WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC RAS Prelims 27 October 2021 Question Paper With Answer Key

Q31. राजस्थान में लोकायुक्त के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?

(A) वह राज्यपाल द्वारा नियुक्त एवं विधानसभा के प्रति उत्तरदायी होता है।

(B) उसका क्षेत्राधिकार मंत्रियों, राज्य विधानसभा के सदस्यों एवं उच्च लोक सेवकों तक फैला है।

(C) वह भ्रष्टाचार एवं कु-प्रशासन के मामलों पर विचार करता है।

(D) उसका कार्य आरोपों की जाँच करना है, न कि शिकायतों की।

 कूट :

(1) (A), (B) एवं (C)

(2) (A), (B), (C) एवं (D)

(3) (A) एवं (C)

(4) (A) एवं (D)

Answer – *(Delete)

Q32. ‘राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के अनुसार निम्नांकित में से कौन से विभाग के प्राक्कलन, प्राक्कलन समिति ‘क’ के नियंत्रणाधीन नहीं है?

(1) वित्त विभाग

(2) शिक्षा विभाग

(3) सार्वजनिक निर्माण विभाग

(4) गृह विभाग

Answer – 4

Q33. भारत के संविधान के अनुच्छेद 103 के तहत, राष्ट्रपति लोकसभा सदस्यों की निरर्हताओं से संबंधित किसी भी प्रश्न पर कोई निर्णय देने से पूर्व निम्नांकित में से किसकी राय लेगा?

(1) महान्यायवादी

(2) निर्वाचन आयोग

(3) उच्चतम न्यायालय

(4) लोकसभाध्यक्ष

Answer – 2

Q34. सूचना के अधिकार अधिनियम के उद्देश्यों के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा सही नहीं है?

(1) नागरिकों को सशक्त करना ।

(2) समाज की महिलाओं एवं कमज़ोर तबकों (वर्गों) को सशक्त करने के लिए काम करना ।

(3) हमारे लोकतंत्र को ऐसा, बनाना ताकि वह वास्तव में लोगों के लिए काम करें

(4) सरकार के कार्यकरण में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व को बढ़ाना

Answer – 2

Q35. राजस्थान सरकार द्वारा अभी हाल में, घोषित ‘उड़ान’ योजना की गलत विशेषता

चिन्हित कीजिए –

(1) इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य और व्यक्तिगत शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाना है

(2) इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की सभी महिलाओं को 19 नवम्बर, 2021 से सेनेटरी नैपकिन निःशुल्क मिलेंगे

(3) यह योजना 19 नवम्बर, 2021 से लागू होगी

(4) योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर पर दो और जिला स्तर पर एक ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जायेंगे

Answer – 2

Q36. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के प्रावधानों के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद में अधिकतम कितने व्यक्ति नाम निर्दिष्ट किये जा सकते हैं?

(1) 8

(2) 6

(3) 10

(4) 12

Answer – 1

Q37. राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान से संबंधित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए –

(i) राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान का गठन दिसम्बर, 1994 में हुआ।

(ii) इसका एक सचिव होता है जो राज्य का मरण निर्वाचन अधिकारी भी होता है।

कूट :

(1) केवल (i) सही है

(2) केवल (ii) सही है

(3) (i) और (ii) दोनों सही हैं

(4) न तो (i) और ना ही (ii) सही हैं

Answer – 2

Q38. राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को पहली बार जिला कलेक्टर के रूप में पदस्थापना निम्नांकित में से किस वर्ष की गई थी?

(1) 2009

(2) 2013

(3) 2021

(4) 2018

Answer – 1

Q39. निम्नलिखित में से नागरिक अधिकार पत्र के मूल तत्व में कौन सम्मिलित नहीं है?

