WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) मॉडल टेस्ट पेपर 2021

Q26. स्वेज नहर किसको जोड़ती है?

(A) लाल सागर और भूमध्य सागर

(B) फारस की खाड़ी और अरब सागर

(C) ओमान की खाड़ी और लाल सागर

(D) भूमध्य सागर को कैस्पियन सागर से

Answer: A

Q27. निम्नलिखित पर विचार कीजिए

1) कील नहर – उत्तरी सागर को बाल्टिक सागर से जोड़ती है।

2) कील नहर की कुल लम्बाई 99 कि॰मी है।

3) कील नहर का निर्माण जर्मनी देश की भूमि को काटकर किया गया।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(A) केवल 1

(B) केवल 1 और 3

(C) केवल 2 और 3

(D) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q28. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए

सूची-Iसूची-II  
मरुस्थलदेश
A. गोबी1. चिली
B. अटाकामा2. दक्षिण अफ्रीका
C. कालाहारी3. ऑस्ट्रेलिया
D. गिब्सन4. मंगोलिया

कूट:

(a) A-4, B-1, C-2, D-3

(b) A-4, B-3, C-2, D-1

(c) A-1, B-4, C-3, D-2

(d) A-4, B-1, C-3, D-2

Answer- A

Q29. ‘बाल्टिक देशों’ के समूह में कौन -सा देश शामिल नहीं है?

(A) लिथुआनिया

(B) एस्टोनिया

(C) लातविया

(D) डेनमार्क

Answer: D

  • बाल्टिक देश (Baltic states) उत्तर-पूर्व यूरोप के तीन देशों को कहा जाता है जो बाल्टिक सागर के किनारे पर हैं।

Q30. एंडीज पर्वत के सन्दर्भ में कथनों पर विचार कीजिए

1) यह विश्व की सबसे लम्बी पर्वत शृंखला है।

2) यह एक वलित पर्वत माला है।

उपर्युक्त में से कौन से कथन सही है।

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 व 2 दोनों

(D) न तो1 व न ही 2

Answer: C

Q31. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण –5 के दूसरे चरण के संबंध निम्न में से कौन-सा सही है?

(a) राज्य का लिंगानुपात 973 से 1009 हो गया है।

(b) स्कूल जाने वाली 6 वर्ष तथा उससे अधिक आयु की बालिकाओं का प्रतिशत बढ़कर 63.5 हुआ है।

(c) 6 से 59 महीनों के बच्चों में 71.5 प्रतिशत एनीमिया की वृद्धि हुई है।

(d) उपर्युक्त

Answer: D

Q32. हाल ही में प्रदेश के किस प्रशासनिक अधिकारी को भारत सरकार के संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त किया गया है?

(a) दिनेश आबूसरिया

(b) प्रमोद कुमार

(c) दीपेंद्र बुडानिया

(d) बृजेंद्र ओला

Answer: A

Q33. राज्य में किस देश के सहयोग से डेयरी क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी?

(a) कनाडा

(b) स्वीडन

(c) डेनमार्क

(d) ब्रिटेन

Answer: C

Q34. बयाना दुर्ग स्थित वरिक विष्णुवर्धन विजय स्तम्भ किस काल का माना जाता है?

(A) मुगल काल

(B) सल्तनत काल

(C) मौर्य काल

(D) गुप्त काल

Answer: D

Q35. राजस्थान में कहाँ, ‘वैदिक यंत्रालय’ छापाखाना स्थापित किया गया था?

(A) अजमेर

(B) जोधपुर

(C) जयपुर

(D) उदयपुर

Answer: A

Q36. राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी कहाँ अवस्थित है?

(A) जोधपुर

(B) बीकानेर

(C) जयपुर

(D) उदयपुर

Answer: B

Q37. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिए –

सूची-I                                       सूची-II

(A) गागरोण का युद्ध                   (i) 1519 ई.

(B) सारंगपुर का युद्ध                  (ii) 1544 ई.

(C) सुमेल का युद्ध                       (iii) 1437 ई.

(D) साहेबा का युद्ध                     (iv) 1541-42 ई.

