RPSC ACF FRO exam paper 18 February 2021 – Paper 1 (shift 1) Question With Solution

RPSC (ACF – Assistant Forest Conservator), (FRO – Forest Range Officer) exam paper held on 18 February 2021 – Paper 1 (shift 1) in Rajasthan state.

Exam Name: RPSC ACF FRO exam 2021

Exam Post: वन रेंज ऑफिसर ग्रेड फर्स्ट (FRO – Forest Range Officer), सहायक वन

संरक्षक (ACF – Assistant Forest Conservator)

Exam Organiser: RPSC (Rajasthan Public Service Commission)

Exam Date: 18/02/2021

Exam Time: 09 Am to 12 Pm

Q1. ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान जयपुर प्रजामण्डल के अध्यक्ष कौन थे?

 (1) हीरालाल शास्त्री

(2) कर्पूरचन्द पाटनी

(3) जमनालाल बजाज

(4) रामकरण जोशी

उत्तर – 1

  • 1931 में कर्पूरचन्द पाटनी व जमनालाल बजाज(गाँधीजी का पाँचवाँ पुत्र) के प्रयासों से जयपुर प्रजामण्डल की स्थापना हुई। 1936 में जयपुर प्रजामण्डल का पुनगर्ठन हुआ। चिरंजी लालमिश्र अध्यक्ष बने। 1942 को प्रजामण्डल के अध्यक्ष हीरालाल शास्त्री व रियासती प्रधानमंत्री मिर्जा इस्माइल के बीच जेन्टलमेट्स समझौता हुआ।

Q2. सही युग्मों को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर चुनिए :

A. जसनाथजी (i) रेवासा (सीकर)

B. शीतलाजी (ii) चाकसू (जयपुर)

C. जाम्भोजी (iii) मुकाम (नोखा)

D. जीण माता (iv) कतरियासर (बीकानेर)

कूट :

  A B C D

 (1) (iv) (ii) (iii) (i)

 (2) (i) (ii) (iii) (iv)

 (3) (ii) (i) (iv) (iii)

 (4) (iii) (iv) (i) (ii)

उत्तर – 1

Q3. प्रसिद्ध भर्तृहरि मेला आयोजित किया जाता है

(1) भरतपुर जिले में

(2) अलवर जिले में

(3) जयपुर जिले में

(4) सीकर जिले में

उत्तर – 2

  • भर्तृहरि का मेला लगता राजस्थान के अलवर जिले में प्रतिवर्ष भादव सुदी अष्टमी को लगता है| भर्तृहरि एक महान संस्कृत कवि थे| बाद में इन्होंने गुरु गोरखनाथ के शिष्य बनकर वैराग्य धारण कर लिया था, इसलिये इनका एक लोक प्रचलित नाम बाबा भरथरी भी है।

Q4. अली वक्षी खयाल कौन से क्षेत्र में प्रचलित लोक नाट्य शैली है ?

 (1) करौली

(2) चिड़ावा

(3) अलवर

(4) चित्तौड़

उत्तर – 3

Q5. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में कोटा महाराव की सहायता के लिए किस राज्य ने सैनिक सहायता भेजी थी?

 (1) बूंदी

(2) करौली

(3) झालावाड़

(4) जयपुर

उत्तर – 2

Q6. ‘मारवाड़ रा परगना री विगत’ का लेखक ____ है

(1) दयाल दास

(2) चारण शिवदास

(3) मुहणोत नैणसी

(4) पद्मनाभ

उत्तर – 3

  • मारवाड़ रा परगना री विगत\’ कृति के रचयिता मुहणोत नैणसी है| मुहणोत नैणसी महाराजा जसवंत सिंह के राज्यकाल में मारवाड़ के दीवान थे|
  • ‘मारवाड रा परगना री विगत ’ है, जिसमें महाराजा जसवन्त सिंह ( प्रथम ) के अधीन सात परगनों का विस्तार से वर्णन किया गया है। यह एक प्रकार से मारवाड़ का गजेटियर है।

Q7. वर्ष 1628 ई. में मेवाड़ में रागमाला चित्रांकन को किसने चित्रित किया था?

 (1) साहेबदीन

(2) शफी मुहम्मद

(3) श्रीरंगधर

(4) बिशनदास

उत्तर – 1

  • रागमाला चित्र वर्तमान दिल्ली के अजायबघर में है।

Q8. निम्न में से कौन सा राजप्रासाद छीतर पैलेस के नाम से विख्यात है?

(1) बीजोलाई महल, बीजोलाई

(2) उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर

(3) शिव निवास, उदयपुर

(4) जलमहल, जयपुर

उत्तर – 2

Q9. 1948 में किन चार राज्यों को जोड़कर मत्स्य संघ का निर्माण किया गया?

(1) जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, कोटा

(2) शाहपुरा, किशनगढ़, झालावाड़, करौली

(3) उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़

(4) अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली

उत्तर – 4

  • कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी (के.एम.मुन्शी) की सिफारिश पर प्रथम चरण का नाम मतस्य संघ रखा गया। मतस्य संघ की राजधानी अलवर को बनाया गया।
  • मत्स्य संघ का विधिवत् उद्घाटन 18 मार्च, 1948 ई. को एन वी. गॉडगिल (नरहरि विष्णु गॉडगिल) के द्वारा लौहागढ़ दुर्ग (भरतपुर) में किया गया
  • मत्स्य संघ की जनसंख्या 18.38 लाख एवं वार्षिक आय 184 लाख रुपए थी । 

Q10. निम्नलिखित दुर्गों में से किसे यूनेस्को ने विश्व विरासत स्थल घोषित किया है?

