WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान बजट 2025-26 MCQ I Rajasthan Budget 2025-26 MCQ

राजस्थान बजट 2025-26 MCQ I Rajasthan Budget 2025-26 MCQ: आज के आर्टिकल में हम Rajasthan Budget 2025-26 Question In Hindi (राजस्थान बजट 2025-26 महत्वपूर्ण प्रश्‍न) से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है।

राजस्थान बजट 2025-26 MCQ I राजस्थान बजट 2025-26 से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान की सभी परीक्षाओ में पूछे जाते है।

राजस्थान बजट 2025-26 MCQ

Q1. राजस्थान बजट 2025-26 के अनुसार, राजस्थान के निम्नलिखित में से किस चिकित्सालय के विट्रियो रेटिना सर्जरी यूनिट का उन्नयन किया जाएगा?

(a) एस. एम. एस. चिकित्सालय, जयपुर 

(b) जे. एल. एन. चिकित्सालय, अजमेर

(c) पी. बी. एम. चिकित्सालय, बीकानेर

(d) एम. बी. एस. चिकित्सालय, कोटा

Answer: C

Q2. ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान बजट 2025-26 के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है?

(a) आगामी वर्ष 6400 MW से अधिक अतिरिक्त बिजली उत्पादन करना।

(b) आगामी वर्ष 50,000 नये कृषि तथा 5,00,000 डॉमेस्टिक कनेक्शन देना।

(c) आगामी वर्ष निजी क्षेत्र के माध्यम से 50GW ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा।

(d) मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लाभान्वित परिवारों को चरणबद्ध रूप से सोलर प्लांट लगाते हुए 150 यूनिट बिजली प्रतिमाह निःशुल्क दी जाएगी।

Answer: C

  • आगामी वर्ष निजी क्षेत्र के माध्यम से 10GW ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा।

Q3. राजस्थान बजट 2025-26 के संदर्भ में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अन्तर्गत निम्न कथनों पर विचार कीजिए एवं सही विकल्प चुनिए :

कथन A: 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों हेतु जेरियाट्रिक केयर पैकेज प्रस्तावित किया गया है।

कथन B: राजकीय आयुष चिकित्सालयों के माध्यम से आयुष पैकेज भी प्रस्तावित किया गया है।

(a) कथन A और B दोनों सत्य हैं।

(b) केवल कथन A सत्य है।

(c) केवल कथन B सत्य है।

(d) कथन A और B दोनों असत्य हैं।

Answer: A

Q4. राजस्थान बजट 2025-26 के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

(I) 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवेज़ पर लगभग 60,000 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।

(II) 5000 से ज्यादा आबादी के 500 गाँवों में ‘अटल प्रगति पथ’ निर्मित किए जाएंगे।

(a) कथन (I) तथा (II) दोनों गलत हैं।

(b) केवल कथन (I) ही सही है।

(c) कथन (I) तथा (II) दोनों सही हैं।

(d) केवल कथन (II) ही सही है।

Answer: B

राजस्थान सरकार द्वारा 5000 से अधिक आबादी वाले 250 गाँवों में ‘अटल प्रगति पथ’ बनाने की घोषणा की गई है, जिसकी लागत 500 करोड़ रुपये होगी।

Q5. राजस्थान में निजी क्षेत्र के माध्यम से आगामी वर्ष कितनी Giga Watt अक्षय ऊर्जा उत्पादन की योजना है?

(A) 5 GW

(B) 8 GW

(C) 10 GW

(D) 20 GW

Answer: C

आगामी वर्ष में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में 10 गीगावॉट ऊर्जा का उत्पादन करने व 10 गीगावॉट ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की जाएगी।

Q6. अमृत 2.0 योजना कितने नगरीय निकायों में लागू की गई है?

(a) 150 नगरीय निकाय

(b) 183 नगरीय निकाय

(c) 200 नगरीय निकाय

(d) 250 नगरीय निकाय

Answer: B

भारत सरकार द्वारा 01 अक्टूबर 2021 को अमृत 2.0 योजना प्रारंभ की गई, जिसके अन्तर्गत सभी शहरी निकायों में जल प्रदाय योजनाओं द्वारा सभी घरों को वर्ष 2025-26 तक हर घर नल द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जाना लक्षित है

अमृत 2.0 के अन्तर्गत राजस्थान के 183 नगरीय निकायों में जलापूर्ति से सम्बन्धित 5,123.05 करोड़ के कार्य भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये हैं, जिनका क्रियान्वयन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के माध्यम से किया जायेगा।

Q7. राजस्थान में 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे कितने किलोमीटर की कुल लंबाई में विकसित किए जाएंगे?

(a) 2,000 कि.मी.

(b) 22,10 कि.मी.

(c) 2,750 कि.मी.

(d) 4,000 कि.मी.

Answer: C

राजस्थान में हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (सार्वजनिक निजी भागीदारी)/बीओटी मॉडल पर 60 हजार करोड़ रुपए की लागत से 2750 किमी के 9 एक्सप्रेस-वे बनाए जाएंगे।

Q8. राजस्थान बजट 2025-26 के संबंध में कौनसा कथन सही नहीं है?

(a) राजस्थान सरकार वर्ष-2047 तक राज्य को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने हेतु प्रतिबद्ध है।

(B) जल जीवन मिशन का समय वर्ष 2028 तक बढ़ा दिया गया है।

(c) वित्तमंत्री दीया कुमारी द्वारा 19 फरवरी 2025 को बजट प्रस्तुत किया गया।

(d) जल जीवन मिशन के तहत आगामी वर्ष 20 लाख घरों में नल कनेक्शन दिए जाएँगें ।

Answer: A

राजस्थान सरकार वर्ष-2030 तक राज्य को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने हेतु प्रतिबद्ध है।

Q9. राज्य बजट 2025-26 की घोषणा के तहत किस स्थान पर ‘ब्लॉक प्रिंटिंग जोन’ की स्थापना की जाएगी?

(a) आकोला (चित्तौडगढ़)

(b) सांगानेर (जयपुर)

(c) भिवाडी (खैरथल-तिजारा)

(d) बैंगटी (फलौदी)

Answer: B

Q10. राज्य बजट 2025-26 की घोषणा के अनुसार ‘विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट’ की स्थापना कहाँ की जाएगी?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) उदयपुर

(d) कोटा

Answer: D

राज्य बजट 2025-26 की घोषणा के अनुसार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कोटा में 150 करोड़ रुपये की लागत से विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी

Leave a Comment

error: Content is protected !!