Forest Guard Mock Test -2
Q1. राजस्थान के कुदरत सिंह किस हस्तशिल्प से सम्बद्ध है?
(a) उस्ता कला
(b) बंधेज
(c) ब्ल्यू पॉटरी
(d) मीनाकारी
Q2. किस चौहान शासक के द्वारा अजमेर में जो संस्कृत पाठशाला बनवाई थी, उसे तोड़कर ऐबक ने अढाई दिन का झोंपड़ा मस्जिद बनवाई?
(a) अजयराज
(b) अर्णोराज
(c) विग्रहराज चतुर्थ
(d) पृथ्वीराज तृतीय
Q3. विश्व पर्यावरण दिवस पर राजस्थान सरकार द्वारा विशेष थीम क्या दी गई है?
(a) ओनली वन अर्थ
(b) सिंगल यूज प्लास्टिक पर पर प्रतिबंध
(c) जैव विविधता
(d) पर्यावरण पुनरुत्थान
Q4. गोविन्द गिरी के नेतृत्व में भील गतिविधियों का केन्द्र बेडसा गाँव किस राज्य में था?
(a) डूंगरपुर
(b) बांसवाड़ा
(c) सिरोही
(d) ईडर
Q5. ‘राज स्किल–2022 प्रतियोगिता का आयोजन किस विभाग द्वारा किया जाएगा?
(a) पर्यटन विभाग
(b) वित्त विभाग
(c) जलवायु एवं पर्यावरण विभाग
(d) कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग
Q6. मत्स्य संघ का राजप्रमुख बनाया गया –
(a) भरतपुर के शासक को
(b) धौलपुर के शासक को
(c) अलवर के शासक को
(d) करौली के शासक को
Q7. मई 2022 में तीन दिवसीय ‘शिखर पर्व’ का शुभारंभ किस स्थान पर किया गया?
(a) जयपुर
(b) कुंभलगढ़
(c) माउंट आबू
(d) बीकानेर
Q8. मई 2022 में ‘राजस्थान आर्किटेक्चर फेस्टिवल’ का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) बीकानेर
(d) जैसलमेर
Q9. राजस्थान की उत्तर से दक्षिण तक लम्बाई है।
(a) 639 किमी
(b) 827 किमी
(c) 869 किमी
(d) 826 किमी
Q10. राजस्थान का कुल क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है
(a) 9.52%
(b) 10.41%
(c) 12.61%
(d) 11.78%
Q11. बीकानेर लोक परिषद् की स्थापना 1936 में किस शहर में हई?
(1) बम्बई
(2) कलकत्ता
(3) मद्रास
(4) दिल्ली
Q12. राजस्थान का अक्षांश विस्तार है?
(a) 24°03′ उत्तरी अक्षांश से 29°16′ उत्तरी अक्षांश
(b) 23°03′ उत्तरी अक्षांश से 30°12′ उत्तरी अक्षांश
(c) 23°28′ उत्तरी अक्षांश से 30°18′ उत्तरी अक्षांश
(d) 23°25′ उत्तरी अक्षांश से 29°12′ उत्तरी अक्षांश
Q13. 86वें संविधान संशोधन द्वारा शिक्षा का अधिकार किस अनुच्छेद में दिया गया है?
(a) अनुच्छेद 21 क में
(b) अनुच्छेद 29 क में
(c) अनुच्छेद 31 क में
(d) अनुच्छेद 19 में
Q14. आमतौर पर भारत के प्रधानमंत्री होते हैं-
(a) संसद का सदस्य नहीं
(b) लोक सभा का सदस्य
(c) राज्य सभा का सदस्य
(d) दोनों सदनों का सदस्य
Q15. राज्य सभा के सदस्य चुने जाते हैं-
(a) चार वर्ष के लिए
(b) पाँच वर्ष के लिए
(c) छः वर्ष के लिए
(d) आजीवन
Q16. 1946 का कैबिनेट मिशन तीन मंत्रियों में गठित था निम्नलिखित में से कौन इसका सदस्य नहीं था?
(a) लॉर्ड एमरी
(b) लॉर्ड पैथिक लारेंस
(c) सर स्टैफर्ड क्रिप्स
(d) ए. वी. अलेक्जेंडर
Q17. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(a) लाहौर में
(b) दिल्ली में
(c) मुम्बई में
(d) कोलकाता में
Q18. भारत की स्थलीय सीमा की लम्बाई कितनी है?
(a) 6,100 किमी.
(b) 7,516.5 किमी.
(c) 1,200 किमी.
(d) 15,200 किमी.
Q19. भारत की उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई कितनी है?
(a) 2,933 किमी.
(b) 3,214 किमी.
(c) 3,124 किमी.
(d) 3,412 किमी.
Q20. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य की तट रेखा सबसे लम्बी है?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) प.बंगाल
Q21. 1857 क्रांति के समय करौली का शासक था –
(a) महाराजा भगवान सिंह
(b) महाराजा मदन पाल
(c) महाराजा जसवन्त सिंह II
(d) महाराजा गोपाल सिंह
Q22. निम्नलिखित में से कौन सा दादूपंथ का उप-संप्रदाय नहीं है?
(a) खालसा
(b) नागा
(c) खाकी
(d) सतनामी
Q23. निम्नलिखित में से किस स्थान पर महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक हुआ था?
(a) गोगुन्दा
(b) चावंड
(c) चित्तौड़
(d) राजसमन्द
Q24. विश्व का सबसे बड़ा सोलर (सौर ऊर्जा) पार्क भड़ला अवस्थित है?
(a) जोधपुर
(b) बाड़मेर
(c) जैसलमेर
(d) बीकानेर
Q25. ‘अजरक प्रिंट’ के लिए राजस्थान का कौन सा स्थान प्रसिद्ध है?
(a) जोधपुर
(b) बाड़मेर
(c) पाली
(d) सांगानेर
Q26. चौथे खेलों इंडिया यूथ खेलों में राजस्थान ने कुल कितने पदक जीते हैं?
(a) 32
(b) 34
(c) 36
(d) 38
Q27. संविधान की किस अनुसूची में राज्य सभा की सीटों का राज्यवार आवंटन उल्लिखित है?
(a) चौथी अनुसूची
(b) आठवीं अनुसूची
(c) दसवीं अनुसूची
(d) तीसरी अनुसूची
Q28. ‘बसंती दुर्ग’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(a) जैसलमेर
(b) सिरोही
(c) उदयपुर
(d) राजसमंद
Q29. सोम – कमला – अम्बा सिंचाई परियोजना राजस्थान के किस जिले में है?
(a) सिरोही
(b) डूंगरपुर
(c) जयपुर
(d) उदयपुर
Q30. गोरा-बादल महल व नवलक्खा बुर्ज किस दुर्ग में स्थित है?
(a) तारागढ़ दुर्ग
(b) कुंभलगढ़ दुर्ग
(c) मेहरानगढ़ दुर्ग
(d) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
Answer:
1. D | 2. C | 3. B | 4. A | 5. D | 6. B | 7. C | 8. A | 9. D | 10. B |
11. B | 12. B | 13. A | 14. B | 15. C | 16. A | 17. B | 18. D | 19. B | 20. C |
21. B | 22. D | 23. A | 24. A | 25. B | 26. A | 27. A | 28. B | 29. B | 30. D |
Rajasthan Forester & Forest Guard Mock Test -1