Rajasthan GK MCQ
हीराबाड़ी का युद्ध निम्नलिखित में से किसके मध्य लड़ा गया था?
[A] मालदेव तथा वीरमदेव (मेड़ता) [B] मालदेव तथा दौलत खाँ (नागौर) [C] मालदेव तथा जेतसिंह (बीकानेर) [D] मालदेव तथा शेरशाह सूरी Answer: B हीराबाड़ी का युद्ध 1536 ई. में मालदेव तथा नागौर के दौलत खाँ के मध्य लड़ा गया था। जिसमें मालदेव की विजय हुई। मालदेव को 52 युद्धों का विजेता, हसमत वाला बादशाह कहा … Read more
लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना से लाभान्वित राजस्थान के जिले हैं?
[A] चूरू, सीकर, झुंझुनू [B] जालौर, सांचौर, बाड़मेर [C] बूंदी, बारां, कोटा [D] करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर Answer: A राजस्थान के चुरू, सीकर, झुंझुनू जिले लखवाड़ परियोजना से लाभान्वित होंगे। लखवार परियोजना से झुंझुनूं-चूरू को सिंचाई व सीकर को पीने का पानी मिलेगा। सिंचाई के पानी में 70 प्रतिशत झुंझुनूं को और 30 प्रतिशत चूरू … Read more
सेवड़िया पशु मेला राजस्थान में कहां आयोजित होता है?
[A] जालौर [B] अजमेर [C] सांचौर [D] जोधपुर Answer: C सेवड़िया पशु मेला सांचौर के रानीवाड़ा क्षेत्र में रानीवाड़ा रेलवे स्टेशन से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर आयोजित होता है। यह सांचौर जिले का सबसे बड़ा पशु मेला है। यह मेला चैत्र शुक्ल (एकादशी से पूर्णिमा तक) लगता है। इसमें कांकरेज नस्ल के … Read more
जयपुर, दौसा और अजमेर जिलों में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है?
[A] आर्द्र [B] अति आर्द्र [C] उप-आर्द्र [D] अर्ध शुष्क Answer: C उप-आर्द्र जलवायु प्रदेश के अंतर्गत अलवर, जयपुर, दौसा अजमेर जिले, झुंझुनू, सीकर, पाली व जालौर जिलों के पूर्वी भाग तथा टौंक, भीलवाड़ा व सिरोही के उत्तरी-पश्चिम भाग आते है। इस क्षेत्र का औसत तापमान ग्रीष्म ॠतु में 28-34 डिग्री से० तथा शीत ॠतु … Read more