Q51. जम्मू-कश्मीर में उरी बाँध किस नदी पर स्थित है?
(A) व्यास नदी
(B) चिनाब नदी
(C) रावी नदी
(D) झेलम नदी
Answer: D
- उरी बाँध जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में झेलम नदी पर स्थित है, इसकी जलविद्युत उत्पादन क्षमता 480 मेगावाट है। उरी भारत-पाकिस्तान सीमा के काफी नज़दीक है, यह स्टेशन पहाड़ी के नीचे 10 किलोमीटर लम्बी सुरंग में स्थित है।
Q52. जिंजी नदी के प्रवाह तंत्र द्वारा भारत के किस भाग का निर्माण किया जाता है?
(A) दमन
(B) दिउ
(C) पुदुचेरी
(D) गोवा
Answer: C
Notes:
- पुदुचेरी जिंजी नदी के बेसिन पर स्थित है।
Q53. त्रिपुरा की कौन सी सीमा बांग्लादेश से लगती है?
(A) उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी
(B) उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी
(C) उत्तरी व पश्चिमी
(D) दक्षिणी व पश्चिमी
Answer: B
Notes:
- त्रिपुरा भारत के उत्तर-पूर्व में स्थित है, इसका कुल क्षेत्रफल 10,491 वर्ग किलोमीटर है, इसकी सीमा बांग्लादेश के अतिरिक्त भारतीय राज्य असम और मिजोरम से लगती है।
Q54. पोर्ट ब्लेयर किस द्वीप पर स्थित है?
(A) द लिटिल अंडमान
(B) द ग्रेट निकोबार
(C) द साउथ अंडमान
(D) द नॉर्थ अंडमान
Answer: C
पोर्ट ब्लेयर के बारे में:
- पोर्ट ब्लेयर साउथ अंडमान द्वीप पर स्थित है और भारत के केंद्र शासित प्रदेशों में से एक है। यह अंडमान और निकोबार द्वीप की राजधानी है।
Q55. भारत में, बॉक्साइट का सबसे बड़ा भंडार कहाँ पाया जाता है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) गुजरात
(C) झारखंड
(D) उड़ीसा
Answer: D
- उड़ीसा बॉक्साइट का उत्पादन करने वाला सबसे बड़ा राज्य है जो भारत के कुल उत्पादन के आधे से अधिक का हिस्से का योगदान करता है।
- मुख्य बॉक्साइट बेल्ट कालाहांडी और कोरापुट जिलों में है और जिसका कुछ हिस्सा आंध्र प्रदेश में फैला हुआ है।
Additional Information
- गुजरात दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है और भारत के कुल बॉक्साइट का 15 प्रतिशत से अधिक उत्पादन करता है।
- देश का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक क्षेत्र छत्तीसगढ है।
- लौह अयस्क के कुल भंडार का लगभग 95% उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु राज्यों में पाया जाता है।
Q56. निम्नलिखित में से किस रबी फसल के लिए किसी भी स्तर पर पाला उपयुक्त नहीं होता?
(A) गेहूं
(B) सरसों
(C) चना
(D) मटर
Answer: C
Notes:
- भारत में चना मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में प्रमुख रूप से उगाया जाता है, इसके लिए उपयुक्त तापमान 22 डिग्री से 30 डिग्री सेल्सियस होता है।
Q57. कोपिली जलविद्युत परियोजना उत्तर-पूर्वी भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) त्रिपुरा
(D) नागालैंड
Answer: B
- यह जलविद्युत परियोजना असम में कोपिली नदी पर स्थित है, इसकी उत्पादन क्षमता 275 मेगावाट है ।
Q58. भारत का पहला “ओक तुस्सर उद्योग” किस राज्य में स्थित है?
(A) मणिपुर
(B) ओडिशा
(C) असम
(D) केरल
Answer: A
Notes:
- ओक तुस्सर का उत्पादन निम्न हिमालय क्षेत्रों में पाए जाने वाले रेशम कीटों द्वारा किया जाता है, यह कीट हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय और जम्मू कश्मीर में पाया जाता है।
Q59. निम्नलिखित में से किस राज्य की राजधानी को “पूर्व का स्कॉटलैंड” कहा जाता है?
(A) मणिपुर
(B) मेघालय
(C) सिक्किम
(D) असम
Answer: B
Notes:
- मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग को “पूर्व का स्कॉटलैंड” कहा जाता है। शिलॉन्ग में ब्रिटिश वास्तुकला, जीवनशैली व अंग्रेजी भाषा का काफी प्रभाव है।
Q60. “दक्षिण तलपट्टी द्वीप” नामक क्षेत्र को लेकर किन दो देशों के बीच में विवाद है?
(A) भारत-म्यांमार
(B) भारत-बांग्लादेश
(C) भारत-पाकिस्तान
(D) भारत-श्रीलंका
Answer: B
- “दक्षिण तलपट्टी द्वीप” बंगाल की खाड़ी में स्थित है, यह द्वीप 1970 में भोला चक्रवात के कारण उत्पन्न में हुआ था।