Rajasthan Current Affairs January 2022(Hindi)

Q21. मिस टीन इंटरनेशनल इंडिया -2021 का खिताब प्रदेश की किस किशोरी ने जीता है?

(a) मन्नत

(b) खुशी अजवानी

(c) मानुषी छिल्लर

(d) आस्था खंडेलवाल

Answer: A

  • मन्नत सीवाच को गुरुग्राम में हुए ग्रैंड फिनाले में मिस टीन इंटरनेशनल इंडिया 2021 (Miss Teen Diva 2021) के ताज से नवाजा गया.

Q22. 14वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) 2022 में किस राजस्थानी भाषा की शॉर्ट फिल्म ने 3 पुरस्कार जीते है?

(a) लाठी

(b) टर्टल

(c) रोड टू रिफॉर्म

(d) वाशिंग मशीन

Answer: D

Q23. नगरीय विकास विभाग की अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायतों को, भूमि आवंटन का अधिकार विकास प्राधिकरण व UIT से लेकर किसे दिया गया है?

(a) तहसीलदार

(b) अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM)

(c) खण्ड विकास अधिकारी (BDO)

(d) जिला कलेक्टर (DM)

Answer: D

Q24. प्रदेश के किस तकनीकी उच्च शिक्षा संस्थान ने ई-कॉमिक्स को वीडियों में बदलने का सॉफ्टवेयर विकसित किया है?

(a) MNIT, जयपुर

(b) IIT, जोधपुर

(c) BITS पिलानी

(d) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: B

Q25. न्यूजीलैण्ड में 4 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाले ICC महिला विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तान किसे बनाया गया है?

(a) हरमनप्रीत कौर

(b) मिताली राज

(c) शैफाली वर्मा

(d) झूलन गोस्वामी

Answer: B

Q26. हाल ही में राज्य सरकार ने किसे कमला नेहरू चेस्ट अस्पताल,  जोधपुर का पहला अधीक्षक बनाया है?

(a) डॉ. सी. आर. चौधरी

(b) डॉ. सीमांत चौधरी

(c) डॉ. संजीव मिश्रा

(d) डॉ. एम के आसेरी

Answer: A

Q27. प्रस्तावित जोधपुर-पाली-मारवाड़ इण्डस्ट्रियल एरिया प्रोजेक्ट को मार्च-2023 से किस योजना के तहत विकसित किया जाएगा?

(a) नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन योजना

(b) नेशनल मॉनिटाइजेशन पाइपलाइन योजना

(c) PM गतिशक्ति योजना

(d) RIICO

Answer: C

Q28. आकाशवाणी जयपुर द्वारा राजस्थानी भाषा में समाचार की पहली वेबसाइट का शुभारांभ किसके द्वारा किया गया है?

(a) अशोक गहलोत

(b) गोपाल कृष्ण व्यास

(c) गुलजारीलाल जैन

(d) कलराज मिश्र

Answer: D

Q29. 27 जनवरी को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षान्त समारोह में किसे मानद उपाधि दी जाएगी?

(a) लता मंगेशकर

(b) एम. एस. स्वामीनाथन

(c) लक्ष्मी निवास मित्तल

(d) a व b दोनों

Answer: D

Q30. पंडित झाबरमल्ल शर्मा स्मृति व्याख्यान माला समारोह में वार्षिक सृजनात्मक साहित्य प्रथम पुरस्कार किसे दिया जाएगा?

(a) महेश कुमार

(b) अनामिका अनु

(c) शकीला बानो

(d) a व b दोनों

Answer: D

Leave a Comment

x