(1) किसी लोक अभिलेख की अपेक्षा

(2) अभिकरण के कार्य के निरीक्षण का प्रावधान

(3) सेवाओं का लाभ उठाने के लिए विभिन्न विधियों को प्रचारित करना

(4) विभाग अथवा अभिकरण द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं का विवरण ।

Answer – 2

Q40. राजस्थान लोक सेवा आयोग अपने कार्यों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है –

(1) विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष

(2) राज्यपाल के समक्ष

(3) मुख्य सचिव के समक्ष

(4) राष्ट्रपति के समक्ष

Answer – 2

Q41. राज्य विधान परिषद् के उत्सादन के लिए राज्य विधानसभा द्वारा संविधान के अनुच्छेद 169 के अंतर्गत स्वीकृत संकल्प के बारे में निम्नांकित में से कौनसा कथन सही है?

(1) राज्यपाल पर कोई बाध्यता अधिरोपित नहीं करता है कि वह संकल्प को राष्ट्रपति के विचार हेतु आरक्षित करें।

(2) राज्यपाल पर बाध्यता अधिरोपित करता है कि वह संकल्प को राष्ट्रपति के विचार हेतु आरक्षित करें।

(3) केन्द्र सरकार पर बाध्यता अधिरोपित करता है कि वह संसद में विधि निर्माण हेतु कार्यवाही करें।

(4) केन्द्र सरकार पर कोई बाध्यता अधिरोपित नहीं करता है कि वह संसद में विधि निर्माण हेतु कार्यवाही करें।

Answer – 4

Q42. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की किस धारा को संशोधित कर ‘ग्राम सेवक’ के स्थान पर ‘ग्राम विकास अधिकारी’ अभिव्यक्ति को प्रतिस्थापित किया गया है?

(1) 91

(2) 88

(3) 90

(4) 89

Answer – 4

Q43. भारत के संविधान में वर्णित नीति निदेशक तत्वों का सुमेलित युग्म- पहचानिए –

(1) ग्राम पंचायतों का संगठन – अनुच्छेद 41

(2) समान न्याय और निःशुल्क विधिक सहायता – अनुच्छेद 42

(3) कृषि और पशुपालन का संगठन – अनुच्छेद 43

(4) पुरुषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन हो – अनुच्छेद 39

Answer – 4

Q44. राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग से संबंधित कौन से संविधान संशोधन अधिनियम को उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने असंवैधानिक घोषित कर दिया था?

(1) 97वाँ संविधान संशोधन अधिनियम

(2) 99वाँ संविधान संशोधन अधिनियम

(3) 100वाँ संविधान संशोधन अधिनियम

(4) 98वाँ संविधान संशोधन अधिनियम

Answer – 2

Q45. गुरुमुख निहाल सिंह को राजस्थान का प्रथम राज्यपाल नियुक्त किया गया था –

(1) 2 नवम्बर, 1956 को

(2) 26 अक्टूबर, 1956 को

(3) 1 नवम्बर, 1956 को

(4) 25 अक्टूबर, 1956 को

Answer – 4

Q46. भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति का सही क्रम है –

(1) के.जी. बालकृष्णन, एस.एच. कापड़िया, एच.एल.दत्तु

(2) रंजन गोगोई, एन. वी. रमण, दीपक मिश्रा

(3) एच.एल. दत्तु, टी.एस. ठाकुर, जगदीश सिंह खेहर

(4) बी.पी. सिन्हा, पी.बी. गजेन्द्रगडकर, एस.आर. दास

Answer – 3

Q47. कथन (A): नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कर्ता न केवल व्यय की वैधता सुनिश्चित करना है अपितु औचित्य भी है।

कारण (R) : उसे वित्तीय प्रशासन के क्षेत्र में संविधान और संसद के कानूनों को बनाए रखना

(1) (A) और (R) दोनों सही हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है

(2) (A) गलत है लेकिन (R) सही है

(3) (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है

(4) (A) सही है लेकिन (R) गलत है

Answer – 3

Q48. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची-I (संविधान सभा समिति)

(A) मूल अधिकार

(B) कार्य संचालन

(C) संघ शक्ति

(D) प्रारूप

 सूची-II (अध्यक्ष)

(i) बी. आर. अम्बेडकर

(ii) जवाहरलाल नेहरू

(iii) के. एम. मुंशी

(iv) सरदार पटेल

 कूट –

(1) A-(iii), B-(iv), C-(ii), D-(i)

(2) A-(ii), B-(iii),C-(iv), D-(i)

(3) A-(iv), B-(iii),C-(ii), D-(i)

(4) A-(ii), B-(iv), C-(iii), D-(i)

Answer – *(Delete )

Q49. निम्नांकित में से कौन राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हेतु अधिकृत है?

