राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) मॉडल टेस्ट पेपर 2021

राजस्‍थान ग्राम विकास अधिकारी मॉडल टेस्ट पेपर2021: RSMSSB VDO Important GK Questions with Solution, GK MCQ राजस्‍थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने हाल ही में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के कुल 3896 पदो हेतु विज्ञापन जारी किया है। सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तरी का निर्माण ग्राम विकास अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, इस प्रश्नोत्तरी से आपको इस परीक्षा में बहुत सहायता मिलेगी जिससे आप पेपर को अच्छे से कर पाएंगे धन्यवाद।

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) मॉडल टेस्ट पेपर-https://myrpsc.in

Rajasthan Gram Vikas Adhikari practice Paper 2021

Q1. तत्त्बबोधिनी पत्रिका का संबंध निम्नलिखित में से किस विचारधारा से है?

(a) आर्य समाज

(b) ब्रह्म समाज

(c) रामकृष्ण मिशन

(d) देव

Answer: B

  • यह तत्वबोधिनी सभा की पत्रिका थी यह कोलकाता से बांग्ला में प्रकाशित होती थी।

Q2. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

निम्नलिखित में से कौन से अभिलेखों में अकाल से निपटने के उपायों का उल्लेख है?

1) शाहबाजगढ़ी अभिलेख

2) मास्की अभिलेख

3) सौहगौरा ताम्र-पत्र

4) महास्थान अभिलेख

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1 और 2

(b) 2, 3 और 4

(c) 1, 3 और 4

(d) केवल 3 और 4

Answer- D

Q3. राज्य पयटर्न विभाग के अनुसार प्रदेश में ऊंट उत्सव का आयोजन किस स्थान पर किया जाएगा?

(a) आलूदा गांव, दौसा

(b) बासनपीर गांव, जैसलमेर

(c) खुड़ियाला गांव, बालेसर (जोधपुर)

(d) दरबारी गांव, बीकानेर

Answer: D

  • बीकानेर ऊंट उत्सव 7 से 9 जनवरी तक होगा आयोजित
  • महोत्सव के पहले दिन हैरिटेज वाॅक होगी
  • दूसरे दिन के कार्यक्रम डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित होंगे
  • इस दौरान ऊंट नृत्य एवं अन्य प्रतियोगिताएं होंगी

Q4. सासाराम में किसका मकबरा स्थित है?

(a) बाबर

(b) अकबर

(c) शेरशाह सूरी

(d) जहांगीर

Answer: C

  • शेरशाह का मकबरा मास्टर वास्तुकार मीर मुहम्मद अलीवाल खान द्वारा बनवाया गया था। यह तीन मंजिला मकबरा 122 फीट की ऊंचाई तक है। मकबरे के हर तरफ सीढ़ी हैं जो पानी की ओर ले जाती हैं। शेरशाह की मृत्यु पर हुमायूँ ने उसे “उस्ताद-ए-बादशाहन” कहा।

Q5. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

सूची-I                  सूची-II

(अधिकारी)         (मौर्य राजतंत्र में कर्तव्य)

A. समाहर्ता       1. कोषाध्यक्ष और भंडाराध्यक्ष

B. सन्निधाता       2. संग्राहक

C. नागरक           3. नगर मजिस्ट्रेट

D. अक्षपाटलिक  4. केंद्रीय लेखाधिकारी

कूट:

(a) A-2, B-3, C-1, D-4

(b) A-2, B-1, C-3, D-4

(c) A-4, B-3, C-1, D-2

(d) A-4, B-1, C-3, D-2

Answer- b

Q6. अशोक के निम्न में से किस शिलालेख में एक ग्राम के भू-राजस्व में रियायत का उल्लेख है?

(a) सारनाथ का स्तंभलेख

(b) लुम्बिनी का स्तंभलेख

(c) गिरनार का शिलालेख

(d) सांची का स्तंभलेख

Answer- b

Q7. अजन्ता की गुफा संख्या 16 को उत्खनित करवाने का श्रेय कि किसे जाता है?

(a) विग्रह देव

(b) गौतमीपुत्र शातकर्णी

(c) विंध्यसेन

(d) अशोक

Answer: C

  • अजन्ता गुफाएँ औरंगाबाद महाराष्ट्र में स्थित है अजंता में कुल 29 गुफाएँ है।

Q8. राजस्थान का कौन-सा दुर्ग जल दुर्ग की श्रेणी में आता है?

 (A) कुम्भलगढ़ दुर्ग

 (B) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

 (C) रणथम्भौर दुर्ग

 (D) गागरोन दुर्ग

Answer: D

Q9. राजस्थान में निम्न में से कौनसी संस्था शीत भण्डार गृह और मण्डी यार्ड  बनाने से सम्बद्ध है?

