Rajasthan Current Affairs MCQ March 2022

Rajasthan Current Affairs MCQ March 2022 (राजस्थान करंट अफेयर्स मार्च 2022): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स मार्च 2022 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police,  एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। करंट अफेयर्स सिलेबस का सबसे महत्वपूर्ण खंड है।

Rajasthan Current Affairs MCQ March 2022-https://myrpsc.in

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ मार्च 2022

Q1. ‘राजस्थान माघ  फेस्टिवल’ का आयोजन किस संस्थान द्वारा  किया जाता है?

(A) राजस्थान संस्कृत अकादमी

(B) राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृत अकादमी

(C) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी

(D) राजस्थान ललित कला अकादमी

Answer: A

राजस्थान संस्कृत अकादमी

  • स्थापना :- सन् 1980 में (संस्कृत दिवस – श्रावण पूर्णिमा के दिन) जयपुर में की गयी है।
  • यह अकादमी संस्कृत भाषा को जनमानस में लोकप्रिय बनाने, संस्कृत मौलिक लेखन को प्रोत्साहन, राजस्थान में उपलब्ध संस्कृत साहित्य को प्रकाशित करने तथा नवोदित प्रतिभाओं को प्रकाश में लाने का कार्य करती है।
  • अकादमी का सर्वोच्च पुरस्कार:- माघ पुरस्कार
  • अकादमी की पत्रिका:- स्वरमंगला

Leave a Comment

x