(1) प्रमुख समाज सेवी व्यक्ति

(2) पुलिस महानिदेशक स्तर का अधिकारी

(3) मुख्य सचिव स्तर का अधिकारी

(4) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

Answer – 4

Q50. राजस्थान के निम्नांकित मुख्यमंत्रियों में से कौन लोक सभा के सदस्य नहीं रहे हैं?

(A) हरिदेव जोशी

(B) भैरों सिंह शेखावत

(C) टीकाराम पालीवाल

(D) बरकतुल्लाह खान

 सही उत्तर है –

(1) (A), (B), (C) और (D)

(2) केवल (A) और (B)

(3) केवल (A), (B) और (D)

(4) केवल (B), (C) और (D)

Answer – 3

Q51. निम्न में से किस जिले में, उप-उष्ण पर्वतीय वन पाए जाते हैं?

(1) बांसवाड़ा

(2) झालावाड़

(3) उदयपुर

(4) सिरोही

Answer – 4

Q52. गोगेलाव संरक्षित क्षेत्र किस जिले में स्थित है?

(1) जालौर

(2) चूरू

(3) नागौर

(4) पाली

Answer – 3

Q53. निम्न में से कौनसा सही सुमेलित है?

(1) लोहा – कोडरमा

(2) मैंगनीज – बैलाडीला

(3) अभ्रक – तालचेर

(4) बॉक्साइट – लोहरदगा

Answer – 4

Q54. राजस्थान में अनुसूचित जनजाति जनसंख्या का द्वितीय स्थान पर सर्वाधिक प्रतिशत है (2011) –

(1) दौसा जिले में

(2) बांसवाड़ा जिले में

(3) डूंगरपुर जिले में

(4) प्रतापगढ़ जिले में

Answer – 3

Q55. निम्न में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(1) अन्शान – लोहा एवं इस्पात

(2) डेट्रॉयट – ऑटोमोबाइल

(3) योकोहामा – जलपोत निर्माण

(4) गोरनाया शोरिया – सूती वस्त्र

Answer – 4

Q56. ‘ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर’ – राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों से गुजरेगा?

(1) उदयपुर, भीलवाड़ा, जयपुर

(2) कोटा, अजमेर, जोधपुर

(3) जोधपुर, जयपुर, अलवर

(4) अजमेर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर

Answer – 4

Q57. डोडा-बेट्टा चोटी स्थित है –

(1) विन्ध्याचल श्रेणी में

(2) सतपुड़ा श्रेणी में

(3) नीलगिरी पहाड़ियों में

(4) अन्नामलाई पहाड़ियों में

Answer – 3

Q58. निम्न में से कौन उत्तर-दक्षिण गलियारे पर स्थित

(1) आगरा

(2) लखनऊ

(3) कोटा

(4) कानपुर

Answer – 1

Q59. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिए –

सूची-I (स्थान)

(A) पावागढ़

(B) तातपानी

(C) मुपंदल

(D) काकरापार

 सूची-II (ऊर्जा)

(i) पवन

(ii) सौर

(iii) भूतापीय

(iv) परमाणु (आण्विक)

कूट –

(1) A-(i), B-(ii), C-(iii), D-(iv)

 (2) A-(ii), B-(iii), C-(i), D-(iv)

 (3) A-(iii), B-(ii), C-(i), D-(iv)

 (4) A-(i), B-(iii),C-(ii), D-(iv)

Answer – 2

Q60. निम्नलिखित विशेषताएं किस नदी की हैं?

– इसका उद्गम कुम्भलगढ़ किले के निकट अरावली पहाड़ियों से है।

– यह नदी मेवाड़ के मैदान के मध्य से गुजरती है।

– बेडच, कोठारी व मोरेल इसकी सहायक नदियाँ हैं।

(1) माही

(2) चम्बल

(3) लूनी

(4) बनास

Answer – 4

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!