(A) कृषि विपणन बोर्ड

(B) क्रय-विक्रय समितियां

(C) नाबार्ड

(D) राज्य सहकारी बैंक

Answer: A

Q10.  गोविंद गिरी किस जाति से संबंधित थे

(A) बंजारा

(B) भील

(C) सहरिया

(D) गरासिया

Answer: A

Q11. यंग बंगाल आंदोलन के संस्थापक कौन थे?

(A) हेनरी विवियन डेरोजियो

(B) राजा राम मोहन राय

(C) डेविड हरे

(D) देबेंद्र नाथ टैगोर

Answer: A

  • यह आन्दोलन वर्ष 1828 ई. में बंगाल में चलाया गया। इस आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य प्रेस की स्वतन्त्रता, ज़मींदारों द्वारा किये जा रहे अत्याचारों से रैय्यत की संरक्षा, सरकारी नौकरियों में ऊँचे वेतनमान के अन्तर्गत भारतीय लोगों को नौकरी दिलवाना था

Q12. राज्य में बंजर व व्यर्थ भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र किस जिले में आता है

(A) जैसलमेर  

(B) बीकानेर

(C) चूरू    

(D) बाड़मेर

Answer: A 

Q13. निम्न में से फसल एवं किस्मों का कौनसा युग्म असंगत है –

(A) मक्का – माही कंचन व माही धवल

(B) मूंगफली – चन्द्रा व कुफरी

(C) गेंहू – मैक्सिकन व कोहिनूर

(D) चावल – कावेरी, चम्बल व परमल

Answer: B

Q14.  मारवाड़ के चंद्रसेन ने मुगलों से संघर्ष के लिए किस स्थान पर सेना को संगठित किया।

(A) लोहावट

(B) भाद्राजूण

(C) कानूजा

(D) खराताल

Answer: B

Q15.  बसंत पंचमी कब मनाई जाती हैं ?

 (A) फाल्गुन शुक्ल एकादशी

 (B) फाल्गुन शुक्ल पंचमी

 (C) माघ शुक्ल पंचमी

 (D) फाल्गुन अमावस्या

Answer: C

Q16. वह कौन सा शासक था जिसने तीन मुगल बादशाहों के काल में शासन किया

(A) सवाई जयसिंह

(B) मिर्जा राजा जयसिंह

(C) सवाई मानसिंह

(D) सवाई प्रताप सिंह

Answer: B

Q17.  राजस्थान के किस दुर्ग को “राजस्थान का गौरव” कहा जाता है ?

 (A) गागरोन दुर्ग

 (B) कुम्भलाढ़ दुर्ग

 (C) रणथम्भौर दुर्ग

 (D) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

 Answer D

Q18.  सांभर झील का निर्माण किस चौहान शासक ने करवाया

(A) अजयराज

(B) वासुदेव

(C) कीर्तिपाल

(D) कान्हड़देव

Answer: B

Q19. निम्नलिखित में से कौन एक ग्रीन हाउस गैस नहीं है?

(A) मीथेन

(B) नाइट्रोजन

(C) नाइट्रस ऑक्साइड

(D) काबबन डाइऑक्साइड

Answer: B

Q20. चंद्रयान-2 के “लैन्डर” का नाम है

(1) परम

(2) विजय

(3) विक्रम

(4) प्रज्ञान

Answer: C

  • चंद्रयान-2 का रोवर ‘प्रज्ञान’

Q21. बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने में सर्वाधिक सामान्यत: प्रयुक्त द्वकए जाने वाला पदार्थ है?

(A) कोलतार

(B) केवेलार

(C) फुलेरीन

(D) फॉर्मेलिन

Answer: B

Q22. किस भारतीय संगठन/ संस्थान ने एक नई योजना ‘फास्टर’ (FASTER) प्रारम्भ की है?

(A) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) भारत का सर्वोच्च न्यायालय

(D) भारतीय रेलवे

Answer: C

Q23. राजस्थान के 13 वें(तेरहवें) लोकायुक्त –

(A) न्यायमूर्ति प्रताप कृ ष्ण लोहरा

(B) न्यायमूर्ति जी.एल. गुप्ता

(C न्यायमूर्ति मिलाप चन्द जैन

(D) न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी

Answer: A

Q24. आबानेरी स्थित हर्षत माता का मन्दिर मूल रूप से किसे समर्पित था?

(A) भगवान विष्णु

(B) भगवान गणेश

(C) भगवान ब्रह्माजी

(D) भगवान शिव

Answer: A

Q25. मेरियाना गर्त किस महासागर में स्थित है?

(A) पक्षिमी प्रशांत महासागर

(B) पूर्वी प्रशांत महासागर

(C) उत्तरी अटलांटिक महासागर

(D) दक्षिणी अटलांटिक महासागर

Answer: A

Leave a Comment