Rajasthan GK MCQ
राजस्थान का कौनसा स्थान लकड़ी के बर्तन बनाने के लिए प्रसिद्ध है?
[A] जोधपुर का मण्डौर [B] पाली का रनहारा क्षेत्र [C] पाली जिले का बगड़ी नगर [D] राजसमंद जिले का राजसमंद Answer: C पाली जिले का बगड़ी नगर लकड़ी के बर्तन बनाने के लिए प्रसिद्ध है। राजस्थान में खाती व सुथार जाति के लोग लकड़ी के कार्य में निपुण होते हैं। NOTE: लकड़ी के फर्नीचर के … Read more
राजस्थान विधानसभा की जनलेखा समिति में अधिकतम सदस्य संख्या है
[A] 13 [B] 15 [C] 14 [D] 16 Answer: B राजस्थान विधानसभा की जन लेखा समिति का गठन राजस्थान विधानसभा के सदस्यों में से अनुपाती प्रतिनिधित्व सिद्धांत के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा अधिकतम 15 सदस्य, सदन द्वारा प्रत्येक वर्ष निर्वाचित कर नियुक्त किये जाते हैं अथवा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किये जाते हैं।
राजस्थान में ‘ओरण’ क्या है?
[A] पूर्वी राजस्थान के पवित्र उपवन [B] पश्चिमी राजस्थान के पवित्र उपवन [C] पश्चिमी राजस्थान की बंजर भूमि [D] पूर्वी राजस्थान के चारागाह Answer: B गांवों-मंदिरों के आसपास की वो जमीन जिसे खेती से मुक्त कर दिया गया था, उसे ओरण नाम दिया गया हैं। ओरण भूमि पवित्र स्थल माने जाते हैं। ओरण शब्द की … Read more
60 से.मी. की समवर्षा रेखा राजस्थान के किन जिलों से गुजरती है?
[A] जयपुर [B] सवाई माधोपुर [C] राजसमन्द [D] अजमेर उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट से कीजिए – (1) (A), (C) और (D) (2) (B), (C) और (D) (3)(A), (B), (C) और (D) (4) (A) और (B) Answer: 1 60 से.मी. की समवर्षा रेखा राजस्थान के जयपुर, अजमेर और राजसमन्द जिलों से गुजरती है। … Read more