Q31. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?
(A) 9
(B) 6
(C) 8
(D) 7
Answer: C
- कर्क रेखा भारत से होकर जाने वाला एकमात्र अक्षांश मार्ग है।
- कर्क रेखा भारत के 8 राज्यों – मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से होकर गुज़रती है।
- माही नदी भारत की एकमात्र नदी है जो कर्क रेखा को दो बार काटती है।
Q32. एशिया के पहले जलविद्युत उर्जा स्टेशन शिवनासमुद्र की स्थापना कब की गयी थी?
(A) 1900
(B) 1902
(C) 1904
(D) 1906
Answer: B
- Notes: शिवानासमुद्र जलविद्युत् परियोजना एशिया की सबसे पहली जलविद्युत् परियोजना है, इसकी स्थापना 1902 में की गयी थी।
Q33. मुगा रेशम को विशिष्ट भौगोलिक पहचान टैग प्राप्त है, मुगा रेशम भारत के किस राज्य में उत्पादित किया जाता है?
(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) बिहार
(D) मेघालय
Answer: A
- मुगा रेशम का उत्पादन अन्थेरेआ अस्समेंसिस नामक रेशम कीट द्वारा किया जाता है। इसके अतिरिक्त असम में पट रेशम और एरी रेशम का उत्पादन भी किया जाता है।
Q34. निम्नलिखित में से कौन ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी नहीं है?
(A) टोंस
(B) तीस्ता
(C) सियांग
(D) मानस
Answer: A
- टोंस नदी एक प्रमुख बारहमासी हिमालयी नदी है जो उत्तराखंड के गढ़वाल संभाग से होकर बहती है और हिमाचल प्रदेश को स्पर्श करके जाती है। यह यमुना नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है।
- इसकी लंबाई 148 किमी है। इस नदी का उद्गम बन्दरपूँछ पर्वत है। टोंस नदी उत्तराखंड में देहरादून शहर के पास कलसी के नीचे बहती है।
ब्रम्हपुत्र की सहायक नदियाँ
वाम सहायक नदियाँ
- ल्हासा नदी, लोहित नदी, न्यांग नदी, कोलोंग नदी
दक्षिणी सहायक नदियाँ
- मानस, बेकी, रैडक, कामेंग
Q35. टिहरी बाँध का मुख्य स्त्रोत कौन सी नदी है?
(A) अलकनंदा
(B) भागीरथी
(C) गंडक
(D) घग्गर
Answer: B
- टिहरी बाँध उत्तराखंड में भागीरथी नदी पर बनाया गया है, यह भारत का सबसे ऊँचा बाँध है, इसका निर्माण वर्ष 2006 में पूरा हुआ था। टिहरी जलविद्युत परियोजना की वर्तमान क्षमता 1,000 मेगावाट है।
Q36. सतपुड़ा श्रेणी की सबसे ऊंची चोटी है:-
(A) गुरुशिखर
(B) धूपगढ़
(C) पंचमढ़ी
(D) महेन्द्रगिरि
Answer: B
- धूपगढ़ चोटी सतपुड़ा श्रेणी की सबसे ऊँची चोटी है जो 1350 मीटर ऊँची है।
Q37. अमौसी हवाईअड्डा किस राज्य में स्थित है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Answer: D
- अमौसी हवाईअड्डा उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित है, इसे चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा भी कहा जाता है।
Q38. निम्नलिखित में से किसे ‘पर्वतीय पर्यटन स्थलों की राजकुमारी‘ के रूप में जाना जाता है?
(A) ऊटी
(B) देहरादून
(C) दार्जिलिंग
(D) कोडाइकनाल
Answer: D
2100 मीटर की ऊंचाई वाले कोडाइकनाल को पर्वतीय पर्यटन स्थलों की राजकुमारी के रूप में जाना जाता है।
यह तमिलनाडु राज्य में है और पलानी पहाड़ी (पश्चिमी घाट का हिस्सा) में स्थित है।
- NOTE: ऊटी: पर्वतीय पर्यटन स्थलों की रानी
Q39. निम्नलिखित में से तमिलनाडु के किस स्थान को विश्व का सबसे बड़ा हल्दी उत्पादक कहा जाता है?
(A) अथूर
(B) कराइकुड़ी
(C) तंजावुर
(D) इरोड
Answer: D
- प्रमुख हल्दी उत्पादक स्थान होने के कारण इसे पीला नगर भी कहा जाता है।
Q40. कृष्णा नदी पर स्थित अलमट्टी बाँध को लेकर किन राज्यों के मध्य विवाद है?
(A) कर्नाटक व गोवा
(B) कर्नाटक व आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक व तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु
Answer: B
- अलमट्टी बाँध कृष्णा नदी पर उत्तरी कर्नाटक में स्थित है, इसका निर्माण जुलाई, 2005 में पूरा हुआ था।