WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Forest Guard Mock Test 2022 | RSMSSB Forester & Forest Guard Online Mock Test

Rajasthan Forest Guard Mock Test 2022 | RSMSSB Forester & Forest Guard Online Mock Test: राजस्थान वनपाल वनरक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए हम राजस्थान सामान्य ज्ञान, फ्री मॉक टेस्ट हिंदी, फ्री क्वीज टेस्ट, प्रैक्टिस सेट, करंट अफेयर्स की टेस्ट सीरीज उपलब्ध करवा रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज प्रश्नोत्तरी से आपको इस परीक्षा में बहुत सहायता मिलेगी जिससे आप पेपर को अच्छे से कर पाएंगे धन्यवाद।

NOTE: परीक्षा का आयोजन राजस्थान वनपाल भर्ती परीक्षा 6 नवंबर 2022 को और वनरक्षक सीधी भर्ती का आयोजन 12 और 13 नवंबर 2022 को करवाया जाएगा।

Rajasthan Forest Guard Mock Test 2022 , Rajasthan Vanpal Exam Free Online Test , Rsmssb Vanpal Vanrakshak Practice Test  , Rajasthan Gk Online Quiz , Rajasthan Forest Guard Mock Test (Free) 2022, Rajasthan Forest Guard Question Papers in Hindi Pdf ,Rajasthan Forest Guard Mock Test ,Forest Exam Online Mock Test , Vanrakshak Online Test

Rajasthan Forester & Forest Guard Mock Test -1

Q1. चित्तौड़ के दुर्ग का आधुनिक निर्माता किसे कहते हैं?

(A) महाराणा कुंभा

(B) राणा मोकल

(C) महाराणा उदय सिंह

(D) महाराजा सांगा

Q2. तत्त्बबोधिनी पत्रिका का संबंध निम्नलिखित में से किस विचारधारा से है?

(a) आर्य समाज

(b) ब्रह्म समाज

(c) रामकृष्ण मिशन

(d) देव

Q3. किस दुर्ग के निकट मीठे शाह की दरगाह और संत पीपा की समाधि स्थित है?

(a) चित्तौड़गढ़

(b) गागरोन दुर्ग

(c) भटनेर दुर्ग

(d) रणथंबोर

Q4. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

निम्नलिखित में से कौन से अभिलेखों में अकाल से निपटने के उपायों का उल्लेख है?

1) शाहबाजगढ़ी अभिलेख

2) मास्की अभिलेख

3) सौहगौरा ताम्र-पत्र

4) महास्थान अभिलेख

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1 और 2

(b) 2, 3 और 4

(c) 1, 3 और 4

(d) केवल 3 और 4

Q5. राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति किसके द्वारा होती है

(a) मुख्य न्यायधीश

(b) राष्ट्रपति

(c) मुख्यमंत्री

(d) प्रधानमंत्री

Q6. सासाराम में किसका मकबरा स्थित है?

(a) बाबर

(b) अकबर

(c) शेरशाह सूरी

(d) जहांगीर

Q7. संसद की 2 बैठकों के मध्य अधिकतम अंतराल कितना हो सकता है-

(a) 3 माह

(b) 2 माह

(c) 4 माह

(d) 6 माह

Q8. राजस्थान का कौन-सा दुर्ग जल दुर्ग की श्रेणी में आता है?

 (a) कुम्भलगढ़ दुर्ग

 (b) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

 (c) रणथम्भौर दुर्ग

 (d) गागरोन दुर्ग

Q9. अग्निशामक के रूप में किस गैस का प्रयोग होता है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) नाइट्रोजन

(c) हीलियम

(d) ऑक्सीजन

Q10. भारतीय संसद में उच्च सदन में कुल कितने निर्वाचित सदस्य हो सकते हैं

(a) 245

(b) 250

(c) 238

(d) 545

Q11. राजस्थान में निम्न में से कौनसी संस्था शीत भण्डार गृह और मण्डी यार्ड  बनाने से सम्बद्ध है?

(a) कृषि विपणन बोर्ड

(b) क्रय-विक्रय समितियां

(c) नाबार्ड

(d) राज्य सहकारी बैंक

Q12. निम्नलिखित में से कौन सा मेला राजस्थान से संबंधित नहीं है?

(a) बाणेश्वर मेला

(b) पुष्कर मेला

(c) माघ मेला

(d) खेजड़ली मेला

Q13. संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) उपराष्ट्रपति

(c) लोकसभा अध्यक्ष

(d) प्रधानमंत्री

Q14. नाहरगढ़ किले का मूल नाम क्या है?

