करौली रियासत एवं अंग्रेजों के बीच संधि कब हुई थी?

(A) नवम्बर 1818 ई. (B) दिसम्बर, 1818 ई. (C) नवम्बर 1817 ई. (D) दिसम्बर, 1817 ई. Answer: C करौली रियासत और अंग्रेज़ों के बीच संधि 9 नवंबर, 1817 को हुई थी। उस समय हरवक्षपाल सिंह करौली रियासत के शासक थे।

किस शासक के देहांत के पश्चात् बिजौलिया का जागीरी प्रशासन कोर्ट ऑफ वार्ड्स के नियंत्रण में चला गया?

(A) केसरीसिंह (B) कृष्णसिंह (C) पृथ्वीसिंह (D) स्वरूपसिंह Answer: C 1914 में राव पृथ्वीसिंह का देहांत हो गया उसके पुत्र केसरी सिंह के अल्पव्यस्क होने के कारण बिजौलिया का जागीर प्रशासन कोर्ट ऑफ वार्ड्स के नियत्रंण में आ गया। राज्य सरकार में अमरसिंह राणावत को बिजौलिया का प्रशासक नियुक्त किया गया। राजस्थान किसान आंदोलन से … Read more

वर्तमान में राजस्थान का सर्वाधिक जिलों वाला संभाग कौन सा है?

[A] जयपुर [B] अजमेर [C] जोधपुर [D] उदयपुर Answer: C वर्तमान में राजस्थान का सर्वाधिक जिलों वाला संभाग जोधपुर है। जोधपुर संभाग के अंतर्गत 8 जिले जोधपुर, पाली, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, बालोतरा व फलोदी आते है। वर्तमान में राजस्थान में 7 संभाग है।

नगरपालिकाओं की वित्तीय स्थिति के पुनर्विलोकन हेतु किस संस्था का गठन किया गया है?

(A) महानगरीय योजना समिति (B) ज़िला योजना समिति (C) राज्य वित्त आयोग (D) लोक लेखा समिति Answer: C नगरपालिकाओं की वित्तीय स्थिति के पुनर्विलोकन हेतु राज्य वित्त आयोग का गठन किया गया है। संविधान में पंचायती राज संस्थाओं हेतु भाग-9, अनुच्छेद-243I (आई) एवं नगरीय संस्थाओ हेतु भाग-9क, अनुच्छेद-243 Y (वाई) में राज्य वित्त आयोग का … Read more

सालासर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन राजस्थान के किस शहर से आरम्भ होती है?

(A) जैसलमेर (B) बाड़मेर (C) जोधपुर (D) बीकानेर Answer: C सालासर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन राजस्थान के जोधपुर शहर से आरम्भ होती है। सालासर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर पश्चिमी रेलवे ज़ोन के अंतर्गत आती हैं। यह ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला और भगत की कोठी जोधपुर के बीच चलती है।

अरथूना मंदिर राजस्थान में कहां स्थित है? अरथुना का इतिहास

अरथूना मंदिर राजस्थान में कहां स्थित है? अरथुना का इतिहास अरथूना कस्बा राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है, यह मामूली-सा कस्बा 11वीं और 12वीं शताब्दी के इतिहास का खजाना समेटे हुए है। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में अरथूना में हिंदू धर्म, संस्कृति और ध्यान का महत्वपूर्ण संगम है। यहां परमार … Read more

राजस्थान विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी?

[A] 1946 [B] 1949 [C] 1947 [D] 1944 Answer: C राजस्थान विश्वविद्यालय कि स्थापना 8 जनवरी 1947 को हुईं थी, स्थापना के समय राजपुताना विश्वविद्यालय नाम रखा गया था बाद में 1956 में राजस्थान विश्वविद्यालय नाम रखा गया। 8 जनवरी, 2025 को राजस्थान विश्वविद्यालय का 79वाँ स्थापना दिवस मनाया गया।

किरड़ काबरा नामक वाहन किस लोकदेवता से संबंधित है?

[A] हडबूजी [B] गोगाजी [C] पाबूजी [D] मेहाजी मांगलिया Answer: D किरड़ काबरा नामक वाहन लोकदेवता मेहाजी मांगलिया से संबंधित है। इनके प्रिय घोड़े का नाम किरड़ काबरा था। मेहाजी पाँच पीरों में से एक थे।

सर वी.टी. कृष्णामाचारी कहाँ का दीवान था?

Sir V.T. Krishnamachari was the Diwan of which place? [A] जयपुर [B] जोधपुर [C] उदयपुर [D] कोटा Answer: A सर वी.टी. कृष्णामाचारी जयपुर के दीवान थे। सर वी. टी. कृष्णमाचारी ने योजना आयोग (अब नीति आयोग) के दूसरे उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया।

अनास एवं चाप नदियां किस नदी की सहायक नदियां हैं?

[A] लूनी नदी [B] माही नदी [C] चंबल नदी [D] बनास नदी Answer: B अनास एवं चाप नदियां माही नदी की सहायक नदियां हैं। चाप और अनास नदियां माही नदी में बायीं तरफ से मिलती है। 

x
error: Content is protected !!