Q61. भीतरकनिका मैन्ग्रोव किस राज्य में स्थित है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) तमिलनाडू
Answer: C
- मैन्ग्रोव, नमक सहिष्णु, जटिल और गतिशील पारिस्थितिकी तंत्र है जो कि उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय और अंतर – ज्वारीय क्षेत्र हैं। ओडिशा के केंद्रापाड़ा जिले के उत्तर-पूर्वी कोने में ब्राहम्णी-बैतरनी नदी के मुहाने में स्थित भितरकनिका एक उपयुक्त, हरे भरे जीवंत पर्यावरण में स्थित है।
Q62. भारत में सर्वाधिक हीरे की खदानें किस क्षेत्र में स्थित हैं?
(A) बिहार और उत्तर प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश और झारखण्ड
(C) मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र
Answer: C
- 1726 ईसवी तक भारत विश्व का एकमात्र हीरा उत्पादक देश था, भारत में प्रतिवर्ष लगभग 40,000 कैरट के हीरे उत्पादित किये जाते हैं।
Q63. सुंदरबन निम्नलिखित में से किस प्रकार के वन का उत्तम उदहारण है?
(A) शुष्क वन
(B) पर्णपाती वन
(C) ज्वारीय वन
(D) नम पर्णपाती वन
Answer: C
- ज्वारीय वन गंगा, महानदी, गोदावरी और कृष्णा नदी के डेल्टा में स्थित है। इन वनों में मैन्ग्रोव पाए जाते हैं ।
Q64. निम्नलिखित में से भारत का पहला एक्सप्रेसवे कौन सा है?
(A) मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे
(B) अहमदाबाद-वड़ोदरा एक्सप्रेसवे
(C) दिल्ली-गुडगाँव एक्सप्रेसवे
(D) जयपुर-किशनगढ़ एक्सप्रेसवे
Answer: A
- मुंबई-पुणे एक्सप्रेस भारत का पहला 6 लेन हाई स्पीड एक्सप्रेसवे है, इसकी कुल लम्बाई 93 किलोमीटर है।
Q65. निम्नलिखित में से दक्कन पठार की मुख्य फसल क्या है?
(A) गेहूं
(B) मूंगफली
(C) दालें
(D) कपास
Answer: D
- दक्कन पठार की भौगोलिक विशेषता कपास की खेती की लिए उपयुक्त है। दक्कन पठार में काली मिट्टी पाई जाती है, काली मिट्टी कपास की खेती के लिए सर्वोत्तम होती है।
- भारत में कपास का उत्पादन महाराष्ट्र, गुजरात और आंध्र प्रदेश में प्रमुखता से किया जाता है।
Q66. पवन उर्जा तकनीक केंद्र किस स्थान पर स्थित है?
(A) हैदराबाद
(B) चेन्नई
(C) बंगलौर
(D) कोच्ची
Answer: B
- पवन उर्जा तकनीक केंद्र की स्थापना 1998-99 में की गयी थी, यह तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित है।
Q67. निम्नलिखित में भारत में कौन सा स्थान केसर के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) सिक्किम
(B) असम
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) मेघालय
Answer: C
- कश्मीरी केसर की गुणवत्ता, रंग व स्वाद विश्व के सर्वोत्तम माना जाता है, कश्मीर एक छोटे से क्षेत्र पम्पोर में अधिकतर केसर की खेती की जाती है।
Q68. पश्चिम बंगाल में स्थित कूच बिहार किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) कपास कपडा उद्योग
(B) रेशम उद्योग
(C) पेट्रोलियम उद्योग
(D) शीशा उद्योग
Answer: B
- कूच बिहार जिला पश्चिम बंगाल में स्थित है, इसका कुल क्षेत्रफल 3,387 वर्ग किलोमीटर है।
Q69. सुंडा ट्रेंच किस सागर/महासागर में स्थित है?
(A) हिन्द महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) अरब सागर
Answer: A
- सुंडा ट्रेंच को जावा ट्रेंच भी कहा जाता है, यह इंडोनेशिया के सुमात्रा के निकट हिन्द महासगर में स्थित है।
Q70. भारत की सर्वाधिक सीमा किस देश के साथ लगती है?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) बांग्लादेश
(D) नेपाल
Answer: C
- भारत की कुल थल सीमा 15,106.7 किलोमीटर है, इसमें भारत के 92 जिले व 17 राज्य शामिल हैं। भारत की जलीय सीमा 7,516.6 किलोमीटर है, इसमें 13 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं।
- बांग्लादेश के भारत की थल सीमा 4,096.7 किलोमीटर है।
- चीन के साथ भारत की कुल सीमा 3,488 किलोमीटर है।
- पाकिस्तान के साथ भारत की कुल सीमा 3,323 किलोमीटर है।