23 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi: (23 फरवरी राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2025): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 23 फरवरी 2025 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
23 February 2025 Rajasthan Current Affairs in Hindi
राजस्थान करंट अफेयर्स Question RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs February 2025 In Hindi I Rajasthan Current Affairs Quiz February 2025 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स फरवरी 2025 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न फरवरी 2025
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न 23 February 2025
Q1. राज्य में किस योजना के तहत अन्तरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को निःशुल्क बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा?
(a) मुख्यमंत्री खिलाड़ी बीमा योजना
(b) मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना
(c) मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना
(d) मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना
Answer: A
Q2. राजस्थान में 6 दिवसीय ‘बीकानेर थिएटर फेस्टिवल’ का आयोजन कब किया जाएगा?
(a) 28 फरवरी से 5 मार्च, 2025
(b) 1 से 6 मार्च, 2025
(c) 7 से 12 मार्च, 2025
(d) 15 से 21 मार्च, 2025
Answer: C
Q3. राज्य में खिलाड़ियों के खेल प्रमाण-पत्र को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखने हेतु किस पोर्टल की शुरुआत की गई?
(a) उल्लास पोर्टल
(b) साथी पोर्टल
(c) सड़क सुरक्षा वेब पोर्टल
(d) डिजिटल रिपॉजिटरी पोर्टल
Answer: D
Q4. पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 101 के अंतर्गत अब राज्य में कितने मरुस्थलीय जिले होंगे?
(a) 5
(b) 7
(c) 9
(d) 10
Answer: B
मरुस्थलीय 7 जिले
- बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बालोतरा, फलोदी ओर चुरु
Q5. हाल ही में किसके द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से आयोजित संरक्षण क्षमता महोत्सव
‘सक्षम’ 2025 का उद्घाटन किया गया है?
(a) डॉ. प्रेमचंद बैरवा
(b) दिया कुमारी
(c) भजनलाल शर्मा
(d) हरिभाऊ किसनराव बागड़े
Answer: D
Q6. राजस्थान के भवाई नृत्य में किस कलाकार ने अपना नाम गिनीज बुक रिकार्ड में दर्ज करवाया है?
(a) द्रौपदी मीणा
(b) प्रवीण प्रजापत
(c) नवरत्न प्रजापत
(d) डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़
Answer: B
- प्रवीण प्रजापत ने 19 साल की उम्र में गिनीज बुक रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है। भवाई नृत्य के क्षेत्र में महारथ रखने वाले प्रवीण ने गुरुवार को इटली के मिलान शहर में यह रिकार्ड बनाया।
- उन्होंने 18 गिलासों को सिर पर रखकर तीन मीटर आगे और इतनी दूरी पीछे की ओर बैलेंस बनाते हुए चलकर पूरी करने का कारनामा दिखाने पर यह उपलब्धि पाई है।
Q7. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आयोजित ‘फिलन्थ्रॉपिक इम्पैक्ट क्रिएटर अवॉर्ड’ से राज्य की किस महिला को सम्मानित किया गया है?
(a) सिद्धि जौहरी
(b) कृति भारती
(c) रूमा देवी
(d) नीरू यादव
Answer: A