(a) शेरगढ़ दुर्ग

(b) जयगढ़ दुर्ग

(c) सुदर्शनगढ़ दुर्ग

(d) आमेर दुर्ग

Q15. हल्दीघाटी के युद्ध केा किस विद्वान ने खमनौर का युद्ध कहा है –

(a) कर्नल टॉड

(b) बदायूंनी  

(c) अबुल फजल    

(d) गोपीनाथ शर्मा


Q16. रानीखेत रोग किससे संबंधित है?

(a) भेड़

(b) मुर्गी

(c) गाय

(d) बकरी

Q17. निम्नलिखित में से कौन भारतीय पुरातत्वविद कालीबंगा के खोजकर्ता हैं –

(a) ए. घोष  

(b) एच. डी. सांकलिया     

(c) जी. एच. ओझा  

(d) आर. डी. बनर्जी

Q18.  गोविंद गिरी किस जाति से संबंधित थे?

(a) बंजारा

(b) भील

(c) सहरिया

(d) गरासिया

Q19. छप्पन का मैदान किस क्षेत्र के मध्य स्थित है?

(a) बांसवाड़ा और डूंगरपुर

(b) बांसवाड़ा और प्रतापगढ़

(c) उदयपुर और डूंगरपुर

(d) उदयपुर और राजसमंद

Q20. राज्य में बंजर व व्यर्थ भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र किस जिले में आता है?

(a) जैसलमेर 

(b) बीकानेर

(c) चूरू   

(d) बाड़मेर

Q21. राजस्थान में केंद्रीय भेड़ प्रजनन केंद्र कहां स्थित है?

(a) सीकर

(b) जयपुर

(c) बीकानेर

(d) टोंक

Q22.  मारवाड़ के चंद्रसेन ने मुगलों से संघर्ष के लिए किस स्थान पर सेना को संगठित किया-

(a) लोहावट

(b) भाद्राजूण

(c) कानूजा

(d) खराताल

Q23.  बसंत पंचमी कब मनाई जाती हैं?

 (a) फाल्गुन शुक्ल एकादशी

 (b) फाल्गुन शुक्ल पंचमी

 (c) माघ शुक्ल पंचमी

 (d) फाल्गुन अमावस्या

Q24. खेजड़ली शहीद मेला कब मनाया जाता है-

(a) कार्तिक पूर्णिमा

(b) वैशाख कृष्ण दशमी

(c) भाद्रपद शुक्ला दशमी

(d) आश्विन पूर्णिमा

Q25. देश का पहला हाइब्रिड पवन और सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ शुरू किया जा रहा है?

(a) जैसलमेर

(b) बाड़मेर

(c) जोधपुर

(d) बीकानेर

Q26. राज्य बजट 2022-23 में प्रस्तावित नेहरू यूथ ट्रांजिट फैसिलिटेशन सेंटर के प्रस्ताव को मांजूरी देदी गई है, इसका निर्माण कहाँ  किया जा रहा है?

(a) धौलपुर हाउस, नई दिल्ली

(b) उदयपुर हाउस, नई दिल्ली              

(c) बीकानेर हाउस, नई दिल्ली

(d) जयपुर हाउस, नई दिल्ली

Q27. राजा मोरध्वज की नगरी गढ़मोरा राजस्थान के किस जिले में है?

(a) जयपुर

(b) टोंक

(c) भरतपुर

(d) करौली

Q28. तीज का त्योहार प्रमुख रूप से कहां मनाया जाता है?

(a) बूंदी

(b) राजसमंद

(c) चूरू

(d) जयपुर

Q29. इनमें से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती हैं?

(a) कावेरी

(b) गोदावरी

(c) महानदी

(d) नर्मदा

Q30. भारत की राजकीय भाषाओं का उल्लेख संविधान के किस अनुसूची में है?

(a) आठवीं

(b) सातवीं

(c) दसवीं

(d) नौवीं


Answer:

1.  A2. B3. B4. D5. B6. C7. D8. D9. A10 C
11. A12. C13. C14. C15. C16. B17. A18. A19. B20. A
21. D22. B23. C24. C25. A26. B27. D28. D29. D30. A

ये टेस्ट राजस्थान वनपाल (Rajasthan Forest Guard)  परीक्षा पैटर्न के अनुसार जनरल अवेयरनेस सब्जेक्ट के आधारित क्वेश्चन है इन सवालों का जवाब का उत्तर दें अपनी तैयारी का आकलन करें।  हमारी आधिकारिक वेबसाइट myrpsc.in से आप RSMSSB Forester & Forest Guard एग्जाम की प्रिपरेशन कर सकते हैं।


Rajasthan Forest Guard Mock Test 2022 (Test-2)

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!