WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rani Kamlapati Railway Station:(रानी कमलापति स्टेशन)

हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर रखने का फैसला उनकी वीरता और पराक्रम को देखते हुए लिया गया।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो बड़े रेलवे स्टेशन हैं – पहला है हबीबगंज दूसरा भोपाल रेलवे स्टेशन। अभी हाल ही में हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन कर दिया गया है और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत पुनर्विकसित ये देश के पहला अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन है।

HIGHLIGHTS

18वीं शताब्दी की रानी कमलापति जो निजाम की विधवा थी और गोंड साम्राज्य की अंतिम शासक थी।

दोस्त से अपनी इज्जत को बचाने के लिए महल की समस्त धन-दौलत, जेवरात तालाब में डालकर स्वयं ली जल-समाधि।

रानी कमलापति देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन बन गया है जहां यात्रियों को मिलेंगी एयरपोर्ट की तरह वर्ल्ड क्लास सुविधाएं।

कौन थीं रानी कमलापति?

बात 18वीं सदी की है। भोपाल से लगभग 60 किलोमीटर दूर एक गिन्नौर गढ़ राज्य था जहां के गोंड राजा निज़ाम शाह थे। इनकी सात रानियां थी और इन्हीं में से एक थी रानी कमलापति। इनके बारे में कहा जाता है कि वो बहुत ख़ूबसूरत थीं। गोंड के बारे में आपको बताए तो ये भारत के सबसे बड़े आदिवासी समुदायों में से एक हैं, जो मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार और ओडिशा में फैले हुए हैं।

निजाम शाह का एक भतीजा था आलम शाह। इसकी नजर निजाम शाह की दौलत और संपत्ति पर थी। साथ ही, ऐसा कहा जाता है कि वो कमलापति की खूबसूरती से प्रभावित होकर उसे अपनी रानी बनाना चाहता था, लेकिन रानी ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया। आलम शाह ने धोखे से अपने चाचा निजाम शाह की हत्या कर दी। अब इसके बाद आलम शाह से रानी और उनके बेटे को भी खतरा हो गया।

इतिहासकारों के मुताबिक़, रानी कमलापति ने पड़ोस के दूसरे शासक दोस्त मोहम्मद खान से मदद मांगी। दोस्त मोहम्मद रानी की मदद करने के लिए तैयार तो हो गया, लेकिन उसने इसके बदले एक लाख रुपये की मांग की। रानी के पास इतने रुपए नहीं थे, लेकिन अपने पति के साथ हुए धोखे का बदला लेने के लिए उन्होंने दोस्त मोहम्मद को पैसे देने के लिए हामी भर दी।

इसके बाद रानी कमलापति ने दोस्त मोहम्मद की मदद से अपने पति के हत्यारे बाड़ी के राजा आलम शाह पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और इस तरह रानी ने अपने पति की हत्या का बदला ले लिया। अब मुश्किल यह थी कि करार के मुताबिक रानी को दोस्त मोहम्मद को एक लाख रुपये देने थे, लेकिन उस वक्त रानी के पास इतना पैसा नहीं था। इसलिए उन्होंने दोस्त मोहम्मद को आधा पैसा तो दे दिया और बाकी आधे पैसे के बदले भोपाल का एक हिस्सा दे दिया। लेकिन रानी कमलापति के बेटे नवल शाह को यह बात पसंद नहीं आई। इसी बात को लेकर नवल शाह और दोस्त मोहम्मद के बीच लड़ाई हो गई। बताया जाता है कि इस युद्ध में नवल शाह की अल्प अवस्था में ही मृत्यु हो गई थी।

कमलापति “भोपाल की अंतिम हिंदू रानी” थीं। उन्हें न केवल उनकी बहादुरी के लिए जाना जाता है, बल्कि अपने राज्य में बेहतर जल प्रबंधन और बड़ी संख्या में पार्कों और मंदिरों की स्थापना के लिए भी जाना जाता है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!