राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2022(Rajasthan Current Affairs January 2022): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी 2022 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। करंट अफेयर्स सिलेबस का सबसे महत्वपूर्ण खंड है।
राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है। 1 नवम्बर 2000 को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ का गठन हुआ और उसी दिन से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य बना। राजस्थान की सीमा: इस राज्य की एक अंतरराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ लगती है।
Rajasthan Current Affairs MCQ January 2022
Q1. हाल ही में नेहरू युवा केन्द्र संगठन के तत्वावधान में मुख्यमंत्री ने कौन-से ‘आदिवासी युवा आदान प्रदान- कार्यक्रम’ को सम्बोधित किया है?
(a) 14वें
(b) 13वें
(c) 15वें
(d) 16वें
Answer: B
Q2. जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा खेजड़ली स्मारक का निर्माण किया जा है , यहां चिपको आंदोलन कब शुरू हुआ था?
(a) वर्ष 1830
(b) वर्ष 1738
(c) वर्ष 1730
(d) वर्ष 1860
Answer: C
Q3. अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण हेतु सजावटी पत्थर को तरासने का कार्य प्रदेश में कहाँ चल रहा है?
(a) मकराना, नागौर
(b) बंशी-पहाड़पुर, भरतपुर
(c) किशनगढ़, अजमेर
(d) पिंडवाड़ा-आबूरोड़, सिरोही
Answer: D
Q4. प्रदेश का कौन-सा विश्वविद्यालय ‘कुरजां’ पक्षी के संरक्षण और संवर्धन पर अनुसंधान करेगा?
(a) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(b) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(d) CAZRI, जोधपुर
Answer: B
Q5. हाल ही में ब्राजील के साओ पाउलो शहर में डायनासोर के 6 करोड़ वर्ष पुराने अंडे मिले है, राजस्थान में डायनासोर के पैरों के निशान के प्रमाण कहाँ मिले है?
(a) जैसलमेर
(b) भरतपुर
(c) बाड़मेर
(d) जयपुर
Answer: A
Q6. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के नवीनतम आंकड़ो के अनुसार 2021 में राजस्थान का बेरोजगारी में कौन- सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Answer: B
Q7. वर्ष-2022 के गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर प्रदेश की किस कला का प्रदर्शन किया जाएगा?
(a) सोजत की मेहंदी
(b) जयपुर की ब्लू पॉटरी
(c) नाथद्वारा की पिछवाई
(d) प्रतापगढ़ की थेवा कला
Answer: C
Q8. वर्ष 2021 का भारतीय साहित्य अकादमी पुरस्कार राजस्थानी भाषा में प्रदेश के किस लेखक को दिया जाएगा?
(a) मीठेश निर्मोही
(b) दया प्रकाश सिन्हा
(c) डॉ. घनश्याम कच्छावा
(d) भंवर सिंह सामौर
Answer: A मुगती (कविता)
- पाली जिले के राजोला खुर्द में 30 सितंबर 1951 को जन्मे राजस्थानी व हिंदी के जाने-माने कवि-कथाकार मीठेश निर्मोही को राजस्थानी भाषा में उनकी कविता (मुगती) के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार- 2021 दिया गया है।
- हिंदी के लिए दया प्रकाश सिन्हा को उनके नाटक ‘सम्राट अशोक’, अंग्रेजी के लिए नमिता गोखले को उनके उपन्यास ‘थिंग्स टू लीव बिहाइंड’ तथा पंजाबी के लिए खालिद हुसैन को उनके कहानी संग्रह ‘सूलां दा सालण’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
NOTE: राजस्थानी भाषा में लेखक भंवरसिंह सामौर को उनकी कृति ‘संस्कृति री सनातन दीठ’ के लिए 2020 का भारतीय साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया था।
Q9. राज्य सरकार ने प्रदेश में कहाँ लिग्नाइट आधारित थर्मल पॉवर प्लांट लगाने का रोडमेप तैयार किया है?
(a) सोनारी, बाड़मेर
(b) भड़ला, जोधपुर
(c) मातासुख-कसनाऊ, नागौर
(d) गुढ़ा वेस्ट, जयपुर
Answer: D
Q10. द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम (ट्यूलिप) में प्रदेश के किस शहर ने देश के 100 स्मार्ट शहरों में पहला स्थान हासिल किया है?
(a) उदयपुर
(b) कोटा
(c) जयपुर
(d) अजमेर
Answer: C