Q51. राजस्थान में “चल फिर शाह की दरगाह” कहाँ स्थित है?
(A) पाली
(B) अजमेर
(C) चित्तौड़गढ़
(D) जयपुर
Answer: C
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में चल फिर शाह की दरगाह स्थित है।
- यह प्यार के, नाकि धर्म के कारण, चल फिर शाह की दरगाह के प्रिय लोगों की एक प्रसिद्ध दरगाह है।
- उन्होंने मानव जाति के लिए प्रेम और मानवता का प्रसार किया।
Q52. कौन-सी मिट्टी राजस्थान के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर विस्तृत है?
(A) एरिडीसोल्स एवं एंटिसोल
(B) एरिडीसोल्स एवं वर्टीसोल्स
(C) वर्टीसोल्स एवं अल्फीसोल्स
(D) एनसेप्टिसोल्स
Answer: A
मिट्टी | जिले |
एरिडीसोल्स | एरिडीसोल्स ज्यादातर शुष्क जलवायु में पाई जाने वाली खनिज मिट्टी है।जिले – ये अरावली धुरी से विभाजित राजस्थान के पश्चिमी हिस्से और अलवर, जयपुर और अलवर जिलों के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर होते हैं जो पूर्वी आधे हिस्से में आते हैं। |
एंटिसोल | अपरिपक्व मिट्टी जिसमें क्षितिज के ऊर्ध्वाधर विकास की कमी होती है। पश्चिमी आधे हिस्से के सभी जिले के कुछ प्रमुख भाग इन मृदाओं द्वारा ढ़के हुये है। |
अल्फीसोल्स | जिले- भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, बूंदी, कोटा और झालावाड़ के कुछ हिस्से। |
एनसेप्टिसोल्स | जिले- पाली, भीलवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर, अलवर, सवाई माधोपुर और झालावाड़ के कुछ भागों में अरावली की तलहटी के साथ सिरोही। |
वर्टीसोल्स | जिले – झालावाड़, कोटा, बूंदी और सवाई माधोपुर, भरतपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा का एक छोटा हिस्सा। |
Q53. झालरापाटन में नवलखान दुर्ग की नीव किसने रखी?
(A) दलपत सिंह
(B) रतन सिंह
(C) पृथ्वी सिंह
(D) मदन सिंह
Answer: C
Q54. ये महल मानव नहीं प्रेतों द्वारा बनाए गए लगते हैं यह कथन रुडयार्ड किपलिंग द्वारा किस दुर्ग महल के बारे में कहा गया है?
(A) बूंदी दुर्ग
(B) लोहागढ़
(C) जूनागढ़ बीकानेर
(D) जालौर का किला
Answer: A
Q55. जमनादास, छोटेलाल, बक्साराम और नंदलाल चित्रकला की किस शैली से संबंध है?
(A) अलवर
(B) झालावाड
(C) मेवाड़
(D) बीकानेर
Answer: A
Q56. रामा, नाथा, छज्जू और सेफू चित्रकला कि किस शैली से संबंधित है?
(A) अलवर
(B) जोधपुर
(C) मेवाड़
(D) बीकानेर
Answer: B
Q57. दिल्ली में 1929 ई में “विद्यार्थी यूथ लीग” की स्थापना किसने की?
(A) मास्टर अदित्येंद्र
(B) जानकी देवी बजाज
(C) टीकाराम पालीवाल
(D) माणिक्यलाल वर्मा
Answer: C
Q58. मिस इंडिया यूएसए 2021′ का खिताब किसने जीता है?
(A) कृतिका अग्रवाल
(B) वैदेही डोंगरे
(C) मीरा कसारी
(D) विधि दवे
Answer: B
- मिशगन की वैदेही डोंगरी ने ‘मिस इंडिया यूएसए (Miss India USA), 2021 का खिताब जीता।
- इस सौंदर्य प्रतियोगिता में जॉर्जिया की अर्शी लालानी और उत्तरी कैरोलिना की मीरा कसारी क्रमश: प्रथम उपविजेता तथा द्वितीय उपविजेता रहीं।
Q59. पुस्तक “संस्कृति री सनातन दीठ” के लेखक कौन है?
