Q41. प्रयागराज – हल्दिया जलमार्ग को ——— के रूप में भी जाना जाता है।
(A) राष्ट्रीय जलमार्ग 1
(B) राष्ट्रीय जलमार्ग 4
(C) राष्ट्रीय जलमार्ग 2
(D) राष्ट्रीय जलमार्ग 3
Answer: A
- गंगा – भागीरथी – हुगली नदी प्रणाली को 1986 में हल्दिया और इलाहाबाद के बीच राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 1 (एनडब्लू-1) के रूप में घोषित किया गया था।
- एनडब्लू-1 की लंबाई 1620 किमी है।
राष्ट्रीय जलमार्ग 2 – सादिया-धुबरी ब्रह्मपुत्र नदी स्थित है।
- लंबाई – 891 किमी
राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 3: उद्योग मंडल और चंपकारा नहर के साथ पश्चिमी समुद्रतट नहर (कोट्टापुरम से कोल्लम) के बीच स्थित है। लंबाई – 205 किमी
राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 4: गोदावरी और कृष्णा नदी से लगा काकीनदा-पुद्दुचेरी नहर (1078 किलो मीटर) को 2008 में राष्ट्रीय जलमार्ग- 4 घोषित किया गया है।
Q42. सतलज नदी किस दर्रे से होकर भारत में प्रवेश करती है?
(A) जोजी ला
(B) नाथु ला
(C) लिपुलेख
(D) शिपकी ला
Answer: D
- शिपकी ला भारत-तिब्बत सीमा पर एक पहाड़ी दर्रा और सीमा चौकी है। सतलज नदी इस दर्रे से होकर भारत में प्रवेश करती है। यह हिमाचल प्रदेश, भारत और तिब्बत राज्य में किन्नौर जिले में स्थित है।
- यह दर्रा सिक्किम में नाथू ला और उत्तराखंड के लिपुलेख के बाद तिब्बत के साथ व्यापार के लिए भारत की तीसरी सीमा पोस्ट है।
लिपुलेख दर्रा – भारत, नेपाल और चीन के बीच एक काला-जंक्शन है जो कालापानी घाटी में स्थित है। इसकी ऊँचाई 5,200 मीटर है।
Q43. निम्नलिखित में से हिमालय के किस क्षेत्र में ऊँचे पर्वत दुर्लभ होते हैं?
(A) कश्मीर हिमालय
(B) पंजाब हिमालय
(C) कुमाऊ हिमालय
(D) ट्रांस हिमालय
Answer: B
- पंजाब हिमालय में गंगा मैदान व हिमालय के बीच का स्थान आता है, यह स्थान अपेक्षाकृत समतल है।
Q44. भारत की किस चट्टान श्रृंखला को “खनिजों का भंडार” कहा जाता है?
(A) अर्किएअन चट्टान श्रृंखला
(B) धारवाड़ श्रृंखला
(C) कुडप्पा श्रृंखला
(D) विन्ध्य श्रृखला
Answer: B
- इस श्रृंखला की रचना लगभग 4 अरब वर्ष पूर्व हुई थी, इस श्रृंखला में लोह अयस्क, मेगनीज, ताम्बा, लेड व सोना इत्यादि पाया जाता है।
Q45. जम्मू-कश्मीर में उरी बाँध किस नदी पर स्थित है?
(A) व्यास नदी
(B) चिनाब नदी
(C) रावी नदी
(D) झेलम नदी
Answer: D
Q46. निम्नलिखित में से कौन सा संस्थान उत्तराखंड में स्थित नहीं है?
(A) जी.बी. पन्त संस्थान
(B) भारतीय वन अनुसन्धान व शिक्षा परिषद्
(C) भारतीय वन्यजीव संस्थान
(D) भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड
Answer: D
- भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड हरियाणा के वल्लबगढ़ में स्थित है।
Q47. कर्नाटक में निम्नलिखित में से कौन सा बांध स्थित है?
(A) तुंगभद्रा बाँध
(B) गांधी सागर बाँध
(C) श्रीशैलम बाँध
(D) मुलैपेरियार बाँध
Answer: A
- तुंग भद्रा बांध कर्नाटक में तुंग भद्रा नदी पर बनाया गया है।
- श्रीशैलम बांध आंध्र- प्रदेश में स्थित है।
- गांधी सागर बांध- मध्य प्रदेश में स्थित है।
- मुलैपेरियार बांध – केरल में स्थित है।
Q48. शुष्क वन अनुसंधान संस्थान किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) केरल
Answer: A
- शुष्क वन अनुसंधान संस्थान राजस्थान के जोधपुर में स्थित है, इसकी स्थापना 1988 में की गयी थी।
- यह संस्थान भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद्, देहरादून के अधीनस्थ भारत भर में फैले हुवे 8 अनुसंधान संस्थानों में से एक है।
Q49. इनमें से किस बंदरगाहों को न्यू मंगलौर पोर्ट के नाम से भी जाना जाता है?
(A) मोरमुगाओ बंदरगाह
(B) पानंबुर बंदरगाह
(C) कांदला बंदरगाह
(D) तूतीकोरिन बंदरगाह
Answer: B
- पानंबुर बंदरगाह को न्यू मैंगलोर पोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। यह कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित है।
Q50. निम्नलिखित में से किस वस्तु को सबसे पहले विशिष्ट भौगोलिक पहचान अधिनियम, 1999 के तहत रजिस्टर करवाया गया है?
(A) मैसूर शीशम
(B) दार्जीलिंग चाय
(C) मदुरै सुंगुदी
(D) चंदेरी साड़ी
Answer: B
- दार्जीलिंग चाय पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिले में उत्पादित की जाती है। दार्जीलिंग चाय को 2004-05 में सबसे पहले विशिष्ट भौगोलिक पहचान टैग मिला था।