(1) भैंसरोड़गढ़

(2) मांडलगढ़

(3) गागरोण

(4) बून्दी

उत्तर – 3

  • वर्ष 2010 में जंतर मंतर को विश्व विरासत की सूची में शामिल किया गया था,
  • जयपुर के जंतर मंतर के बाद यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची (2013) में राजस्थान के छह पहाड़ी किलों को शामिल किया गया है।
  • इन किलों में आमेर, जैसलमेर, गागरोन, चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़ और रणथंभौर किलों को चयनित किया गया है।

Q11. निम्नलिखित में से कौन से लोक नृत्य में किसी वाद्य यंत्र का प्रयोग नहीं होता है ?

(1) गवरी नृत्य

(2) बम नृत्य

(3) अग्नि नृत्य

(4) वालर नृत्य

उत्तर – 4

  • वालर नृत्य स्त्री-पुरुष द्वारा किया जाने वाला प्रसिद्ध नृत्य है । इस नृत्य को बिना वाद्य यंत्र के धीमी गति से किया जाता है ।
  • वालर नृत्य में दो अर्द्धवृत बनते है, बाहर के अर्द्धवृत में पुरुष तथ अन्दर के अर्द्धवृत में महिलाएं होती है ।
  • वालर नृत्य को गरासिया घूमर भी कहते है । पडियाँ कौढी काल जैसे गीतों के साथ यह नृत्य सम्पन होता है । यह नृत्य विवाह के अलावा हौली व गणगौर पर भी किया जाता है ।

Q12. डफला व मिरि पहाड़ियाँ स्थित हैं

(1) नागालैण्ड में

(2) अरुणाचल प्रदेश में

(3) मणिपुर में

(4) असम में

उत्तर – 2

Q13. निम्नलिखित में से किसने भारतीय मानसून व तिब्बतीयन पठार के बीच संबंध स्थापित

करने का प्रयास किया ?

(1) एम.टी. यिन

(2) एच. फ्लोह्न

(3) पी. कोटेश्वरम्

(4) सी. न्यूटन

उत्तर – 3

  • डॉ. पी. कोटेश्वरम् के अनुसार, ग्रीष्म ऋतु में तिब्बती पठार का गर्म होना, मानसूनी प्रवाह की उत्पत्ति एवं नियंत्रण के लिए एक महत्वपूर्ण कारक सिद्ध होता है।
  • भारतीय उप-महाद्वीप के ऊपर मानसूनी प्रवाह की शुरूआत करने में तिब्बती उच्च भूमि एक निर्णायक भूमिका निभाती है।
  • तिब्बती पठार की लंबाई 2000 किमी. तथा चौड़ाई पश्चिम में 600 किमी. एवं पूर्व में 1000 किमी. है। इस पठार की औसत ऊंचाई 4000 मी. है। इस प्रकार यह एक वृहद भौतिक अवरोधक के रूप में कार्य करने के लिए समर्थ है।

Q14. भारत में कालवैसाखी वर्षा की सर्वाधिक घटित होने की अवधि है –

(1) मध्य फरवरी – मध्य मार्च

(2) मध्य मार्च – मध्य अप्रैल

(3) मध्य अप्रैल – मध्य मई

(4) मार्च का प्रथम सप्ताह

उत्तर – 1

Q15. निम्नलिखित में से कौन-कौन से पठार प्रायद्वीपीय पठार प्रदेश में अवस्थित हैं?

A. बुन्देलखण्ड उच्चभूमि

B. मेघालय पठार

C. मालवा पठार

D. दक्कन पठार

E. लद्दाख पठार

 कोड़ :

 (1) A, B, D एवं E

 (2) A, C एवं D

 (3) A, B, C एवं D

 (4) B, C एवं D

उत्तर – 3

Q16. शोला वन है

(1) आर्द्र शीतोष्ण

(2) उष्णकटिबंधीय आर्द्र

(3) एल्पाइन

(4) ज्वारीय

उत्तर – 2

Q17. भारत के कौन से भाग में सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पाये जाते हैं?

(1) ट्रांस गंगा मैदान

(2) मध्य एवं निचला गंगा मैदान

(3) पूर्वी तटीय मैदान

(4) गुजरात का दक्षिण पश्चिमी भाग

उत्तर – 2

Q18. भारत का कितना क्षेत्र गंभीर सुख की पुनरावृत्ति की दशा से प्रभावित है?

(1) लगभग 16%

 (2) लगभग 25%

 (3) लगभग 33%

 (4) लगभग 50%

उत्तर – 1

Q19. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूटों से सही उत्तर का चुनाव कीजिए :

सूची-I                                                   सूची-II

 (वनस्पति प्रकार) –                            (मुख्य वृक्ष)

A. उष्णकटिबन्धीय शुष्क पर्णपाती वन (i) रोजवुड

B. मैंग्रोव वन                                      (ii) सागवान

C. उष्णकटिबन्धीय कंटीले वन           (iii) बबूल

D. उष्णकटिबन्धीय अर्ध सदाबहार वन (iv) सुन्दरी

 कूट: A B C D

 (1) (i) (ii) (iii) (iv)

 (2) (ii) (iv) (iii) (i)

 (3) (ii) (iv) (i) (iii)

 (4) (iv) (iii) (ii) (i)

उत्तर – 2

Q20. सीकर, झुन्झुनूं एवं नागौर जिले राजस्थान की कौन ‘सी कृषि-जलवायु पेटी के अन्तर्गत आते हैं ?

 (1) शुष्क पश्चिमी मैदानी क्षेत्र

(2) अन्तःस्थलीय अपवाह के अन्तर्वर्ती मैदानी क्षेत्र

(3) अर्द्धशुष्क पूर्वी मैदानी क्षेत्र

(4) बाढ़-संभाव्य पूर्वी मैदानी क्षेत्र

उत्तर – 2

Leave a Comment

x