(A) भँवर सिंह सामौर
(B) डॉ. सत्यनारायण
(C) अर्जुन देव चारण
(D) मदन सिंह
Answer: A
- राजस्थानी भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 प्रख्यात राजस्थानी लेखक भंवरसिंह सामौर को उनकी कृति संस्कृति री सनातन दीठ के लिए पुरस्कृत किया गया है.
Q60. राजस्थान जन आधार प्राधिकरण अध्यादेश लागू हुआ है?
(A) 18 दिसंबर, 2019
(B) 18 दिसंबर, 2020
(C) 11 जनवरी, 2020
(D) 11 जनवरी, 2021
Answer: A
Q61. राजस्थान में पत्रकारिता के भीष्म पितामह हैं?
(A) मुनीजित विजय
(B) पं. झाबरमल शर्मा
(C) विजय सिंह पथिक
(D) पं गौरी शंकर
Answer: B
Q62. राजस्थान में 1857 के विद्रोह की शुरुआत कहाँ से हुई?
(A) नीमच छावनी
(B) एनिनपुरा छावनी
(C) नसीराबाद छावनी
(D) देवली छावनी
Answer: C
Q63. राजस्थान में राजनीतिक चेतना को सर्वप्रथम जन्म देने वाले थे?
(A) सहसमल वोहरा
(B) विजय सिंह पथिक
(C) सेठ दामोदर दास
(D) अर्जुन लाल सेठी
Answer: D
Q64. वर्धा में राजस्थान सेवा संध की स्थापना कब की गई?
(A) 1922
(B) 1920
(C) 1919
(D) 1917
Answer: C
Q65. मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना जिसके द्वारा की गई, वह है?
(A) पं गौरी शंकर
(B) माणिक्य लाल वर्मा
(C) मोहन लाल सुखाड़िया
(D) भोगी लाल पंड्या
Answer: B
Q66. वीर भगत समाज किसने स्थापित किया?
(A) गोकुल दास असावा
(B) विजय सिंह पथिक
(C) जोरावर सिंह बारहट
(D) मास्टर आदित्येन्द्र
Answer: B
Q67. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद सागरमल गोपा कहाँ के निवासी थे?
(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) अजमेर
(D) बीकानेर
Answer: B
Q68. लार्ड हेस्टिंग्स संधि स्वीकार करने वाला प्रथम राजस्थानी राज्य था?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) करौली
Answer: D
Q69. ‘भरतेश्वर बाहुबलि रास’ किसकी रचना है?
(A) शालिभद्र सूरी
(B) वज्रसेन सूरी
(C) जिनकुशल सूरी
(D) विजयसेन सूरी
Answer: A
Q70. ‘राज प्रशस्ति’ के रचयिता कौन थे?
(A) महेश भट्ट
(B) देयाक
(C) कृष्ण भट्ट
(D) रणछोड़ भट्ट
Answer: D
Q71. ‘बास्योड़ा’ पूजन में किस देवी की पूजा की जाती है?
(A) जीण माता
(B) मनसा माता
(C) आंवड़ माता
(D) शीतला माता
Answer: D
Q72. ‘रमझोल’ आभूषण कहां पहना जाता है?
(A) पांव
(B) गले में
(C) हाथ में
(D) नाक में
Answer: A
Q73. 1857 में आऊवा में किस ब्रिटिश पालिटिकल एजेंट की हत्या की गई?
(A) मैप्टन शावर्स
(B) जार्ज पैट्रिक लारेंस
(C) कैप्टन मोंक मेसन
(D) कर्नल ई. बर्टन
Answer: C
Q74. राजस्थान की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है, जो पूर्णतः राजस्थान राज्य में बहती है?
(A) बनास
(B) लूनी
(C) चम्बल
(D) माही
Answer: A
Q75. ‘राग मंजरी’ के रचनाकार कौन थे?
(A) महाराणा कुम्भा
(B) शारंगदेव
(C) पुण्डरिक विट्ठल
(D) लोचन
Answer: C