मुख्यमंत्री ने किया 472 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने किया 472 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास: 6 अक्टूबर, 2022 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 472 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर प्रदेशवासियों को सौगात दी, जिससे जयपुरवासियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।

जयपुर में एलीवेटेड रोड का लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने 250 करोड़ रुपए की लागत से 2.8 किलोमीटर लंबी निर्मित एल.आई.सी. भवन से सोडाला तक एलीवेटेड रोड का लोकार्पण किया, जिससे जयपुरवासियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने एलीवेटेड रोड का नाम भारत जोड़ो सेतु रखने की घोषणा भी की।

इसके अलावा उन्होंने 222 करोड़ रुपए की लागत की 6 अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया-

  • लुनियावास-गोनेर रोड पर ड्रेनेज कार्य का शिलान्यास
  • राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर परिसर में गेस्ट हाउस का शिलान्यास
  • पृथ्वीराज नगर (उत्तर) में 1200 एम.एम. व्यास की मुख्य ट्रंक लाइन का शिलान्यास
  • पृथ्वीराज नगर (उत्तर) में 600-900 एम.एम. व्यास की मुख्य ट्रंक लाइन का शिलान्यास
  • वंदेमातरम् रोड-मुहाना मंडी रोड पर मुख्य ड्रेनेज कार्य का शिलान्यास
  • संकल्प नगर-सांझरिया में 43 एम.एल.डी. क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का शिलान्यास

राज्य हर क्षेत्र में कर रहा प्रगति

मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार की जन केंद्रित नीतियों और प्रभावी क्रियांवयन से राज्य हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। राज्य की जीडीपी में तेज गति से बढ़ी है। प्रति व्यक्ति आय में 26.81 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है। सरकार द्वारा करीब 3.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना से शहरी क्षेत्र के बेरोजगारों को राहत देने का कार्य किया जा रहा है। जल्द होने जा रही इन्वेस्ट राजस्थान समिट से लाखों करोड़ का निवेश राजस्थान में आ रहा है। जिससे निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 

Leave a Comment

x