Q81. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1. काली मृदा नाइट्रोजन और फ़ॉस्फ़ोरस से भरपूर होती है।
2. दक्कन के पठार का अधिकांश भाग काली मृदा से ढका हुआ है।
नीचे दिये गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये:
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
Answer: B
व्याख्या:
काली मृदा लौह तत्त्व, चूना, कैल्शियम, पोटेशियम, एल्यूमीनियम और मैग्नीशियम से भरपूर होती है लेकिन इसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस की कमी होती है। काली मृदा जैविक पदार्थों से भरपूर, मोटी और गहरे रंग की होती है।
कपास के बेहतर उत्पादन के लिये उच्च उर्वरता वाली काली मृदा आवश्यक है। दक्कन के पठार का अधिकांश भाग काली मृदा से ढका हुआ है।
Q82. नारीकोरवन और कुरुविक्करन पहाड़ी जनजातियाँ हाल ही में खबरों में थीं। निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य/संघ राज्य क्षेत्र इन जनजातियों से संबंधित है?
(A) तमिलनाडु
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) जम्मू और कश्मीर
Answer: A
Q83. भारत में ‘चमड़ा उद्योग’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल चमड़े और जूते के उत्पादों के प्रमुख उत्पादन केंद्र हैं।
2. मलेशिया भारत से चमड़ा और चमड़े के उत्पादों का सबसे बड़ा आयातक है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
Answer: A
व्याख्या:
- भारत में चमड़ा उद्योग की हिस्सेदारी वैश्विक चमड़ा उत्पादन का लगभग 13% है और यहाँ लगभग 3 बिलियन वर्ग फीट चमड़े का वार्षिक उत्पादन होता है।
- चमड़ा उद्योग एक रोज़गार सघन उद्योग है जो 4 मिलियन से अधिक लोगों को रोज़गार प्रदान करता है, जिनमें से अधिकांश समाज के कमज़ोर वर्गों से हैं।
- संयुक्त राज्य अमेरिका भारत से चमड़ा और चमड़े के उत्पादों का सबसे बड़ा आयातक है तथा अप्रैल-अगस्त 2022 के दौरान देश के कुल चमड़े के निर्यात का 25.19% का निर्यात किया गया।
Q84. ऑस’, अमन और बोरो निम्नलिखित में से किस फसल से संबंधित हैं?
(A) चावल
(B) कपास
(C) गेहूँ
(D)जूट
Answer: A
व्याख्या: ऑस’, ‘अमन’ और ‘बोरो’ पश्चिम बंगाल में उगाई जाने वाली चावल की किस्में हैं। भारत चीन के बाद चावल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। |
Q85. निम्न में से किस पर्वत श्रेणी में ‘दोदाबेट्टा’ चोटी स्थित है?
(A) नीलगिरी श्रेणी
(B) अन्नामलाई श्रेणी
(C) कार्डमम श्रेणी
(D) नल्लामला श्रेणी
Answer: A
Q86. निम्न में से किस नदी को ‘बंगाल के शोक’ के रूप में जाना जाता है?
(A) गंडक
(B) कोसी
(C) सोन
(D) दामोदर
Answer: B
Q87. भारत में सबसे बड़ी नदी-द्रोणी निम्न में से किस नदी की है?
(A) सिंधु
(B) गंगा
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) कृष्णा
Answer: B
Q88. निम्न में से किस नदी को ‘पंचनद’ में शामिल नहीं किया जाता है?
(A) रावी
(B) सिंधु
(C) चेनाब
(D) झेलम
Answer: B
Q89. निम्न में से कौन सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है?
(A) सोन
(B) यमुना
(C) नर्मदा
(D) लूनी
Answer: C
Q90. निम्न में से कौन सी अक्षांशीय रेखा भारत को दो भागों में बांटती है?
(A) भूमध्य रेखा
(B) कर्क रेखा
(C) मकर रेखा
(D) आर्कटिक वृत्त
Answer: B