WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विंटर ओलंपिक गेम्स 2022: बीजिंग में 24वें विंटर ओलिंपिक गेम्स शुरू

विंटर ओलंपिक गेम्स 2022: बीजिंग में 24वें विंटर ओलिंपिक गेम्स शुरू: चीन की राजधानी बीजिंग में 24वें विंटर ओलिंपिक गेम्स शुरू हो गए हैं। आपको बता दें कि यह ऐसा मेगा इवेंट है जिसमें शामिल सभी खेल बर्फ पर खेले जाते हैं।20 फरवरी तक चलने वाले इस इवेंट में चीन, अमेरिका, भारत सहित 91 देश भाग ले रहे हैं।

विंटर ओलंपिक गेम्स 2022: बीजिंग में 24वें विंटर ओलिंपिक गेम्स शुरू-https://myrpsc.in
विंटर ओलंपिक गेम्स 2022

चीन पहली बार विंटर गेम्स होस्ट कर रहा है विंटर ओलिंपिक गेम्स की शुरुआत के साथ ही बीजिंग ने अनूठा रिकॉर्ड बना लिया है। यह दुनिया का पहला ऐसा शहर बन गया है जहां समर और विंटर दोनों ओलिंपिक हुए हैं।

बीजिंग विंटर ओलिंपिक में 7 खेलों के 109 इवेंट आयोजित होंगे। यानी 109 गोल्ड मेडल के लिए मुकाबले होंगे। 91 देशों के 2871 एथलीट इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इनमें 1581 पुरुष और 1290 महिला एथलीट शामिल हैं।

बीजिंग विंटर ओलिंपिक में भारत से सिर्फ एक एथलीट आरिफ खान हिस्सा ले रहे हैं। आरिफ स्लैलोम और जाइंट स्लैलोम स्कीइंग इवेंट्स में भारत को रिप्रजेंट करेंगे। आरिफ विंटर ओलिंपिक के इतिहास में भारत को रिप्रजेंट करने वाले अब तक के 16वें एथलीट बनेंगे।


ओलिंपिक गेम्स के बारे में

विंटर गेम्स भी ओलिंपिक मूवमेंट का हिस्सा है। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति हर चार साल पर इसका आयोजन करती है। पहली बार 1924 में फ्रांस के शहर चामोनिक्स में विंटर ओलिंपिक को होस्ट किया गया। 1924 से 1992 तक विंटर ओलिंपिक का आयोजन उसी साल होता था, जिस साल समर ओलिंपिक होते थे। इसके बाद दोनों मेगा इवेंट को दो-दो साल के गैप पर आयोजित किया जाने लगा।

भारत ने भी बीजिंग ओलिंपिक का डिप्लोमैटिक बायकॉट कर दिया है।आपको बता दें कि पिछले साल गलवान में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। चीन ने इस झड़प में घायल हुए एक सैनिक को फ्लैग बियरर बना दिया है। भारत ने चीन पर खेल में राजनीति लाने का आरोप लगाते हुए डिप्लोमैटिक बायकॉट किया है।

विंटर ओलिंपिक गेम्स की शुरुआत के साथ ही बीजिंग ने अनूठा रिकॉर्ड बना लिया है। यह दुनिया का पहला ऐसा शहर बन गया है जहां समर और विंटर दोनों ओलिंपिक हुए हैं। 2008 में बीजिंग में समर ओलिंपिक का आयोजन किया गया था।

समर और विंटर ओलिंपिक मिलाकर यह लगातार तीसरा मौका है जब आयोजन एशिया में हो रहा है। 2018 विंटर ओलिंपिक का आयोजन प्योंगचैंग (साउथ कोरिया) में हुआ था। 2021 में समर ओलिंपिक गेम्स टोक्यो में हुए। अब चीन विंटर ओलिंपिक की मेजबानी कर रहा है।

विंटर ओलिंपिक में नॉर्वे सबसे कामयाब देश है। नॉर्वे ने अब तक 132 गोल्ड सहित 368 मेडल जीते हैं। अमेरिका दूसरे स्थान पर है। अमेरिका ने 105 गोल्ड सहित 305 मेडल जीते हैं। 92 गोल्ड सहित 240 मेडल के साथ जर्मनी तीसरे स्थान पर है। चीन 17वें स्थान पर है। उसने 13 गोल्ड सहित 62 मेडल जीते हैं। नॉर्वे कुल 8 बार विंटर ओलिंपिक का मेडल टॉपर रहा है। सोवियत संघ ने 7 बार यह उपलब्धि हासिल की है। अमेरिका सिर्फ 1 बार टेबल टॉपर रहा है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!