कूट –

(1) A-(i), B-(iii), C-(ii), D-(iv)

(2) A-(iv), B-(iii),C-(ii), D-(i)

(3) A-(ii), B-(iii), C-(iv), D-(i)

(4) A-(i), B-(ii),C-(iii), D-(iv)

Answer: 1

Q38. राजस्थान के रीति – रिवाजों में ‘आंणौ’ क्या है?

(A) विवाह के पश्चात् दुल्हन को दूसरी बार ससुराल भेजना

(B) जलझूलनी की एकादशी पूजा

(C) कुँआ पूजन

(D) दुल्हन के परिवार द्वारा वर की बारात का डेरा देखने जाना

Answer: A

Q39. विशाखा व अन्य बनाम राजस्थान राज्य व अन्य मुकदमा संबंधित है –

(A) महिलाओं की तबादला नीति से

(B) समाज में व्याप्त दहेज प्रथा के प्रचलन की रोकथाम

(C) कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम से

(D) कामकाजी महिलाओं के मातृत्व अवकाश से

Answer: C

Q40. मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि बिजली कनेक्शन पर हर महीने अधिकतम कितनी सब्सिडी दी जायेगी –

(A) 50 प्रतिशत अधिकतम 4000 रूपए

(B) 60 प्रतिशत अधिकतम 1000 रूपए

(C) 30 प्रतिशत अधिकतम 5000 रूपए

(D) 20 प्रतिशत अधिकतम 2000 रूपए

Answer: B

Q41. बखनाजी, संतदास जी, जगन्नाथ दास और माधोदास नामक संतों का संबंध निम्नलिखित में से किस सम्प्रदाय के साथ था?

(A) रामस्नेही सम्प्रदाय

(B) दादू पंथ

(C) जसनाथी सम्प्रदाय

(D) लालदासी सम्प्रदाय

Answer: B

Q24. कृष्णा नागर का संबंध किस खेल से है?

(A) बास्केटबॉल

(B) शूटिंग

(C) बैडमिंटन

(D) क्रिकेट

Answer: C

Q43. किस राज्य ने राज्य में इच्छुक निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “मिशन निर्यातक बनो” अभियान शुरू किया है –

(A) राजस्थान

(B) पंजाब

(C) असम

(D) छत्तीसगढ

Answer: A

Q44. पूर्ण जीनोम सिक्वेन्सिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाला राजस्थान देश का ….राज्य है?

 (A) तीसरा

 (B) पांचवा

 (C) दूसरा

 (D) पहला

Answer: D

Q45. राज्य सरकार ने राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में किन खेलों को शामिल करने की अनुमति दी है –

 (A) शूटिंग बॉल तथा खो-खो

 (B) शतरंज तथा गिल्ली डंडा

 (C) पल्लंकुझी तथा जंजीर

 (D) हेपस्काच तथाकांचो

Answer: A

Q46. केवीआईसी ने राजस्थान के उदयपुर के किस गांव से “Bamboo Oasis on Lands in Drought” (BOLD) नामक परियोजना शुरू की है?

(A) निचला मांडवा

(B)भीलों का बेदला

(C) सैयत भागली  

(D)  खराड़ी फलन

Answer: A

Q47. राजस्थान सरकार ने विद्यार्थियों को शहरी क्षेत्रों में आवासीय सुविधा के लिए कौनसी योजना को मंजूरी दी है?

(A) गोरा धाय वाउचर योजना

(B) अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना

(C) प्रतिपालक वाउचर योजना

(D)  सुविधा सहारा वाउचर योजना

Answer: B

Q48. विधानसभा प्रक्रिया नियम 173 किस से संबंधित है –

(A) विधायक नियुक्ति के सम्‍बन्‍ध में

(B) विधायक के कार्यकाल

(C) विधायक के इस्तीफे

(D) विधायक के कोष

Answer: C

Q49. राजस्थान में कोलवी की गुफाएं किस जिले में स्थित है –

(A) झालावाड़

(B) अलवर

(C) जयपुर

(D)  उदयपुर

Answer: A

Q50. अर्जुन लाल और अरविंद सिंह जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए क्वालीफाई किया है, वे किस खेल से सम्बंधित हैं –

(A) जूडो

(B) रोइंग

(C) फेंसिंग

(D)  कराटे

Answer: B

Leave a Comment